आज हम आपको बताएंगे Upstox demat account open प्रोसेस किया है जानेंगे हिंदी में
आज के समय में ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है अगर आप Upstox के जरिए घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं
लेकिन आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे किस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे अप स्टॉक्स में अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं
अप स्टॉक्स डीमेट अकाउंट प्रोसेस किया है जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें
Upstox Open Demat Account । open demat account in upstox
चलिए अब जानते Upstox Open Demat Account प्रोसेस किया है अप स्टॉक्स में demat account open करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी documents होने बहुत जरूरी है जैसे कि 1. Pan card 2. Aadhar card 3. Bank account no 4. Email ID 5. Mobile number
सबसे पहले आप Upstox App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको Upstox App को open करना है Open करने के बाद create a new account पर क्लिक करना है
Step 1. सबसे पहले आपको अपना ईमेल अड्रेस इंटर करना है उसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और send OTP की ऑप्शन पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Upstox की तरफ से एक 6 अंकों का OTP कोड भेजा जाएगा जिससे आपको इंटर करना है और sign up पर क्लिक करना है
Step 2. Next पेज पर आपको continue की ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 3. Next पेज पर आपको आपना Pan card और नीचे Date of birth को इंटर करना है और Next पर क्लिक करना है
Step 4 . Next पेज पर आपसे पूछा जाएगा आप male है या फिर female आप जो भी है उस पर क्लिक करना है
उसके बाद married है या unmarried आपसे पूछा जाएगा आप जो भी है उस पर क्लिक करना है
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा आपकी सलाना इंनकम कितनी है जो भी है उससे इंटर करें
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा आपको trading करने का कितना समय का experience है अगर नहीं है तो no पर क्लिक करना है
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा आप राजनीति में किसी तरह का तालुकात रखते हैं या नहीं अगर नहीं रखते तो no पर क्लिक करना है
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा what is your occupation मतलब की आप किया काम करते हैं आप जो भी करते हैं उससे सलेक्ट करें
उसके बाद आप से पुछा जाएगा is your country of tax residency india आपको yes पर क्लिक करना है और blue टिक को allow करना है और next पर क्लिक करना है
Step 5. Next पेज open होगा जहां पर आपको लिखा हुआ मिलेगा congratulation इससे आप पढ़ें और Yes I want a free stock पर क्लिक करें
Step 6. यहां पर आपको please confirm the below details लिखा हुआ दिखाई देगा और नीचे बॉक्स में आपके Pan card में लिखा हुआ आपका एड्रेस दिखाई देगा अगर एड्रेस बिल्कुल सही है तो Yes की ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर एड्रेस में किसी प्रकार की ग़लती है तों no पर क्लिक करना है
Step 7. यहां पर आपको Digital signature is required लिखा हुआ मिलेगा और नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा जहा पर आपको अपना सिग्नेचर करना है और next पर क्लिक करना है
Step 8. इस पेज पर आपको up next we’ll ask for camera Access for your application लिखा हुआ मिलेगा और नीचे एक बॉक्स मिलेगा जहां पर आपको किल्क करना है किल्क करने के बाद उस बॉक्स में blue रंग में good का निशान बना हुआ दिख जाएंगे
इसके बाद आपको camer की ऑप्शन को allow करना है इसके बाद आपको अपनी एक फोटो कैप्चर करनी है और accept पर क्लिक करना है और next पर क्लिक करना है
Step 9. Enter your bank details का पेज open होगा सबसे पहले आपको आपना Bank account holder name इंटर करना है उसके बाद Bank का IFSC code इंटर करना है
इसके बाद आपके Bank account no इंटर करना है और आपका Bank account no current, saving जो भी है उससे सलेक्ट करना है और next पर क्लिक करना है
Step 10. Next पेज पर आपको Verify your email address लिखा हुआ दिखाई देगा यहां पर आपको अपना ईमेल अड्रेस इंटर करना और send OTP पर क्लिक करना है इसके बाद आपके Gmail पर एक 6 अंकों का OTP कोड आएगा जिससे आप इंटर करना है और next पर क्लिक करना है
