Jar App Kya Hai – जार ऐप से हर रोज पैसे कैसे कमाए

किया आप भी जानना चाहते हैं Jar App Kya H और Jar App का प्रयोग कैसे करे

आप ने अक्सर ही कुछ फिल्म स्टार्स को जार अप्लिकेशन की एडवर्टाइज करते हुए अक्सर ही देखा होगा जार अप्लीकेशन को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है

लेकिन ऐसे में अभी भी बहुत सारे लोगों को नहीं पता है जार ऐप किया है और जार ऐप का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है अगर आप भी जानना चाहते हैं जार ऐप किया है तो आप एक बार Jar app details in hindi को अंत तक जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हम आपको जार ऐप के बारे में हर प्रकार की सही जानकारी शेयर करने वाले हैं जैसे कि जार ऐप किया है, जार ऐप का प्रयोग आप कैसे कर सकते हैं और जार ऐप किस देश का है

साथ ही हम आपको बताएंगे इस पोस्ट में किया जार ऐप का प्रयोग करना सेफ है किया जार ऐप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप है जार ऐप की हर प्रकार की सही जानकारी के आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं jar app review in Hindi


jar app kya hai
जार ऐप किया है Jar app एक डेली डिजिटल गोल्ड सेविंग अप्लीकेशन है जो आपकी हर online खरीद से थोडी थोडी रकम इकठ्ठा करकर शुद्ध गोल्ड में इन्वेस्ट करता है जो आगे चलकर आपको बड़ी राशि में हासिल होती है

जार ऐप से हर रोज पैसे कैसे कमाए जार ऐप ठीक उसी प्रकार काम करता है जैसे पहले के समय में लोग खरीद करने के बाद बच्चे हुए चिल्लर को किसी मिट्टी के बने गुल्लक में इकट्ठा किया करते थे जो लंबे समय तक चिल्लर की सेविंग करने के बाद बड़ी राशि में हासिल होती थी

लेकिन आज के समय में अधिकांश लोग खरीद के दौरान पैसों का लेनदेन Paytm और Google Pay द्वारा करते हैं जैसे देखते हुए अब बच्चे हुए चिल्लर को सेव करने के लिए Jar app को बनाया गया है

Jar app काम कैसे करता है
आप जब भी किसी भी खरीदी हुई वस्तु का लेन देन Online करते हैं तो Jar app आप के Massage box में आए हुए SMS से आपके खर्चों का पता लगाता है और बच्चे हुए चिल्लर को अपने आप Jar app में Save कर लेता हैं और जार ऐप आपके पैसों को डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर देता है

जार पहला मेड इन इंडिया ऐप है जो रोजाना पैसे बचाने और डिजिटल सोने में निवेश करने के लिए इस तरह के एक अभिनव समाधान के साथ आता है इसलिए, हम इसे स्मार्ट निवेश विकल्पों के साथ भारत का डिजिटल गुल्लक कहते हैं

उदाहरण के लिए, यदि आप ने पेटीएम से 7 रुपये की किसी खरीद पर online Payment करते हैं, तो जार ऐप इसके निकटतम 10 यानी 3 रुपये तक बढ़ा देगा और 3 रुपये को डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर देगा

इस इन्वेस्टमेंट को आप पांच या फिर दस रुपए की option को सलेक्ट कर सकते हैं मान लीजिए अगर आपने पांच रुपए की इन्वेस्टमेंट को सेट किया है तो जब भी आप पांच रुपए से कम की कोई भी online Payment करते हैं

जैसे कि तीन रुपए की Online Payment करते हैं तो बाकी बच्चे 2 रूपए को जार ऐप auto detect कर लेता है और उस दो रुपए को डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर देता है

इसके अलावा आप जार ऐप में आप अपनी मनपसंद की दैनिक बचत राशि भी निर्धारित कर सकते हैं जार ऐप की कम से कम दैनिक बचत 10 रूपए है और ज्यादा से ज्यादा दो हजार रुपए जो आप जार ऐप की दैनिक बचत में आप कर सकते हैं

भारत के डिजिटल गुल्लक जार ऐप के साथ आप सिर्फ 45 सेकंड में अपनी दैनिक बचत यात्रा शुरू कर सकते हैं 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड में अपना निवेश शुरू करें और अपना पैसा बढ़ाएं आप 100% सुरक्षित बचत और निवेश प्लेटफॉर्म पर ₹10 से डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

jar app real or fake in hindi
अब हम आपको बताएंगे Jar app Real or fake के बारे में जो आपको को पता होना बहुत जरूरी है हमें किसी भी ट्रेडिंग या फिर सेविंग अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले यह जान लेना बहुत ही जरूरी होता है

के आप जिस भी अप्लीकेशन का प्रयोग कर रहे हैं या फिर करने का विचार बना रहे हैं किया वह अप्लीकेशन सेफ है और किया वह अप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

अगर बात की जाए जार jar ऐप असली या नकली के बारे में तो आप इस अप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं यह अप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ है

क्या जार ऐप का प्रयोग करने केलिए KYC आवश्यक है
जार के साथ पैसे बचाने के लिए केवाईसी सत्यापन की आवश्यकता नहीं है

जार ऐप में कौन निवेश कर सकता है
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई  भी भारतीय नागरिक जिसके पास बैंक खाता है जार के साथ निवेश कर सकता है और दैनिक रूप से पैसे बचा सकता है

जार ऐप डिजिटल गोल्ड क्या है
डिजिटल गोल्ड असली सोना होता है जिसे वर्चुअल रूप से जगह बचाने, सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्टोर किया जाता है और इसे एक क्लिक से भौतिक सोने में बदला जा सकता है आप इससे अपने घर पर भी online order कर मंगवा सकते हैं

मैं कब वापस ले सकता हूँ
आप अपना पैसा कभी भी, कहीं भी निकाल सकते हैं कोई न्यूनतम लॉक-इन अवधि नहीं है

jar app customer care number
jar apps toll free number +91-6366693874


jar app email id Jar app Email id: info@changejar.in


jar app owner
चाहिए अब जान लेते हैं जार का मालिक कोन है Misbah Ashraf और Nishchay AG जार ऐप के मालिक हैं जिन्हें साल 2021 में जार ऐप को रिलीज किया था

jar app head office

Registered Office address: No. 752, 18th main, 6th block, 5th cross Koramangala Bangalore-560095


आज आपने इस लेख में किया सीखा

आज आपने इस लेख में सीखा Jar App Kya Hai और जार ऐप का प्रयोग आप कैसे कर सकते हैं इसी के साथ हमने आपको इस लेख में बताया Jar app Real or fake के बारे में

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जार ऐप के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया आप इस जानकारी को शेयर जरुर करे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद !

5/5 - (1 vote)