Branch Loan App Kya Hai

आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे branch loan app के बारे में branch loan app kya hai और branch loan app से लोन कैसे पाएं

आज के समय में लोन लेना बहुत ही आसान हो चुका है गूगल प्ले स्टोर पर आपको लोन देने वाली बहुत सारी अप्लीकेशन मिल जाएंगी जिनका प्रयोग करके आप कुछ ही मिनटों में लोन हासिल कर सकते हैं

इसी तरह branch loan अप्लीकेशन भी एक लोन अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन हासिल कर सकते हैं

लेकिन इंटरनेट पर सभी लोन अप्लीकेशन से लोन लेना बिल्कुल भी सेफ नहीं है कुछ ऐसे भी अप्लीकेशन है जो लोन देने के नाम पर आपको बर्बाद भी कर सकते हैं इसलिए लोन अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले आपको उस लोन अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है

अगर आप branch loan app के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे branch loan एप के बारे में branch loan एप किया, branch loan एप से लोन कैसे पाएं, branch loan कितना लोन देता है और किया branch loan अस्ली लोन अप्लीकेशन है या नक़ली अप्लीकेशन है

ब्रांच लोन ऐप के बारे में सही जानकारी पाने के लिए चलिए शुरू करते हैं branch loan app review in hindi

Branch Loan App Kya Hai l branch loan app kaisa hai
विस्तार ब्रांच लोन ऐप क्या है branch loan app एक पर्सनल लोन और इन्वेस्टमेंट अप्लीकेशन है यानी आप इस एप के जरिए लोन लेने के साथ साथ इंवेस्टमेंट करना भी शुरू करते हैं इस अप्लीकेशन branch international Financial service द्वारा संचालित किया गया है ब्रांच एप के जरिए आप ₹750 से लेकर ₹50,000 तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं

ब्रांच लोन एप के माध्यम से आप अपना पैसा निवेश भी कर सकते हैं और प्रति वर्ष 12% तक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं उपयोगकर्ता 10 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं

Branch loan app को 19 मार्च साल 2015 में रिलीज किया गया है वर्तमान में इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की स्टार रेटिंग मिली हुई है

Branch loan app के जरिए आप Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans
– Shopping Loans
– Home Renovation Loans
– Consumer Durable Loans (home appliances)
– Education Loans
– Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)
– Travel Loans
– Wedding/Marriage Loans
– Student Loans हासिल कर सकते हैं

branch loan app se loan kaise le
चलिए अब जानते हैं ब्रांच एप से लोन कैसे पाएं, ब्रांच एप से लोन पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ब्रांच एप को डाउनलोड करना है और ब्रांच एप में रजिस्ट्रेशन करना है
branch loan app login करना बहुत ही आसान है लॉगइन करने के लिए आप fecebook या फिर आप अपने मोबाइल नंबर से branch loan app login कर सकते हैं उसके बाद आपको Profile पर क्लिक करना है और आपको प्रोफाइल पेज़ को सही तरीके से कम्पली करना है

प्रोफाइल fullfill करने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं branch loan limit ब्रांच एप के जरिए आप ₹750 से लेकर ₹50,000 तक का पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन हासिल कर सकते हैं, ब्रांच एप लोन राशि को सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता है

branch loan interest rates
चलिए अब जानते हैं ब्रांच एप के interest rates और processing fees के बारे में सबसे पहले जानते हैं interest rates यानी ब्रांच एप आपसे कितना ब्याज चार्ज करता है मान लीजिए अगर आपको ब्रांच लोन एप ₹1500 का लोन offer करता है

Branch Loan एप से मिला हुआ ₹1500 का लोन वापस चुकाने के लिए आपको 30 दिन का समय मिलता है

चलिए अब जानते हैं लोन वापस चुकाते समय कोन कोन से चार्जिस लगते हैं ,लोन के सभी चार्जिस के बारे में जानते हैं
1.लोन प्रोसेसिंग फीस ₹129
2.लोन GST फीस ₹45
3.लोन interest rates ₹45
4.Monthly interest rates कम से कम 2.9 और ज्यादा से ज्यादा 35% interest rates आपको लग सकता है यह सभी चार्जिस आपको लोन Repayment करते समय लगते हैं

Branch Loan Repayment Schedule
अगर आपने ब्रांच एप से लोन लिया है तो लोन को वापस चुकाना की एक फिक्स समय होता है,ब्रांच एप Branch Loan Repayment Time महीने की 29 तरीके होती है अगर आप इस तारीख को लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपको लेट फीस के साथ साथ और भी कुछ चार्जिस देने पढ सकते हैं

Branch loan repayment account number
चलिए अब जानते हैं लोन को repayment कैसे करें यानी लोन repayment करने के लिए आपको कोन कोन से option मिलते हैं, ब्रांच एप में लोन रीपेमेंट करने के लिए Google pay , Paytm, Phone Pay, UPI, Amazon pay, net banking और Card की option मिलती है

Rate this post