Dhan App Kya Hai – धन ऐप से कैसे हर दिन पैसे कैसे कमाए

आज हम इस लेख में आपको बताएंगे धन एप के बारे में Dhan App Kya Hai और dhan app se paise kaise kamaye

जैसे कि आप सभी को पता है हम आए दिन ट्रेडिंग ऐप की जानकारी आप सभी के साथ शेयर करते रहते हैं इसी तरह आज हम इस लेख में dhan stock app review देने वाले हैं

आगर आप भी धन एप की सही जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको धन एप की हर प्रकार जानकारी शेयर करने वाले हैं

जैसे कि धन एप किया है, धन एप का इस्तेमाल कैसे करें, धन एप किस देश का अप्लीकेशन है और किया धन एप मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है इसके अलावा हम आपको बताएंगे धन एप की और भी कुछ अहम बातें जो आपके बहुत काम आने वाली हैं

हम उम्मीद करते हैं आप इस लेख को एक बार अंत तक पढ़ने के बाद अच्छे से जान जाएंगे धन एप किया है और धन ऐप का प्रयोग कैसे करें तो चलिए शुरू करते हैं dhan app kya Hai in Hindi

Dhan App Kya Hai l dhan app review
विस्तार से जानते हैं dhan App Kya Hai धन एप भारत की एक स्टोक ब्रोकरेज कंपनी है जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं

शेयर खरीदने और बेचने पर धन ऐप आप से कुछ परसेंट पैसे चार्ज करता है धन एप को 8 नवंबर 2021 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था

धन ऐप से पैसे कैसे कमाएं Dhan App की मदद से आप Share market, Futures, Options, equity, Commodities, Currencies, ETFs, IPOs, Currency और NSE, BSE की हर बड़ी कंपनियों में निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

इसके अलावा आप धन एप में अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं वह भी जीरो चार्ज पर साथ ही अगर आप धन ऐप के जरिए Equity, ETFs में इन्वेस्ट करते हैं या फिर IPOs के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको जीरो ब्रोकरेज चार्ज लगता है

Dhan App को फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी फिनटेक कंपनी द्वारा बनाया गया है dhan app founder & CEO भारत के रहने वाले Pravin Jadhav जी है इस पहले परवीन यादव जी पेटीएम के ex CEO रह चुके हैं

धन एप आपको देता 24/7 कस्टमर सपोर्ट dhan App customer care number  022 4890 6273

चलिए अब जानते धन एप में कोन से कोन से चार्ज लगते है अगर आप धन एप के जरिए शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो
Dhan App Charge
1.dhan demat account opening charges
बिल्कुल Free है
2.धन एप Account Maintenance Charges
बिल्कुल Free है
3.धन एप Call & Trade Charges
मात्र 50 रुपए

धन एप ब्रोकरेज चार्ज
1.धन एप Equity delivery Brokerage चार्ज
Zero चार्ज है
2.धन एप Equity intraday Brokerage चार्ज
0.03% 
3.धन एप Equity Futures Brokerage चार्ज
0.03% 
4.धन एप Equity Options Brokerage चार्ज
₹ 20 
5.धन एप Currency Futures Brokerage चार्ज
0.03% 
6.धन एप Currency Options Brokerage चार्ज
₹ 20 
7.धन एप Commodity Futures Brokerage चार्ज
0.03% 
8.धन एप Commodity Options Brokerage चार्ज
₹ 20

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो धन एप एक बहुत अच्छा ओप्शन है  इसके अलावा और भी बहुत सारी इन्टरनेट पर अप्लीकेशन मोजूद है

जिनका प्रयोग कर आप बहुत आसानी से घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

dhan refer and earn धन एप से आप बिना पैसा खर्च किए भी पैसा कमा सकते इसलिए आपको धन एप के Refer Link को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना है

आपके द्वारा शेयर किए गए Refer Link से जब भी कोई व्यक्ति धन ऐप में आपना अकाउंट क्रिएट करता है और उसका इस्तेमाल करता तो उसके बादले आपको जीवन भर के लिए 20% रेफ़रल पुरस्कार मिलता हैं, न कि केवल एक बार के लिए

Dhan App Real or fake
अब जानते हैं किया धन एप एक मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है जी हां धन ऐप भारत सरकार और SEBI संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

आप धन एप का प्रयोग पूरे भरोसे के साथ कर सकते लेकिन अगर आपके साथ शेयर बाजार में अगर किसी प्रकार का loss होता है तो उसकी जिम्मेदारी धन एप की बिल्कुल नहीं होगी

इस लिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाजार के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है

Dhan App customer care number
धन ऐप के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या फिर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप धन ऐप के लैंडलाइन नंबर पर संपर्क करें 022-43116666, 022-48906273

dhan app email id
धन ऐप ईमेल आईडी help@dhan.co.

Dhan app launch date Dhan app Release date 8 November 2021

Dhan app Founder Dhan app Founder and CEO Pravin Jadhav

Dhan App head office address
Corporate Office: 302, Western Edge l, Off Western Express Highway, Borivali East, Mumbai – 400066, Maharashtra, India.

Registered Office: 14D, Shri Krishna Chamber, 78Bentinck Street, Kolkata – 700001, West Bengal,
India CIN: U74999WB2012PTC184187

आज आपने किया सीखा
आज आपने इस लेख के माध्यम से जाना Dhan app Kya Hai हम उम्मीद करते हैं आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप हमारी इस जानकारी को शेयर जरुर करे अंत तक लेख को पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद

3/5 - (1 vote)