Rubik Trade Real Or Fake In Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे rubik trade ऐप के बारे में rubik trade अस्ली है या फिर नक़ली अप्लीकेशन है

जैसे कि आप सभी को बहुत अच्छे तरह से पता है आज के समय में शेयर बाजार बाजार से पसा कमाने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है

गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसी बहुत सारी अप्लीकेशन मिल जाएंगी जिन्हें आप फोन में डाउनलोड करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

इसी तरह rubik trade application भी एक ट्रेडिंग अप्लीकेशन है जिससे आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा इस अप्लीकेशन में ट्रेडिंग करने के लिए कोई भी डीमेट अकाउंट भी खोलने की बिल्कुल भी जरूरत नही है

rubik trade अप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए आपको सिर्फ इस अप्लीकेशन में login करना है और आप ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं

लेकिन ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल उठता है किया सभी ट्रेडिंग अप्लीकेशन असली अप्लीकेशन होते और किया  रूबिक ट्रेड असली अप्लीकेशन  है या फिर नक़ली अप्लीकेशन है

अगर आप भी जानना चाहते हैं rubik trade real or fake के बारे में तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे rubik trade असली है या फिर नक़ली अप्लीकेशन है सही जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं rubik trade real or fake हिंदी में

Rubik Trade Real Or Fake In Hindi l Rubik Trade Real Or Fake
rubik trade इस अप्लीकेशन को सितंबर साल 2020 में रिलीज किया गया गूगल प्ले स्टोर पर इस अप्लीकेशन 4.4 की स्टार रेटिंग मिली हुई है और इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है

इस अप्लीकेशन में आप बहुत कम पैसों से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं इसके अलावा ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको 10 हजार रुपए तक का डेमो बैलेंस भी मिलता है जिसका प्रयोग करके आप ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं और रियल ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं

चलिए अब जानते हैं इस अप्लीकेशन के रियल और फेंक के बारे में Rubik trade legal in india भारत सरकार द्वारा कहा गया है अगर आपको शेयर बाजार में ट्रेडिंग करनी यानी शेयर बाजार से अगर आपको पैसा कमाना है

तो सबसे पहले आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है और साथ ही एक RBI और SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन का होना बहुत जरूरी है तभी आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं

लेकिन रूबिक ट्रेड में आपको ट्रेडिंग करने के लिए किसी भी तरह का डीमेट अकाउंट की option देखने को बिल्कुल भी नहीं मिलती है और इसके अलावा rubik trade किसी भी सरकारी संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन नहीं है

इसी लिए इस अप्लीकेशन का प्रयोग करना पूरी तरह से बिल्कुल भी सेफ नहीं है अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं और जानना चाहते असली अप्लीकेशन के बारे में तो यह पर हमने कुछ रियल अप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी हुई है जैसे कि 1. Groww app
2. Zerodha
3. Upstox
4. Angel one

Rate this post