Bharat Trade App Kya Hai

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Bharat Trade App के बारे में Bharat Trade app kya hai और Bharat Trade app से पैसे कैसे कमाएं

जैसे कि आप सभी को बहुत अच्छे तरह से पता है आज के समय में ट्रेडिंग अप्लीकेशन या फिर लोन अप्लीकेशन का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है, अगर बात की जाए ट्रेडिंग अप्लीकेशन के बारे में तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको अलग अलग नाम से बहुत सारी ट्रेडिंग अप्लीकेशन मिल जाएंगी

जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके प्रयोग करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसी प्रकार भारत ट्रेड भी एक ट्रेडिंग अप्लीकेशन है

इस अप्लीकेशन को 26 म ई साल 2023 में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया वर्तमान में इस अप्लीकेशन को दस हजार से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की स्टार रेटिंग मिली हुई है

अगर आप भी भारत ट्रेड एप का प्रयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे भारत ट्रेड के बारे में कुछ अहम जानकारी जो शायद आपने अभी तक कहीं और नहीं पढ़ी होगी जैसे कि

Bharat Trade एप किया है,Bharat Trade एप का प्रयोग कैसे करें ,Bharat Trade एप से पैसे कैसे कमाएं और Bharat Trade एप अस्ली है या फिर नक़ली अप्लीकेशन है

भारत ट्रेड एप के बारे में सही जानकारी पाने के लिए आप हमारे इसी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं Bharat Trade app kya hai in Hindi में

Bharat Trade app kya hai l Bharat Trade app kya hai in Hindi
Bharat Trade app एक फोरेक्स ट्रेडिंग अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से currency euro / dollar, pound में ट्रेड करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

Bharat Trade app में आप 24/7 ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

Bharat Trade app use कैसे करें
Bharat Trade app का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Bharat Trade app को डाउनलोड करना है और Bharat Trade app में login करना है

Login करने के बाद आप इस अप्लीकेशन को प्रयोग करना शुरू कर सकते हैं Bharat Trade app में आपको दो तरह का अकाउंट मिलता है एक रियल अकाउंट और दूसरा डेमो अकाउंट अगर आप पहली बार ट्रेडिंग करने वाले हैं तो आपको सबसे पहले ट्रेडिंग करने के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है

ट्रेडिंग सीखने के लिए Bharat Trade app में आपको डेमो अकाउंट मिलता है इस डेमो अकाउंट का प्रयोग करके आप ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया को अच्छे तरह से सीख सकते हैं, Bharat Trade app में आपको ट्रेडिंग करने के लिए मिलता है दस हजार रुपए का डेमो बैलेंस

ट्रेडिंग सीखने के बाद आप रियल अकाउंट का प्रयोग कर सकते है और रियल ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं रियल ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको इस अप्लीकेशन के रियल अकाउंट में पैसे डिपोजिट करने होंगे उसके बाद आप रियल ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं

Bharat Trade app में ट्रेडिंग कैसे करें
Bharat Trade app में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको इस अप्लीकेशन के होमपेज पर मिलता है एक candle Graf यह ग्राफ हर समय इस अप्लीकेशन में इंडेक्स हुईं कंपनी के उतार चढ़ाव को दर्शाता है

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको इस candle Graf को समझना बहुत जरूरी है, शेयर को खरीदने और बेचने के लिए आपको यहां पर दो बटन मिलते हैं Put और call अगर आप को लगता है ग्राफ डाउन जाने वाला है तो आपको Put बटन पर क्लिक करें डाउन साइड में ट्रेड लेनी है

इसी प्रकार अगर आप लगता है ग्राफ ऊपर की ओर जाएंगा उस समय आपको Call बटन पर क्लिक करना है, ट्रेड लेने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना है ट्रेड का समय खत्म होने के बाद अगर आप ट्रेड जीत जाते हैं तो आपने जितने रूपए की ट्रेड ली हुई थी यह डबल हो जाएंगी

लेकिन अगर आप ट्रेड हार जाते हैं तो आप ने जितने रूपए ट्रेड पर लगाए हुए थे वह आपके अकाउंट से माइन्स हो जाएंगे, इस खेल में जीतना और हारना एक समान है इसीलिए इस खेल को शुरू करने से पहले आपको इस खेल के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है

Bharat Trade Real Or Fake In Hindi
चलिए अब जानते हैं Bharat Trade Real Or Fake के बारे में अगर बात की जाए इस अप्लीकेशन के रियल और फेंक की तो जब हमने इस अप्लीकेशन के बारे में अच्छे तरह से जांच की तो हमने पाया Bharat Trade एप ना तो RBI Registered अप्लीकेशन है

और ना ही इस अप्लीकेशन को किसी सरकारी संस्था द्वारा संचालित किया गया है यानी इस अप्लीकेशन का प्रयोग करना एक जोखिम भरा कार्य है

इसके बावजूद अगर आप Bharat Trade एप का प्रयोग करते हैं तो आप अपनी जिम्मेदारी पर कर सकते हैं हम आपको इस अप्लीकेशन को प्रयोग करने के लिए बिल्कुल भी सलाह नहीं देते है

5/5 - (1 vote)