Mutual fund in Hindi

आज हम आपको इस ब्लॉग में जानकारी देने वाले हैं mutual fund के बारे में mutual fund kya hai in Hindi और mutual fund ke faydeकिया हैं 

आज के समय में म्यूच्यूअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करना प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन ऐसे में अभी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें म्यूच्यूअल फंड के बारे में पता तक नहीं है म्यूच्यूअल फंड किया है और म्यूच्यूअल फंड के फायदे किया है

अगर आप भी mutual fund kya hota hai Hindi me  जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, हमें पूरे भरोसे के साथ आपको कहते हैं इस लेख को एक बार पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में चल रहे  mutual fund के बारे में सभी सवालों के जवाब आपको  मिल जाएंगे, चलिए शुरू करते हैं Mutual fund in Hindi में

mutual fund kya hai । mutual fund kya hota hai
चलिए अब विस्तार से जानते हैं mutual fund kya hai, Mutual fund बहुत सारे लोगों के पैसों से बना एक फंड होता है इन सभी पैसों को अगल अलग इंडस्ट्रीज और कंपनियों  में निवेश किया जाता है

पैसों को अलग अलग जगहों पर निवेश करने के लिए एक तजुर्बेकार टीम को चुना जाता है जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी होती है Mutual fundशेयर मार्केट की तुलना में बहुत ज्यादा सेफ होता है

mutual fund के जरिए आप share market , corporate bond, Equity, gold, Real estate, dead fund इस प्रकार और भी कुछ सेक्टर है जहां पर आप mutual fund के जरिए  निवेश कर सकते हैं

Mutual fund स्कीम का संचालन AMC ( Asset Management company ) द्वारा किया जाता है यह कंपनीया बहुत सारे लोगों से हर महीने थोड़े थोड़े पैसे लेकर Mutual fund में निवेश करती है

Mutual fund या फिर AMC पूरी तरह से authorize होती है इसके अलावा AMC भारत की SEBI में रजिस्टर्ड  होती है  भारत के शेयर बाजार को नियंत्रित रखना और निवेशकों के पैसों को सुरक्षित रखने का काम SEBI द्वारा किया जाता है   यानी Mutual fund में पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आपकों चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं

Mutual fund kaise kam karta hai
चलिए अब जानते हैं mutual fund kaise kam karta hai mutual fund बहुत सारे लोगों से थोड़ा थोड़ा पैसा इकट्ठा करता है  उसके बाद Asset Management company के एक्सपर्ट इन्वेस्टर की टीम के द्वारा अच्छे से रीसर्च करने के बाद  इकठ्ठा हुए पैसों को अगल अलग जगहों पर निवेश करते है 

जैसे कि  share market, corporate bond, government bond, gold, Real estate इसके अलावा और भी बहुत सी अलग अलग जगहों पर निवेश किया जाता है

mutual fund में जितना ज्यादा लंबे समय तक के लिए आप निवेश करते हैं आपको उतना ही अधिक लाभ होता है   mutual fund को चलाने वाली कंपनिया कुछ परसेंट अपने पास रखतीं हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा mutual fund के निवेशक को देती है

Mutual Funds Kitne Prakar ke Hote Hai
चलिए अब जानते हैं mutual funds kitne prakar ke hote hai : वैसे तोम्यूच्यूअल फंड बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन Assets Class के हिसाब से म्यूच्यूअल फंड तीन  प्रकार के होते हैं
1. Equity Mutual fund
2. Debt Mutual fund
3. Hybrid Mutual fund

1. Equity Mutual fund में आपका पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है इसमें रिटर्न मिलने के चांस अधिक होते हैं लेकिन जैसे के आपको पता है शेयर मार्केट में हर मिनट up down होता रहता हैं जिस कारण यहां पर थोड़ा risk भी होता है अगर आप short term Mutual fund में इन्वेस्ट करना चाहते हैं

तो यह आपके लिए कम फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन अगर आप Long term यानी कम से कम तीन से पांच साल या फिर इससे अधिक समय के लिए Equity Mutual fund में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आपको बहुत अच्छा लाभ देता है

2. Debt Mutual fund : जो लोग ज़्यादा risk नहीं लेना चाहते हैं वह लोग Debt Mutual fund में अपना पैसा लगा  सकते हैं Debt Mutual fund में आपके द्वारा लगाए गए पैसों को इन जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है

जैसे कि share market, corporate bond, government bond, gold, Real estate इसके अलावा और भी कुछ अहम सेक्टर है जहा पर आपके पैसों को लगाया जाता है  इसमें आप जितना चाहे उतनें समय के लिए पैसा लगा सकते और जब चाहे निकाल सकते हैं

3. Hybrid Mutual fund  इससे फंड को Debt Mutualऔर Equity Mutual fund का मिक्सचर भी कह सकते हैं यहां पर आपके द्वारा लगाए गए पैसों को दोनों जगहों पर लगाया जाता है जैसे कि share market, corporate bond , government bond, gold, Real estate

यह Debt Mutual fund से ज्यादा और Equity Mutual fund से थोड़ा कम रिक्सी होता है इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार निवेश कर सकते हैं

Mutual funds के फायदे
म्यूचल फंड में निवेश करने के बहुत सारे फायदे हैं इसी लिए म्यूचल फंड हर समय लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है म्यूचल फंड में निवेश करने के फायदे
1 म्यूचल फंड में निवेश करना आप बहुत कम पैसों से शुरू कर सकते हैं जैसे के महीने का 500 रूपए वहीं अगर आप शेयर मार्केट से निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा पैसों की जरूरत होती है

2. म्यूचल फंड आकर्षित रिटर्न और कंपाउंडिंग इसके अलावा म्यूचल फंड के जरिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं में निवेश करने की सुविधा मिलती है आप अपने इच्छा अनुसार किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं

3. म्यूचल फंड में निवेश करना बहुत आसान है आप म्यूचल फंड  में निवेश करने के लिए AMC वेबसाईट के जरिए निवेश कर सकते हैं या फिर आप ब्रोकरेज एजेंट की सहायता से म्यूचल फंड में निवेश कर सकते हैं 

इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन zerodha app, groww app, Angel one जैसी अप्लीकेशन का प्रयोग करके भी बहुत आसानी से म्यूचल फंड में निवेश कर सकते हैं

4. म्यूचल फंड में निवेश करना शेयर बाजार के मुकाबले बहुत ज्यादा सेफ है सभी म्यूचल फंड भारत सरकार और SEBI के अंतर्गत पंजीकृत होते हैं यानी निवेश को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है








Rate this post