Upstox Details in Hindi

अप स्टॉक्स भारत में बहुत तेजी से वायरल होने वाला अप्लीकेशन है भारत में इस अप्लीकेशन के तीस लाख से भी अधिक यूजर्स हैं अगर आप भी अप स्टॉक्स ऐप का प्रयोग करना चाहते हैं

लेकिन अप स्टॉक्स अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले आप अप स्टॉक्स ऐप के बारे में अहम जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें

इस लेख में हम आपको  Upstox की पूरी  Details बताएंगे  Hindi में जैसे कि :- upstox ka malik kaun hai, upstox kaha ki company hai, upstox headquarters कहा पर है इसके अलावा जानेंगे  कुछ और अहम जानकारी चलिए शुरू करते हैं

Upstox Details in Hindi
Upstox Details in Hindi अप स्टॉक्स भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टोक ब्रोकरेज अप्लीकेशन (कंपनी) है अप स्टॉक्स का प्रयोग कर आप बहुत आसानी से Stocks market, Mutual Funds, IPOs, और F&Os में निवेश कर सकते हैं

अप स्टॉक्स के जरिए आप बहुत आसानी से घर बैठे डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं और ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते है अप स्टॉक्स में आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने की भी ऑप्शन मिलती है

यानी आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे बहुत आसानी से इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरूआत कर सकते हैं और हर दिन पैसे कमा सकते हैं

अप स्टॉक्स अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से पांच मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है इस अप्लीकेशन को 4.4 की स्टार रेटिंग लोगों द्वारा दी गई है

FAQ
upstox ka malik kaun hai ?
Upstox company के मालिक Ravi Kumar जी है

upstox kaha ki company hai
Upstox एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2009 में रवि कुमार और रघु कुमार ने मिलकर की थी

upstox headquarters
Upstox का हेडक्वार्टर भारत के मुम्बई शहर में स्थित है जिस एड्रेस 30th Floor, Sunshine tower, Mumbai  हैं

upstox account opening charges ?
upstox account opening के दौरान आपसे 116 रुपए चार्ज करता है जिससे आपको online पे करना होता है

upstox customer care
+91-22-6130-9999

upstox email id
Upstox ईमेल अड्रेस support@upstox.com

upstox sebi registration number
INZ000185137

upstox safe or not in hindi
Upstox App पूरी तरह से लीगल है  Upstox  भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और sebi में रजिस्टर्ड कंपनी है जिस वजह से आपके साथ किसी प्रकार का धोखाधड़ी होने की संभावना बिल्कुल नहीं है अगर आप शेयर बाजार में निवेश  करना चाहते हैं तो आप Upstox का इस्तेमाल कर सकते हैं

आज आपने किया सीखा
आज का हमारा लेख  Upstox Details in Hindi  के बारे में था इस लेख में हमने आपको अप स्टॉक्स के बारे में अहम जानकारी शेयर की

आपको हमारे द्वारा मिली जानकारी कैसी लगी हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी लेख को पूरा पढ़ें के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

Rate this post