Teji Mandi App Kya Hai और इसका प्रयोग कैसे करते हैं

आज इस पोस्ट हम आपको जानकारी देने वाले हैं Teji mandi App के बारे में Teji mandi किया है और Teji Mandi किस काम आता है

साल 2020 में रिलीज हुआ तेजी मंडी ऐप को अब तक एक मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस अप्लीकेशन को 4.1 की स्टार रेटिंग भी लोगों द्वारा दी जा चुकी है

आखिर किया है तेजी मंडी ऐप अगर आप को अभी तक नहीं पता है तेजीमंडी ऐप किया है और इस अप्लीकेशन का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप अच्छे तरह से जान जाएंगे तेजीमंडी ऐप किया है और इसका प्रयोग करने का फायदा किया है, teji mandi App के बारे में जानकारी पाने के लिए चलिए शुरू करते हैं teji mandi App review in Hindi में

Teji mandi App Kya Hai – Teji Mandi App Kya Hai In Hindi
चलिए विस्तार से जानते हैं तेजी मंडी ऐप किया Teji Mandi App एक पोर्टफोलियो (निवेश सूची) मैनेजमेंट सर्विस देने वाला अप्लीकेशन है. यानी अगर आप शेयर बाजार में नवेश करना चाहते हैं और आपको शेयर बाजार के बारे में सही जानकारी नहीं है ऐसे में आप तेजी मंडी ऐप का प्रयोग करके आप सही शेयर्स को सही कीमत पर खरीद सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

अगर आप किसी news चैनल या फिर Tips के भरोसे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं तो ऐसे में ट्रेड के दौरान पैसों का नुक़सान होने का चांस अधिक होता हैं

शेयर बाजार में होने वाले नुक़सान से आपको बचाने के लिए और शेयर खरीदने और बेचने के इस काम को आसान बनाने के लिए तेजी मंडी ऐप को रिलीज किया गया है

तेजी मंडी ऐप शेयर्स के Rebalancing की अपडेट को आप तक पहुंचाने का काम करता है तेजी मंडी एप के जरिए आप अच्छे शेयर को कम कीमत में खरीद सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

तेजी मंडी ऐप में आपको मिलता है शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए एक्सपर्ट ट्रेड की मदद जिस कारण शेयर बाजार में एक Bigner Trader भी अच्छा लाभ कमा सकता है

Teji mandi app use कैसे करें
तेजी मंडी ऐप का प्रयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से teji mandi app download करना है

लेकिन याद रखे तेजी मंडी का प्रयोग करने के लिए आपके पास  डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है जैसे कि
1. Zerodha
2. 5paisa
3. Upstox
4. Angel Broking
5. Axis Direct
6. Edelweiss
7. HDFC Securities
8. IIFL
9. Trustline
10. Alice Blue
11. Groww
12. Kotak Securities
13. ICICI Direct
14. Dhan
15. Fundzbazar
इन में से किसी भी ब्रोकरेज ऐप का डीमेट अकाउंट आपके पास होना चाहिए जिससे आप Teji mandi app के साथ add कर सकें और तेजी मंडी ऐप का प्रयोग करना शुरू कर सकें

तेजी मंडी NEFT smallcap 100 के सभी शेयर्स को Buy करता हैं जिसमें 84% Smallcap stock और 16% midcap stock को रखा गया है

teji mandi app प्रयोग करने का फायदा
चलिए अब जान लेते हैं Teji Mandi ऐप का प्रयोग करना का फयदा किया है जैसे के आप सभी को पता है तेजी मंडी ऐप आपको समय समय पर शेयर्स के अपडेट के बारे में जानकारी देने का काम करता है

जैसे कि आप शेयर खरीदना चाहते हैं और जाना चाहते हैं sabse acha share konsa hai तो इस काम में तेजी मंडी ऐप आपकी बहुत मदद करता है

इंटरनेट पर आपको ऐसे और भी कुछ अप्लीकेशन मिल जाएंगे जो आपके द्वारा खरीदे गए शेयर्स के उतार चढ़ाव के बारे में आपको जानकारी देने का काम करते हैं लेकिन वहां अप्लीकेशन पर आपको कम से कम 45 से 50 लाख के पोर्टफोलियो के लिए उपलब्ध कराई जाती है

लेकिन mandi Teji Mandi ऐप के छोटे निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है तेजी मंडी ऐप के जरिए आप 21 हजार रूपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं

तेजी मंदी रिपोर्ट
चलिए अब जानते हैं Teji mandi report यानी महीने में कितनी बार teji mandi re balancing update आपको देता है teji mandi app महीने में एक बार या फिर जरूरत के अनुसार यानी शेयर्स के उतार चढ़ाव को देखते हुए आपको अपडेट देता है

Teji Mandi Subscription
Teji mandi app के जरिए आप 30,000 रुपये या 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं इसके बावजूद भी तेजी मंडी की कीमत वही रहती है इसके अलावा तेजी मंडी का केहना है  पोर्टफोलियो पुनर्संतुलन, किसी कमीशन या छिपे हुए शुल्क के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं

Teji Mandi App Customer Care Number
Teji mandi App के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप +919321283592 · support@tejimandi.com. संपर्क कर सकते हैं

Teji Mandi App Owner Name
Teji Mandi App के संस्थापक वैभव अग्रवाल और मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के फंड मैनेजर हैं उनके पास स्टॉक चुनने और इंडेक्स-पिटिंग रिटर्न उत्पन्न करने का एक दशक से अधिक का अनुभव है

teji mandi Subscription plans
चलिए जानते हैं आगर आप तेजी मंडी ऐप का प्रयोग करते हैं तो तेजी आपको महीने का कितना चार्ज देना होता है 
6 months – ₹894 ( ₹149 per month)
12 months – ₹1188 ( ₹99 per month)

Subscription plans for Teji Mandi Multiplier portfolio
3 months – ₹1497 ( ₹499 per month)
6 months – ₹2394 ( ₹399 per month)

supported brokers for linking and charges:
Zerodha- Rs 100 + GST one time only*
Upstox- Rs 200 + GST one time only*
5Paisa- Rs 20 per stock*
IIFL Sec- Rs 100 + GST one time only*
Groww- Rs 100 + GST one time only*
Kotak Securities- Rs 100 + GST one time only*
HDFC- No Charges*
Axis Direct- No Charges*
Edelweiss – No Charges*
Angel One – No Charges*
Trustline- No Charges*
Alice Blue- No Charges*
ICICI Direct- Rs 100 + GST one time only*
Dhan – No Charges*
FundzBazar – No Charges*
Motilal Oswal – No Charges*






5/5 - (1 vote)