इस लेख में हम आपको बताएंगे शेयरखान ब्रोकरेज ऐप के बारे में Sharekhan App Kya Hai (what is Sharekhan) और इसका प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है
आपने sharekhan App के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप को पता है sharekhan ऐप किया है और इसका प्रयोग लोगों द्वारा किस काम के लिए किया जाता है
आगर आप भी जानना चाहते हैं sharekhan ऐप किया है और इसका प्रयोग कैसे करते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको शेयरखान अप्लीकेशन के बारे में हर प्रकार की जानकारी शेयर करने वाले हैं जैसे कि
शेयरखान एप किया है, शेयरखान एप प्रयोग कैसे करते हैं और शेयर खान एप अस्ली है या नक़ली अप्लीकेशन है
हमें उम्मीद है आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छे से जान जाएंगे sharekhan kya hai और इसका प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है चलिए शुरू करते हैं शेरखान एप क्या है
Sharekhan Kya Hai l Sharekhan Kya Hai in Hindi
चलिए अब जानते हैं Sharekhan Kya Hai ( what is Sharekhan) Sharekhan एक फुल सर्विस ब्रोकर कंपनी है शेयरखान कंपनी की शुरुआत साल 2000 में की गई थी
शेयरखान के जरिए आप घर बैठे शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फंड, इक्विटी, कमाडिटी, IPO, करंसी और ऑनलाइन इंट्राडे ट्रेडिंग में निवेश कर सकते हैं
इसके अलावा आप घर बैठे Sharekhan ऐप की मदद से आप डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं SharekhanApp को अब तक गूगल प्ले स्टोर के जरिए पांच मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है गूगल प्ले स्टोर पर शेयरखान अप्लीकेशन को 4 स्टार रेटिंग दी गई है
बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं लेकिन सही अप्लीकेशन ना मिलने के कारण वह शेयर बाजार में निवेश नहीं कर पाते हैं तो अगर आप भी सही अप्लीकेशन की तलाश में हैं
तो आप Sharekhan अप्लीकेशन आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं जिसके प्रयोग से आप शेयर मार्केट और इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं इस अप्लीकेशन के जरिए आप सेंसेक्स और निफ्टी में लिस्ट बड़ी बड़ी कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं
Sharekhan भारत की SEBI संस्था में रजिस्टर्ड कंपनी है यानी हर निवेशक को किसी प्रकार डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है लेकिन दोस्तों शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको शेयर बाजार के बारे कुछ जानकारी होना बहुत जरूरी है
बिना जानकारी के आप शेयर मार्केट से पैसा नही कमा सकते हैं इस लिए आप शेयर मार्केट में तभी निवेश करें जब आपको शेयर बाजार के बारे कुछ जानकारी हो
Note
Sharekhan अप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होना बहुत जरूरी है बिना डीमेट अकाउंट के आप किसी भी मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते हैं
यह आदेश भारत की SEBI संस्था द्वारा जारी किया गया है लेकिन आगर आप के पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप Sharekhan अप्लीकेशन के जरिए बिल्कुल फ्री में डीमैट खाता खोल सकते हैं
इस के अलावा अगर बात की जाए sharekhan customer support की तो यहां पर आपको मिलता है 24/7 कस्टमर सपोर्ट
sharekhan customer care number
शेयरखान ऐप के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर +91-22-6115-1111 डायल करें
sharekhan customer care whatsapp number
शेर खान व्हाट्सएप नंबर 7506651112/3/4/5
sharekhan customer care email address
अगर आप शेयरखान के कस्टमर केयर से ईमेल के जरिए किसी भी प्रकार की मदद लेना चाहते हैं तो आप sharekhan email id myaccount@sharekhan.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं
sharekhan ceo name शेयरखान अप्लीकेशन का सीईओ जयदीप अरोड़ा (Jaideep Arora) है जो साल 2000 से सीईओ के पद पर कार्यरत हैं
शेयरखान अप्लीकेशन का सीईओ जयदीप अरोड़ा (Jaideep Arora) है जो साल 2000 से सीईओ के पद पर कार्यरत हैं
sharekhan founder
चलिए अब जानते हैं शेयरखान कंपनी की शुरुआत किसने की थी sharkhan स्टोक ब्रोकरेज कंपनी की शुरुआत साल 2000 में मुम्बई के Shripal Morakhia द्वारा की गई थी
sharekhan headquarters
शेयरखान स्टोक ब्रोकरेज कंपनी का मुख्यालय भारत के मुम्बई शहर में स्थित है
आज आपने किया सीखा
हमने आपको इस लेख में बताया Sharekhan Kya Hai और इसका प्रयोग आप किस प्रकार कर सकते हैं आपको हमारी द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इसे जानकारी को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें धन्यवाद !