Trade Kya Hai In Hindi – और ट्रेड से पैसे कैसे कमाएं

आज हम आपको बताएंगे शेयर बाजार ट्रेड के बारे में Trade Kya Hai और ट्रेड से हर दिन पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में ट्रेड यानी ट्रेडिंग करना बहुत तेजी से बढ़ रहा है ट्रेड के जरिए आप हर रोज अच्छा पैसा कमा सकते हैं ट्रेड करना एक बिजनेस की तरह है लेकिन ट्रेड करने से पहले आपको ट्रेड करने की प्रक्रिया को अच्छे से पता होना बहुत जरूरी है

अगर आप जानना चाहते हैं ट्रेड किया है और ट्रेड से पैसे कैसे कमाएं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे ट्रेड किया है और ट्रेड से पैसे कैसे कमाए चलिए शुरू करते हैं Trade Kya Hai हिंदी में

TRADE KYA HAI – ट्रेड किया है
चलिए विस्तार से जानते हैं ट्रेड की परिभाषा Trade ka hindi meaning व्यापार होता है ट्रेड किसी वस्तु को कम दाम में खरीदना और महंगे दाम में बेच देना एक टरेड कहलाता है ट्रेड एक व्यापार की तरह है ट्रेड के जरिए आप हर रोज अच्छा पैसा कमा सकते हैं

शेयर बाजार में किया जाने वाला व्यापार को भी ट्रेड कहा जाता है शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए बहुत सारी कंपनी मिलती है ट्रेड करने के लिए आपको अपनी मनपसंद कंपनी के शेयर्स को कम दाम में खरीदना है और उच्च दाम होने शेयर्स को बीचना होता है इस प्रक्रिया को ट्रेड कहा जाता है

शेयर बाजार में ट्रेड बहुत प्रकार के होते हैं ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है उसके बारे में जानकारी यहां से हासिल करें

Trading Se Kitna Paisa Kamaya Ja Sakta Hai                अब जानते हैं शेयर बाजार में ट्रेड करके आप हर रोज कितना पैसा कमाना सकते हैं यह निर्भर करता है आप कितनी पैसा शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं

उदाहरण है जैसे कि आप ने किसी कंपनी के दस शेयर्स को खरीदा एक शेयर की कीम 8 रूपए है यानी दस शेयर की Total कीमत 80 रूपए है, खरीदें हुए शेयर की कीमत कुछ समय बाद बढ़ कर 10 रूपए हो जाती है

यानी एक शेयर की कीमत 8 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए हो जाती है इस प्रकार आपको 2 रुपए का फायदा हुआ और आपके पास Total 10 शेयर है इस तरह आपके दस शेयर की कीमत 80 से बढ़कर 100 रुपए हो चुकी है यहां पर आपको सीधे 20 रुपए का मुनाफा हो चुका है

अब अगर आप चाहें तो बढ़ी हुई कीमत पर शेयर्स को बेच कर 20 रुपए का फयादा कमा सकते हैं, इसी तरह अगर आप कम कीमत पर ज्यादा शेयर को खरीदे गए तो आपको फायदा भी उसी प्रकार ज्यादा होगा

लेकिन ध्यान रहे शेयर बाजार में ट्रेड के दौरान पैसों का नुकसान होने का भी चांस होता है, ट्रेड से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को ट्रेडिंग करने की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है

ट्रेड करने की प्रक्रिया को सीखने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ट्रेडिंग किताबें मिल जाएंगे जिन्हें पढ़ कर आप ट्रेड करना सीख सकते हैं इसके अलावा आप You Tube और Google की मदद से भी आप ट्रेड करना सीख सकते हैं और अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोल कर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं

Trading Account Kaise Kahate Hain
चलिए अब जान लेते हैं ट्रेडिंग अकाउंट किया होता है और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है जिससे डीमेट अकाउंट भी कहा जाता है बगेर डीमेट अकाउंट के आप ट्रेडिंग करना शुरू नहीं कर सकते हैं

ट्रेडिंग अकाउंट किया होता तो ट्रेडिंग अकाउंट बिल्कुल आप के बैंक अकाउंट की तरह होता है जिस तरह आपके सभी पैसों के लेन देन की जानकारी आपके बैंक अकाउंट में जमा होती है उसी प्रकार ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रेड और शेयर को खरीदने और बेचने की जानकारी save होती है

ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें
ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें और कहां पर खोलें जिस तरह आप बैंक में खाता खोलने से पहले अच्छे तरह से Resarch करते हैं कोन से बैंक में खाता खोलना सही है किस बैंक के चार्जिस कम है ठीक उसी प्रकार आपको ट्रेडिंग अकाउंट खोलते समय अच्छे से Resarch करना बहुत जरूरी है

भारत में आपको ऐसी बहुत सारी ट्रेडिंग कंपनी मिल जाएंगी जहां पर आप घर बैठे ट्रेडिंग अकाउंट (डीमेट अकाउंट) खोल सकते हैं लेकिन खाता खोलने से पहले उनके चार्जिस को सही तरीके से जान लेना बहुत जरूरी है

अगर आपको नहीं पता है trading ke liye best app कोन सी है तो जहां पर हमने कूछ अच्छे ट्रेडिंग अप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी हुई है जहां पर आप अपना डीमेट अकाउंट (ट्रेडिंग अकाउंट) open करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है

भारत की सबसे अच्छी सर्विस देने वाले ब्रोकरेज कंपनी के बारे में यहां पर हमने कुछ top ब्रोकरेज कंपनी के बारे में जानकारी दी हुई है जैसे कि  Zerodha Brokerage app यह अप्लीकेशन भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले अप्लीकेशन है
2. Upstox brokerage app
3. Angel one Brokerage app
4. 5Paisa Brokerage app
5. Groww Brokerage app
6. Motilal Oswal Brokerage app
यह सभी अप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ अप्लीकेशन है सभी अप्लीकेशन भारत सरकार और SEBI, NSDL द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रोकरेज अप्लीकेशन है

अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करके हर रोज अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ही आप अपना Demat Account Open करें और ट्रेडिंग करना शुरू करें

share bazar king
अगर बात की जाए आज तक सबसे ज्यादा शेयर बाजार से पैसे कमाने वाला व्यक्ति कोन है तो सबसे पहले नंबर पर Warren Buffett और दूसरा नंबर पर भारत के Rakesh Jhunjhunwala है

Rate this post