Lendingkart Kya Hai और किया इससे लोन लेना पूरी तरह से सेफ है

आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं lendingkart अप्लीकेशन के बारे में lendingkart app kya hai और इसका प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है

हम हर रोज एक नए ट्रेडिंग अप्लीकेशन या फिर लोन अप्लीकेशन के बारे में आपके साथ जानकारी शेयर करते हैं हमारा मुख्य उद्देश्य अप्लीकेशन का रिव्यू करना और अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी आप सभी के साथ शेयर करना

इसी प्रकार आज हम आपको lendingkart ऐप के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं जो एक लोन अप्लीकेशन है अगर आप lendingkart के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है

अगर आप lendingkart या फिर किसी दूसरी अप्लीकेशन के जरिए लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है इंटरनेट पर आपको लोन देने वाली ऐसी बहुत सारी अप्लीकेशन मिल जाएंगी

जो आपको कुछ ही मिनटों में लोन देने का भरोसा देती है और बाद में लोन देने के नाम पर आपसे पैसे लेकर आपके साथ धोखा करती है, इसलिए आपको लोन अप्लाई करने से पहले अप्लीकेशन को सही से जान लेना बहुत जरूरी है

इसी प्रकार lendingkart से लोन अप्लाई करने से पहले lendingkart के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे कि lendingkart किया है, lendingkart से लोन कैसे अप्लाई करें, lendingkart  कितना लोन देता है और किया lendingkart से लोन अप्लाई करना पूरी तरह से सेफ है

lendingkart के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए चलिए शुरू करते हैं lendingkart app review in Hindi में 

lendingkart kya hai – lendingkart kya hai in Hindi
विस्तार से जानते हैं lendingkart app Kya Hai, लेंडिंगकार्ट एक बिजनेस लोन अप्लीकेशन है लेंडिंगकार्ट फाइनेंस लिमिटेड भारत में 1,300+ शहरों और कस्बों में MSME व्यवसायों को लोन प्रदान करती है बिना किसी सिक्योरिटी के यानी आपको लोन लेने के लिए gold या फिर जमीन जायदाद गिरवी रखने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

जैसे कि आप सभी को अच्छे से पता है आज के समय में बैंक से बिजनेस लोन लेना बहुत मुश्किल कार्य हो चुका है वही देखा जाए तो बैंक ज़्यादातर सैलरी पर्सन को लोन देने ठीक समझाती है

अगर आप दुकान या फिर कोई भी छोटा मोटा बिजनेस करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पैसों की बहुत जरूरत होती है ऐसे में आप सबसे पहले लोन लेने के बारे में सोचते हैं और आप पास के किसी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन बैंक आपको बिजनेस लोन देने के लिए साफ मना कर देते है

जिस कारण आप अपने बिजनेस को बढ़ा नहीं पाती है लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है अब आप कुछ ही मिनटों lendingkart ऐप की मदद से लोन हासिल कर सकते हैं वह भी बिना किसी सिक्योरिटी के

lendingkart चार प्रकार का बिजनेस लोन देता है
1. Business Loan
2. Working Capital Loan
3. MSME
4. Business For Women

lendingkart खास कर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया जो लोग छोटा बिजनेस करते हैं या फिर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं

अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं lendingkart एक बहुत अच्छा अप्लीकेशन है  lendingkart की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से लोन अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का क्रैडिट रिपोर्ट देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

lendingkart से आप किसी भी तरह का बिजनेस लोन हासिल कर सकते हैं जैसे कि
Invoice Discounting Loan
Supply Chain Finance
Line of Credit Loans
Term Loan
Merchant Cash Advance
Inventory Financing
Franchise Finance
Corporate Loans
Letter of Credit
Short Term Loans
Commercial Loan
Small Business लोन प्राप्त कर सकते हैं lendingkart सिर्फ बिजनेस लोन देता है इस लिए बिजनेस लोन लेने के लिए ही अप्लाई करें

lendingkart minimum loan 
lendingkart से आप कम से कम 50 हजार रुपए का लोन हासिल कर सकते

lendingkart maximum loan limit
lendingkart से आप ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ का लोन हासिल कर सकते हैं

lendingkart loan repayment
lendingkart से लिया हुआ लोन का भुगतान करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 3 साल तक का समय मिलता है

lendingkart processing fee
lendingkart processing fee आपसे 3% चार्ज करता है

lendingkart loan process time
अगर आप lendingkart से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो 3 दिन के अंदर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है यानी लोन मिलने में तीन दिन का समय लगता है

वहीं अगर आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो 15 से 20 दिन या फिर इससे अधिक का समय भी लग सकता है

lendingkart app se loan kaise le
चलिए अब जानते हैं lendingkart ऐप से लोन हासिल कैसे करें lendingkart से लोन हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में lendingkart App Download करना है या फिर आप सीधा इनकी वेबसाईट Lendingkart.com पर विजिट करें

lendingkart वेबसाईट पर विजिट करने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं lendingkart लोन प्रोसेसरपूरी तरहसे Digital प्रोसेसर है आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन कम्प्यूटर या फिर लेपटॉप के जरिए लोन को अप्लाई कर सकते हैं

Lendingkart RBI Registered
अगर बात की जाए किया lendingkart से लोन लेने पूरी तरह से सुरक्षित है, किया lendingkart एक असली लोन अप्लीकेशन है जी हां lendingkart एक सेफ और RBI द्वारा पंजीकृत अप्लीकेशन है




Rate this post