Cool Trade App Review – 2023 में कूल ट्रेड से हर दिन ₹1000 कैसे कमाएं

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Cool Trade App Kya Hai और कैसे आप इस अप्लीकेशन से हर दिन ₹1000 कमा सकते हैं

आज के समय में Cool Trade application का प्रयोग कर लोग हर दिन online पैसा कमा रहे हैं लेकिन किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने से पहले आपको उस अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है

इसी प्रकार आगर आप भी cool Trade App का प्रयोग कर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक बार आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे cool Trade एप के बारे में हर प्रकार की सही जानकारी

जैसे कि कुल ट्रेड क्या है, cool Trade एप से पैसे कैसे कमाएं और किया cool Trade एप का प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है

हम किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का रिव्यू उस प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने के बाद ही आप के साथ शेयर करते हैं इसी तरह Cool Trade App का प्रयोग करने के बाद मिली जानकारी आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं cool trade reviews हिंदी में

Cool Trade App Review – Cool Trade App Kya Hai

कूल ट्रेड ऐप एक बाइनरी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको online ट्रेडिंग कर हर रोज पैसा कमाने का option मिलता है यदि आप भी घर बैठे हर रोज हजारों रुपए कमाना चाहते हैं तो cool Trade App पैसे कमाने का बहुत अच्छा विकल्प है

इस अप्लीकेशन के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप Cool Trade App Download करें और  Login करें इस अप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए बहुत ही आसानी से लॉगइन कर सकते हैं और ट्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

Cool Trade App se paise Kaise kamae

अब ‌जानते है Cool trade kaise khelte hain यानी कैसे आप कूल ट्रेड एप से हर दिन ₹ 1000 या फिर इससे अधिक पैसे कमा सकते हैं जैसे कि आप सभी को पता है Cool Trade App एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है यहां पर आप लगभग सात अलग अलग विदेशी करंसी में ट्रेड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आप आपने मोबाइल फोन में कूल ट्रेड एप को डाउनलोड करें और Login करें उसके बाद आप कूल ट्रेड एप के रियल अकाउंट में कुछ पैसे डिपॉजिट करे

उसके बाद आपके मोबाइल फोन में कूल ट्रेड एप का ग्राफ पेज़ open होगा यह ग्राफ हर समय चलता रहता है

आपको ट्रेड लेते समय इस चलते हुए ग्राफ को analyse करना है यानी आपको देखना है ग्राफ किस दिशा में जाने वाला है अगर आपको लगता है ग्राफ UP जाने वाला है तो आप को Up की ट्रेड लेनी है

UP की ट्रेड लेने के लिए हरे रंग के Up बटन पर क्लिक करें किल्क करने के बाद ट्रेड खत्म होने तक का इंतजार करें ट्रेड का समय एक मिनट तक का होता है एक मिनट पूरा होने पर आपको रिजल्ट मिल जाएंगा

ठीक इसी प्रकार आपको Down की ट्रेड लेनी है कूल ट्रेड एप में आप UP और Down दोनों साइड से ट्रेड कर सकते हैं अगर आप ट्रेड जीत गए तो आपके द्वारा ट्रेड पर लगाए गए पैसे डबल हो जाएंगे लेकिन अगर आप ट्रेड हार जाएंगे तो आपके  Real account से पैसे कट जाएंगे

ट्रेड लेने से पहले आप कितने रुपए की ट्रेड लेना चाहते वह अपने बजट के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं कूल ट्रेड एप में आप कम से कम 20 रूपए से ट्रेड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं कूल ट्रेड एप से जीते हुए पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

Cool Trade  demo account

Cool Trade अप्लीकेशन में आपको ट्रेडिंग करने के लिए दो प्रकार का अकाउंट मिलता है एक demo account दूसरा Real account

Demo account का प्रयोग ट्रेडिंग सीखने के लिए किया जाता है अगर आप को ट्रेडिंग करने की सही जानकारी नहीं है आप डेमो अकाउंट का प्रयोग कर ट्रेडिंग की प्रक्रिया सीख सकते हैं

इस डेमो अकाउंट में आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए मिलता है दस हजार रुपए का डेमो बैलेंस बिल्कुल फ्री में अच्छे तरीके से ट्रेडिंग सीखने के बाद आप रियल अकाउंट का प्रयोग करें रियल अकाउंट का प्रयोग करने से पहले आपको सबसे पहले रियल अकाउंट में कम से कम 100 रूपए डिपॉजिट करने होंगे

एक सो रूपए डिपॉजिट करने के बाद आप रियल ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

cool trade app minimum withdrawal

कूल ट्रेड एप में minimum withdrawal 300 रुपए है

cool trade app minimum deposit

कूल ट्रेड अप्लीकेशन में आप कम से कम ₹100 डिपॉजिट कर ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

Cool Trade app customer support number

अगर आप को कूल ट्रेड एप के प्रयोग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप दिए गए WhatsApp number पर कस्टमर सपोर्ट की मदद ले सकते हैं +918197739929 या फिर ईमेल के जरिए Contact कर सकते हैं:

Cool Trade App Real or Fake
चलिए अब जानते हैं Cool Trade App Real or Fake के बारे में किया हमें इस अप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहिए किया कूल ट्रेड एप का प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है

अगर बात की जाए कूल ट्रेड एप की Real or fake के बारे में तो इस अप्लीकेशन को पूरी तरह से सेफ मानना बहुत ही मुश्किल है कूल ट्रेड एप ना तो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और ना ही SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन का प्रयोग आप अपने रिक्स पर कर सकते हैं

आज आपने किया सीखा आज हमने आपको इस लेख में बताया  Cool Trade App Kya Hai और कैसे आप इस अप्लीकेशन का प्रयोग कर पैसे कमा सकते हैं

साथ ही हमने आपको बताया cool trade app is real or fake के बारे में हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस अहम जानकारी को शेयर जरुर करे पोस्ट को पूरा पढ़ें के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

इसी के संबंधित आर्टिकल:- भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप जिनकी मदद से लोग लाखों रुपए कमाते है

4.4/5 - (10 votes)