आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे गुरु ट्रेड 7 रियल ओर फेक के बारे में
Guru Trade 7 एक फॉरेक्स ट्रेडिंग अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन के जरिए आप डॉलर और करंसी मैं ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं गुरु ट्रेड 7 अप्लीकेशन आज के समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय अप्लीकेशन है इसके जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं
यह अप्लीकेशन खास उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग फॉरेक्स बाजार में ट्रेडिंग करना चाहते हैं
लेकिन इस प्रकार के ट्रेडिंग अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले आपको इस अप्लीकेशन के Real Or Fake के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है
अगर आप इस अप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहते हैं और गुरु ट्रेड 7 असली और नकली के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है सही जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं गुरु ट्रेड 7 नकली या असली
Guru Trade 7 Real or Fake In Hindi
गुरु ट्रेड 7 इस अप्लीकेशन को साल 2020 में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया अभी तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस अप्लीकेशन को 3.7 की स्टार रेटिंग दी गई है
गुरु ट्रेड 7 में आपको ट्रेडिंग करने के लिए किसी भी प्रकार के डीमेट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है आप इस अप्लीकेशन को गूगल, फेसबुक आईडी के जरिए बहुत ही आसानी से लॉगिन कर सकते हैं और ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं
इसके अलावा आप गुरु ट्रेड 7 अप्लीकेशन में आप 20 रुपए से ट्रेड करना शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं
चलिए अब जानते हैं गुरु ट्रेड 7 का प्रयोग करना कितना सेफ है और किया गुरु ट्रेड 7 असली अप्लीकेशन या फिर नक़ली अप्लीकेशन है दरअसल गुरु ट्रेड 7 एक फॉरेक्स ट्रेडिंग अप्लीकेशन है
जो लोग फॉरेक्स में ट्रेडिंग करना चाहते हैं उनके लिए इस प्रकार के अप्लीकेशन को बनाया जाता है लेकिन अगर बात की जाए अस्ली और नक़ली की तो भारत में गुरु ट्रेड 7 ट्रेडिंग अप्लीकेशन बिल्कुल भी मानता प्राप्त अप्लीकेशन नहीं है
भारत में इस प्रकार के फॉरेक्स ट्रेडिंग अप्लीकेशन को बैन किया गया है
यह भी पढ़ें
अगर आप ट्रेड के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अस्ली ट्रेडिंग ब्रोकरेज अप्लीकेशन और डीमेट अकाउंट का होना बहुत जरूरी है
नीचे हमने कुछ भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग अप्लीकेशन के लिंक दिए हुए हैं आप किलिक करके जानकारी हासिल कर सकते है और अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है
इसके अलावा हम आपको बता दें ट्रेडिंग से पैसे कमाना एक दिन का खेल नहीं है ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है चाहिए तभी आप ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं
अगर आप नए ट्रेडर है और आप रातों रात ट्रेडिंग से अमीर होना चाहते हैं तो ऐसा होना बहुत मुश्किल है ट्रेडिंग से बहुत पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ट्रेडिंग करने की सही जानकारी होनी चाहिए
रियल ट्रेडिंग एप
भारत की सबसे अच्छी सर्विस देने वाले ब्रोकरेज कंपनी के बारे में यहां पर हमने कुछ top ब्रोकरेज कंपनी के बारे में जानकारी दी हुई है जैसे कि Zerodha Brokerage app यह अप्लीकेशन भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले अप्लीकेशन है
2. Upstox brokerage app
3. Angel one Brokerage app
4. 5Paisa Brokerage app
5. Groww Brokerage app
6. Motilal Oswal Brokerage app
यह सभी अप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ अप्लीकेशन है सभी अप्लीकेशन भारत सरकार और SEBI, NSDL द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रोकरेज अप्लीकेशन है