Quick Money App kya Hai, असली है या नक़ली पूरी जानकारी हिंदी में

आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Quick Money App के बारे में Quick money app किया है और इसका प्रयोग करने का फायदा किया है

Quick money app एक लोन अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो आप भी इस अप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

लेकिन लोन लेने से पहले आपको quick money loan app kaisa hai इसके बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे कि


‌1. Quick money app किया है
‌2. Quick money app से लोन अप्लाई कैसे करें
‌3. Quick money app कितना लोन देता है
‌4. Quick money app ब्याज कितना लेता है
‌5. Quick money app से लोन लेना कितना सेफ है
Quick money app के बारे में सही जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं Quick money app Review हिंदी में

Quick money app Kya Hai
विस्तार क्विक मनी ऐप किया है Quick money app फास्ट लोन देने वाली अप्लीकेशन है Quick money app को Luhariwala Finance & Investment PVT.LTD  द्वारा संचालित किया गया है, इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे 20,000 से लेकर 50,000 रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं

Quick money app को 7 मार्च 2023 में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया अब तक इस अप्लीकेशन को 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही इस अप्लीकेशन को 3.7 की स्टार रेटिंग भी लोगों द्वारा दी जा चुकी है

Quick Money Loan App से लोन कैसे पाएं
quick money loan app से लोन पाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में quick loan app download करें और इंस्टाल करे, लोन अप्लाई करने से पहले आपको इस अप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना है

Quick money app में आप मोबाइल नंबर के जरिए बहुत ही आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Quick money से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है जैसे
‌1. आधार कार्ड
‌2. पैन कार्ड
‌3. बैंक स्टेटमेंट
‌4. अड्रेस प्रूफ जिस पर आप का करंट अड्रेस लिखा होना चाहिए
Quick money loan eligibility लोन अप्लाई करना वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए साथ ही लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 20 साल होना चाहिए

Quick money app पर लोन अप्लाई करने का प्रोसेस पूरी तरह से online है, लोन अप्लाई करते समय Quick money app में आपसे मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छे तरह से भर देना है इस तरह आपका लोन अप्लाई प्रोसेस कंप्लीट हो जाएंगा

अगर आपके किसी भी दस्तावेज या फिर भरी हुई जानकारी में किसी प्रकार की कोई भी गलती नहीं है तो आपका लोन अप्रूव हो जाएंगा और आपको लोन मिल जाएगा

Quick money app कितना लोन देता है
चलिए अब जानते हैं क्विक मनी ऐप से आप कितना लोन अप्लाई कर सकते हैं, Quick money app के जरिए आप 20, हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन राशि हासिल कर सकते हैं

Quick Money Loan Interest Rate
चलिए अब जानते हैं अगर आप क्विक मनी ऐप से लोन अप्लाई करते हैं तो आपको कितना Interest यानी ब्याज कितना देना होगा, क्विक मनी ऐप Interest Rate की बात की जाए तो आपको 11% से 27% तक का Interest Rate देना होगा यह निर्भर करता है आपकी लोन राशि पर

Quick Money Loan Repayment Schedule
चलिए अब जानते Quick Money ऐप से लिया हुआ लोन कितने आपको कितने दिनों के अंदर वापस चुकाना है लोन को चुकाने के लिए Quick Money ऐप आपको 91 दिन से लेकर 365 दिनों का समय देता है 

Quick Money App Customer Care Number
चलिए अब जानते हैं Quick money loan app customer care helpline number के बारे में, quick money loan app आपको कस्टमर सपोर्ट के लिए किसी भी प्रकार का कस्टमर सपोर्ट नंबर नहीं प्रोवाइड करता है

Customer सपोर्ट के लिए आप ई मेल के जरिए मदद ले सकते हैं Email: QuickMoneyCS01@outlook.com

Quick Money Loan App RBI Registered
चलिए अब जान लेते हैं इस अप्लीकेशन की सबसे खास जानकारी जो आपको लोन अप्लाई करने से पहले जान लेना बहुत जरूरी है, किया Quick Money Loan App RBI द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

Quick Money Loan App RBI द्वारा बिल्कुल भी मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन नहीं है इसके अलावा ना तो इस अप्लीकेशन में आप को कस्टमर सपोर्ट के लिए किसी भी प्रकार का मोबाइल नंबर मिलता है

जिस वजह से इस अप्लीकेशन के जरिए लोन अप्लाई करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है हम आपको इस अप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए बिल्कुल भी Recommend नहीं करते है

यह भी पढ़ें
अगर आप घर बैठे online लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन का होना बहुत जरूरी है जिसका प्रयोग करके आप लोन हासिल कर सकते हैं

यहां पर हमने कुछ मान्यता प्राप्त लोन अप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी हुई है जिसका प्रयोग करके आप घर बैठे लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं

लेकिन लोन अप्लाई करने से पहले आप loan interest rate और लोन देने वाली अप्लीकेशन के सभी चार्जिस और tram and condition के बारे में जरूर पढ़ें उसके बाद ही आप लोन अप्लाई करें सबसे अच्छा लोन अप्लीकेशन कोन सा है पूरी जानकारी
Navi Loan Aplication
Money View Loan Aplication
Kreditbee Loan Aplication

Rate this post