Et Money App Kya Hai – et money ऐप से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

किया आप भी जानना चाहते हैं Et Money App Kya Hai और et money app se kya Hota hai

हर रोज की तरह आज हम एक और ट्रेडिंग अप्लीकेशन का Review आपके के साथ शेयर वाले हैं जिससे et money app के नाम से जाना जाता है

et money app review में हम आपको बताएंगे et money app kya hai , et money app se kya Hota hai , et money app kis Desh ka app hai और et money app real or fake

Et money app की सही जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं ईटी मनी किया है हिन्दी में

Et Money App Kya Hai l Et Money Kya Hai
चलिए विस्तार से जानते हैं ईटी मनी ऐप किया है और आप कैसे घर बैठे इस अप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं et money भारत का highest rated personal finance अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन को Times of Group के द्वारा लॉन्च किया गया है

आगर आप जानना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें तो ईटी मनी ऐप खास म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बनाया गया यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है

ईटी मनी ऐप आपको बहुत सारी अलग अलग सुविधा उपलब्ध कराता है जैसे कि  SIP, Elss, Stocks, mutual fund, national pension system, insurance साथ ही आप ईटी मनी ऐप के मदद से gold में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

इसके अलावा Et money app आपको देता है Genius और Tex saving maximize की सुविधा et money app भारत का सबसे अच्छा और सबसे कम कमीशन चार्ज करने वाला प्लेटफॉर्म है ईटी मनी ऐप के जरिए आप एक हजार से ज्यादा टॉप म्यूचुअल फंड्स में पूरी गाइडेंस के साथ निवेश कर सकता है

ET MONEY app के सीईओ भारत के मुकेश पी कालरा जी है जिन्होंने इस अप्लीकेशन की शुरुआत साल 2015 में की थी ईटी मनी ऐप ने बहुत कम समय में बहुत अच्छी सफलता हासिल की

Et money app में आपको डीमेट अकाउंट खोलने का ऑप्शन नहीं मिलता है अगर आपके पास किसी भी कंपनी का डीमेट अकाउंट है जैसे कि zerodha, Upstox या फिर कोई भी तो आप उस डीमेट अकाउंट को इस अप्लीकेशन में ऐड कर सकते हैं

साथ ही Et money app मैं आपको मिलता है term plan, health insurance, car insurance की ऑप्शन इसके अलावा et money app के जरिए आप फिक्स डिपाजिट में इन्वेस्ट कर सकते हैं

Et money app को विस्तार से जानने के लिए आप इनके YouTube channel Et Money Hindi को subscribe करें और हर जानकारी को अच्छे से हासिल करें हिन्दी में

Et money app को गूगल प्ले स्टोर से अब तक पांच मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका लोगों द्वारा इस अप्लीकेशन को 4.4 की शानदार स्टार रेटिंग दी गई है

ईटी मनी ऐप में निवेश कैसे करें

Et Money App में निवेश करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ईटी मनी ऐप को डाउनलोड करना है उसके बाद ईटी मनी ऐप में लॉग इन करें


लॉग इन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी डालकर कर सकते हैं या फिर Google sig-in का उपयोग कर सकते हैं लॉग इन हो जाने के बाद

ईटी मनी ऐप के होम स्क्रीन पर आपको अलग अलग निवेश विकल्पों के ऑप्शन दिखाई देंगी डायरेक्ट म्यूचुअल फंड पर क्लिक करें और फिर कोई भी स्कीम चुनें जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं


इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से ईटी मनी ऐप का प्रयोग करके किसी भी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं

et money app real or fake
Et money app पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है यानी आप बिना डरे इस अप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं

et money customer care toll free number
ईटी मनी ऐप की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क करें 92052 31523

et money customer care number quora
ईटी मनी ऐप पर किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें यह नंबर 24/7 टोल फ्री नंबर 92052 31523 है

et money customer care email id
ईटी मनी ऐप पर किसी भी प्रकार की समस्या या फिर कंप्लेंट दर्ज कराने के लिए दिए गए ई मेल एड्रेस पर संपर्क करें npssupport@etmoneycare.com

et money sebi registered number
ईटी मनी SEBI SEBI Reg. No. INA100006898

et money head office
Corporate Office: Times Internet Limited Ecstasy IT Park, Plot 391, Udyog Vihar, Phase 3, Gurgaon, Haryana-122016



Rate this post