Sikka App Kya Hai और इससे हर रोज कितना पैसा कमाया जा सकता है

आज हम आपको इस पोस में बताएंगे सिक्का ऐप के बारे में Sikka app Kya Hai और Sikka app से पैसे कैसे कमाएं

आज के समय में इंटरनेट से घर बैठे हर कोई पैसे कमाना चाहता है और इन्टरनेट यानी गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसी बहुत सारी अप्लीकेशन मिल जाएंगी जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं

इसी प्रकार आज हम इस पोस्ट में एक ऐसे ही अप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं जिसका प्रयोग करके आप हर रोज पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको किसी भी अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले उसके बारे में सही से जान लेना बहुत जरूरी है

ऐसा में इस लिए आपको कह रहा हूं क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो कुछ पैसे कमाने के चक्र में आप सभी को ग़लत जानकारी शेयर करते हैं और आप पैसे कमाने के बजाए मेहनत से कमाया हुआ पैसा भी गंवा बैठते हैं

अगर आप भी सिक्का ऐप का प्रयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं और सिक्का ऐप के बारे में सही जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे सिक्का ऐप के बारे में हर प्रकार की जानकारी जैसे कि

सिक्का ऐप किया है, सिक्का ऐप से पैसे कैसे कमाएं, सिक्का ऐप से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, सिक्का ऐप असली या नक़ली हैं सिक्का ऐप के बारे में जानने के लिए चलिए शुरू करते sikka app review हिंदी में

Sikka App Kya Hai – Sikka App Kya Hai In Hindi
विस्तार से जानते हैं सिक्का ऐप किया है sikka app एक Online money earning app है इस अप्लीकेशन का प्रयोग करके आप घर बैठे बिना पैसे खर्च किए हर रोज पैसे कमा सकते हैं

सिक्का ऐप को साल 2017 में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया है और आज तक इस अप्लीकेशन को दस लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही इस अप्लीकेशन को 4.1 की स्टार रेटिंग भी दी गई है

Sikka App Se Paise Kaise Kamaye
चलिए अब जानते हैं सिक्का ऐप से पैसे कैसे कमाएं इस अप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से सिक्का ऐप डाउनलोड करना है और इस अप्लीकेशन में login कर लेना है

आप अपने मोबाइल नंबर से sikka app login कर सकते हैं login करने के बाद आपके मोबाइल फोन में इस अप्लीकेशन का होम पेज open हो जाएंगा जहां पर आपको पैसा कमाने के लिए बहुत सारी अलग अलग प्रकार की अप्लीकेशन मिल जाएंगी

sikka app से हर रोज पैसा कमाने के लिए आपको इसमें दिए गए अप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और अप्लीकेशन में Login भी करना है और अप्लीकेशन को use करना है

अप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर आपको coins मिलते हैं मिले हुए coins पैसे में कनवर्ट हो जातें हैं जिन्हें बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

sikka App referral and earn आप सिक्का ऐप के लिंक को शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं यानी अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है और  सिक्का ऐप को डाउनलोड करता है तो इसके बदले आपको कुछ coins मिलते हैं

Coins इकठ्ठा करने के बाद आप इन्हें पैसे में कनवर्ट कर सकते हैं इस तरह आप हर महीने सिक्का ऐप से पैसे कमा सकते हैं

Sikka app से आप कितना पैसा कमा सकते हैं
चलिए अब जानते हैं सिक्का ऐप का प्रयोग करके आप हर रोज या फिर महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं सिक्का ऐप का प्रयोग करके आप महीने का रु1500 से 2500 कमा सकते हैं

sikka app disadvantages
चलिए अब जान लेते हैं इस अप्लीकेशन के नुकसान के बारे में जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है के सिक्का ऐप से पैसे कमाने के लिए आप को टाक्स मिलता इस टाक्स को complete करना होता है

टाक्स में मिलते हैं बहुत सारे अप्लीकेशन आपको अपने मोबाइल फोन में इन अप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने पर आपको Coins मिलता है

मिले हुए Coins बाद में पैसे में कनवर्ट हो जातें हैं इस तरह आप सिक्का ऐप में बहुत सारे अलग अलग अप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसा कमा सकते हैं

लेकिन अब बात आती है जब आप को ऐसे अप्लीकेशन की जरूरत नहीं है जिन्हें आप डाउनलोड कर रहे हैं फिर आप भला उस अप्लीकेशन को डाउनलोड करके किया करेंगे

इसके अलावा बहुत सारे अप्लीकेशन को डाउनलोड करने से  आप का मोबाइल स्टोरीज पूरी तरह से फूल हो जाएगा और आप का मोबाइल हैंग होना शुरू हो सकता है

Sikka App Real Or Fake
चलिए अब जानते हैं सिक्का ऐप असली या नकली अगर बात की जाए Real or Fake की तो यह अप्लीकेशन किसी भी संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है यानी इस अप्लीकेशन का प्रयोग करने में थोडा बहुत रिक्स तो जरूर है

लेकिन वही दूसरी तरफ देखा जाए तो सिक्का ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको अपनी जेब से एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती है जिस वजह से इस अप्लीकेशन में पैसा खोना का किसी प्रकार का अधिक रिक्स नहीं है

Rate this post