Gullak App Kya Hai – गुल्लक से हर दिन 1 हजार रुपए कैसे कमाए

आज इस लेख में आप जानेंगे गुल्लक ऐप के बारे में Gullak app kya Hai और gullak app use कैसे करें

भारत में इस समय गुल्लक ऐप एक बहुत ही लोकप्रिय अप्लीकेशन है लेकिन किसी अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले आपको उस अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है

अगर आप भी जानना चाहते हैं best gullak app in india किया है और गुल्लक ऐप से पैसे कैसे कमाएं तो आप इस पोस्ट को एक बार पूरा जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम gullak review करने वाले हैं

जैसे कि आप सभी को पता है हम किसी भी अप्लीकेशन का रिव्यू उसका प्रयोग करने बाद ही आप सभी के साथ शेयर करते हैं इसी तरह हमारे द्वारा गुल्लक अप्लीकेशन का प्रयोग करने के बाद मिली जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं

साथ ही हम आपको बताएंगे किया गुल्लक ऐप का प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है किया गुल्लक ऐप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं गुल्लक ऐप किया है

gullak app kya hai
चलिए जानते हैं gullak app kya h आपके सपने बड़े हो या छोटे सपनों को पूरा करने के लिए दैनिक बचत होना बेहद जरूरी होता है आप सभी के छोटी छोटी बचत को ध्यान में रखते हुए digital gullak app को बनाया गया है

Gullak Company एक भारतीय कंपनी (अप्लीकेशन) है जिसके सीईओ भारत के Manthan Shah जी है अधिकांश हम भारतीय अभी भी कम रिटर्न वाली संपत्तियों में  बचत करना ज्यादा विश्वास रखते है जिससे देखते हुए गुल्लक ने डिजिटल गोल्ड में छोटी नियमित बचत की शुरुआत की

गुल्लक ऐप के जरिए आप केवल 30 सेकंड में अपनी बचत यात्रा शुरू कर सकते हैं गुल्लक आपकी बचत को स्वचालित करने के लिए पहले चरण से शुरू करके आपके पैसों को बढ़ाने में मदद करता है

गुल्लक स्वचालित रूप से आपके खाते से UPI ऑटोपे के माध्यम से पैसे बचाता है और इन बचतों को डिजिटल सोने के निवेश से शुरू करके धन-सृजन करने वाली संपत्ति में निवेश करता है

गुल्लक ऐप का प्रयोग कैसे करें
गुल्लक ऐप का प्रयोग करना बहुत ही आसान है गुल्लक ऐप का प्रयोग आप अपने मोबाइल फोन में कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से गुल्लक ऐप को डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें

Step 1 गुल्लक ऐप इनस्टॉल करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए गुल्लक ऐप को लॉग-इन करें  (2) आप अपनी बचत राशि का चयन करें (3) आप कितने समय के लिए बचत करना चाहते हैं उसका भी चयन करें (4) Phone Pay, Patyam या Bheem के माध्यम से यूपीआई ऑटोपे मैंडेट सेट करके अपनी बचत की शुरुआत करें

गुल्लक ऐप के जरिए आप मात्र दस रुपए से अपनी बचत की शुरुआत कर सकते हैं

गुल्लक ऐप काम कैसे करता है
चलिए अब जानते हैं गुल्लक ऐप काम कैसे करता है और गुल्लक ऐप कैसे आपकी छोटी सी बचत को बड़ी राशि में तब्दील करता है

गुल्लक अप्लीकेशन आपकी छोटी सी बचत को डिजिटल गोल्ड में निवेश करता है जो लंबे समय के बाद आपको बडी राशि के रूप में हासिल होती है

गुल्लक अप्लीकेशन के जरिए 1 साल 5 साल 20 साल और 40 साल तक के लिए आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं Gullak app में आपको मिलता है auto-pay का ओप्शन

Auto pay काम कैसे करता है जब भी आप कोई ऑनलाइन लेन-देन करते हैं उस समय बच्चे हुए चिल्लर को गुल्लक ऐप डिजिटल gold में निवेश कर देता है

विस्तार से जानते हैं जैसे कि आपके अकाउंट में 100 रुपए है जिसमें से आपने 95 रुपए खरच कर चुके हैं अब आपके अकाउंट में बच्चे हुए 5 रूपए को गुल्लक ऐप अपने आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर देगा लेकिन इसके लिए आपको auto pay के option को on करना होगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या गुल्लक ऐप शुरू करने के लिए केवाईसी आवश्यक है नहीं, गुल्लक के साथ अपनी बचत शुरू करने के लिए केवाईसी की आवश्यकता नहीं है

मेरे खाते में राशि प्रदर्शित होने में कितना समय लगता है
ऐसा नहीं है और कोई लॉक-इन अवधि नहीं है आप किसी भी समय तुरंत वापस ले सकते हैं

गुल्लक पर कौन से UPI प्लेटफॉर्म समर्थित हैं
गुल्लक Phone Pay, Bhim app और Paytm द्वारा लेनदेन का समर्थन करता है

gullak app real or fake
गुल्लक ऐप का प्रयोग करना किया पूरी तरह से सेफ है यह जानना हर किसी के लिए बहुत आवश्यक है अगर बात की जाए गुल्लक ऐप के भरोसे की तो गुल्लक ऐप पूरी तरह से सेफ है

यानी गुल्लक ऐप पर आपकी बचत पूरी तरह से सुरक्षित है गुल्लक ऐप ने Paytm के साथ साझेदारी की है और गुल्लक को Bhim के निर्माताओं द्वारा बनाया है Gullak app UPI 2.0 का उपयोग करते हैं

जिसे NPCI द्वारा पेश किया गया था Gullak app आरबीआई के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं

इसके अलावा हमें किसी भी अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले उस अप्लीकेशन की स्टार रेटिंग को देखना बहुत जरूरी होता है अगर बात की जाए Gullak app की तो इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 की स्टार रेटिंग दी गई है जो की बहुत अच्छी स्टार रेटिंग मिली हुई है

gullak app customer care number
आप गुल्लक ऐप की किसी भी  जानकारी या फिर सहायता के लिए Support@gullak.money पर संपर्क कर सकते हैं

gullak app head office address
गुल्लक का मुख्यालय मोहन खेड़ा इम्पेक्स नंबर 8/13 बसवाराजू मार्केट ओ.के. में स्थित है। Rd, बेंगलुरु, कर्नाटक, 560002

gullak app mobile number
Gullak’s phone number is +91 7026259502

आज आपने इस लेख में किया सीखा
आज हमने आपको इस लेख में बताया गुल्लक अप्लीकेशन के बारे में जैसे कि Gullak app kya hai और Gullak app use kaise kare

साथ ही हमने आपको बताया gullak app real or fake के बारे में हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई गुल्लक ऐप के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस जानकारी के आगे शेयर जरुर करे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद !

5/5 - (2 votes)