आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे Groww app के बारे में Groww App Kya Hai और ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाएं
ग्रो एप आज के समय में बहुत ही जाना माना अप्लीकेशन बन चुका है ग्रो एप का प्रयोग कर हर दिन बहुत सारे लोग घर बैठे पैसा कमा रहे हैं
अगर आप भी ग्रो एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ग्रो एप के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे कि ग्रो एप किया है, ग्रो एप का प्रयोग कैसे करते हैं और ग्रो एप से हर दिन पैसा कैसे कमाएं
अगर आप ग्रो एप के बारे में सही जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें हम उम्मीद करते हैं आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अच्छे से जान जाएंगे Groww App Kya Hai और ग्रो एप से पैसे कैसे कमा कमाएं चलिए शुरू करते हैं groww app review in hindi
Groww App Kya Hai in Hindi l Groww App Kya Hai
विस्तार से जानते हैं ग्रो एप किया है Groww App भारत का एक मान्यता प्राप्त ब्रोकरेज अप्लीकेशन है जिसका प्रयोग कर आप बहुत ही आसानी से Demat account , Trading Stock in share market , IPO, Fno Mutual Fund, SIP और NFO में निवेश कर सकते है
Groww app को गूगल प्ले स्टोर पर 22 सितंबर साल 2016 को रिलीज किया गया था आज तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही 4.4 की स्टार रेटिंग भी दी गई है
Groww App के जरिए आप intraday trading भी कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से Groww App पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है
आगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं या फिर intraday trading करना चाहते हैं तो आप पूरे भरोसे के साथ Groww App का प्रयोग कर सकते हैं
अगर बात की जाए Groww app kis desh ka hai तो Groww Appपूरी तरह से एक भारतीय अप्लीकेशन (कंपनी) है zerodha के बाद Groww App सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला अप्लीकेशन है Groww App Owner भारत के Lalit Keshre जी है जो Groww App के CEO और co-founder है
Groww App Se Paise Kaise Kamaye
चलिए अब जानते हैं ग्रो एप से पैसे कैसे कमाएआप सभी को बहुत अच्छे से पता है शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिए बहुत सारे लोग हर रोज अच्छा पैसा कमाते हैं
अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Groww app के इस्तेमाल कर share market, mutual fund, SIP और NFO जैसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं और हर रोज अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं
Groww app में आपके लिए intraday trading और Delivery Trading दोनों की ऑप्शन उपलब्ध है अगर आपको intraday trading में कुछ जानकारी है तो आप intraday trading के जरिए हर रोज अच्छे पैसे कमा सकते हैं
चलिए जानते हैं intraday trading और Delivery Trading किया होता है अगर आप intraday trading के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को बता दें intraday trading में आप जो भी शेयर खरीदते हैं उन सभी शेयर को उसी दिन बेचना होता है
Delivery Trading में आपने जितने भी शेयर खरीदें है उन सभी शेयर को होल्ड पर रख सकते यानी आप जब चाहें तब अपने शेयर को बेच सकते हैं जब आपको लगे आपका शेयर अच्छे कीमत पर बिक रहा है उस समय आप बेच सकते हैं Delivery Tradingमें नुक़सान होने के चांस कम होता है
Groww App मैं निवेश करने से पहले आपके पास Demat account होना बहुत जरूरी है डीमेट अकाउंट के बिना आप Groww App का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर सकते हैं
जानकारी के लिए आपको बता दूं शेयर मार्केट को चलाने वाली एक SEBI नाम की संस्था है जिसने निर्देश जारी किया है के आप किसी मान्यता प्राप्त ब्रोकरेज ऐप (कंपनी) में बिना demat account के शेयर बाजार से किसी भी शेयर को खरीद और बेच नहीं सकते है
अगर आपको पता नहीं है demat account किया होता है तो आपको जानकारी के लिए बता दूं जिस तरह बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक अकाउंट का होना बहुत जरूरी है
उसी प्रकार शेयर बाजार में निवेश करने के लिए demat account होना बहुत जरूरी है demat account में अपके द्वारा खरीदे गए सभी शेयर की जानकारी Save होती है
अगर आपके पास demat account नहीं है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप Groww App के जरिए बहुत आसानी से घर बैठे demat account open कर सकते हैं डीमेट अकाउंट खोलने की जानकारी यहां से हासिल करें