Step 11. इस पेज पर Limited time account opening offer लिखा हुआ मिलेगा आपको sign up 99रु पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे आपसे पूछा जाएगा किया आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है
अगर लिंक है तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो no पर क्लिक करें आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है इससे आपको अकाउंट opening में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी उसके बाद next पर क्लिक करना है
अब आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा यहां पर आपको Demat account opening charge देना होता है जो लगभग 116 रुपए होता है उससे पहले आपको आपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल अड्रेस इंटर करना होता दोनों भी कर सकते हैं और proceed पर क्लिक करना है
Next पेज open होगा यहा पर आपको Payment करने के लिए UPI, Google pay, net banking, Phone Pay Card की ऑप्शन दी जाएगी आपको जो सही लगे उस के जरिए आप Payment कर सकते हैं । इसके बाद दुसरा पेज open होगा यहां पर आपको Next पर क्लिक करना है
Step 12. इस पेज पर आपसे पूछा जाएगा आप कहा कहा पर निवेश करना चाहते हैं आगर आप future, currency commodity, mutual fund, digital gold, IPO में निवेश करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें इस सर्विस को आप बाद में बदल सकते हैं और next पर क्लिक करना है
Step 13.इस पेज पर आपको E sign your application की ऑप्शन मिलेगी यहां पर आपको Aadhar OTP की ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद next पेज open होगा यहां पर आपको e sign now’ पर क्लिक करना है आगले पेज पर आपको term of service पर blue टिक allow करना है और Submit पर क्लिक करना है
Step 14 . अब आप NSDL की वेबसाइट पर विजिट कर चुके हैं यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना है और send OTP पर क्लिक करना है और verify OTP पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने click here to download your Signed document and proceed लिखा हुआ मिलेगा
इस पर क्लिक करें और इससे डाउनलोड करें यह एक Digital PDF file है इससे आप अपने मोबाइल फोन में संभाल कर रखें यह एक तरह से Demat account opening की कंपलीट फाइल है इसके बाद Back पर क्लिक करें
Step 15. Aplication status इस पेज पर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है यहां पर आपको बताया गया है आपकी फाइल को accept कर लिया गया है Upstox की टीम आपके सभी documents को सही से चैक करेंगी इस प्रोसेस के लिए लगभग तीन दिन का समय लगता है
उसके बाद आपको ईमेल के जरिए आपका User ID और password send कर दिया जाएगा लेकिन अगर किसी documents में कुछ गलती है तो आपको Upstox की टीम फ़ोन के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा
upstox में login kaise kare
upstox की तरफ से अगर आपको ईमेल के जरिए आपका User ID और password मिल चुका है अब आपको Upstox App को open करना है
Upstox के पहले पेज पर आपको User ID और password भरने की ऑप्शन मिलेगी ईमेल के जरिए मिला हुआ User ID और password को इंटर करें और Sign in पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Change Password करने के लिए कहा जाता है इसलिए Change पर क्लिक करें next पेज open होगा यहां पर सबसे पहले आप old password को इंटर करना है
इसके बाद आप अपने तरफ़ से जो भी new password रखना चाहते हैं उससे इंटर करें और submit पर क्लिक करें
अब आप upstox में इंटर कर चुके हैं यहां पर आपको watchlist की ऑप्शन दिख जाएंगे ऊपर आपको सर्च बार की ऑप्शन मिलेगी यहा से आप सर्च कर अपनी मनपसंद कंपनी को watchlist में एड कर सकते हैं
upstox से आप NEFT और Sensex की बड़ी कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं
FAQ
upstox account opening charges ?
upstox account opening के दौरान आपसे 116 रुपए चार्ज करता है जिससे आपको online पे करना होता है
Upstox company Details in Hindi
आज आपने किया सीखा
आज ने इस लेख में सीखा Upstox demat account open प्रोसेस किया है और upstox में login kaise kare
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को शेयर जरूर शेयर करें ! धन्यवाद !