आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Aviator app fake or real के बारे में
आज के समय में aviator game बहुत तेजी से वायरल होने वाला अप्लीकेशन बन चुका है इंस्टाग्राम फेसबुक पर इस अप्लीकेशन का विज्ञापन काफ़ी ज़्यादा देखने को मिल रहा है जहां पर बताया जा रहा है आप यहां पर रुपए 500 लगा कर मिनटों में हजारों रुपए कमा सकते हैं
दरअसल aviator एक रॉकेट गेम अप्लीकेशन है लोगों का मानना है आप इस गेम अप्लीकेशन का प्रयोग करके मनोरंजन के साथ साथ हर रोज पैसा भी कमा सकते हैं
अगर आप भी aviator गेम अप्लीकेशन का प्रयोग करने के बारे में विचार कर रहे हैं और aviator गेम अप्लीकेशन के जरिए हर रोज पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे aviator गेम अप्लीकेशन की पूरी सच्चाई जो शायद आपने इससे पहले किसी और ब्लोग मे नहीं पढ़ा होगा
aviator गेम अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले आप एक बार aviator गेम अप्लीकेशन असली है या नक़ली यह जरूर जान ले उसके बाद ही आप इस अप्लीकेशन का प्रयोग करें, aviator गेम अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं aviator game real or fake review हिंदी में
Aviator Game Real Or Fake In Hindi
विस्तार एविएटर गेम असली है या नकली एविएटर एक ऑनलाइन गेमिंग अप्लीकेशन है इस गेम में आपको खेलने के लिए एक रॉकेट मिलता है पैसे कमाने के लिए आपको इस रॉकेट पर बिट लगानी होती है रॉकेट जितना ज्यादा ऊपर की ओर जाएंगा आपके पैसे उसी प्रकार डबल होते जाएंगे
अगर रॉकेट ऊपर जाने की बजाए नीचे की तरफ गिरने लगता है तो आपने जितने भी रूपए बिट पर लगाए थे वह आपके अकाउंट से माइन्स हो जाएंगे और आपको लाभ होने की बजाए आपका नुकसान हो जाएंगा
चलिए यहां तक हमने आपको बताया कैसे आपको एविएटर गेम को खेलना है और कैसे आप इस अप्लीकेशन के जरिए पैसे कमा सकते हैं चलिए अब जानते हैं किया एविएटर गेम का प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है किया यह अप्लीकेशन एक रियल अप्लीकेशन है
Aviator Game Real Or Fake अगर बात की जाए इस अप्लीकेशन के असल सच्चाई की तो यह अप्लीकेशन बिल्कुल भी रियल अप्लीकेशन नहीं है हमने जब इस अप्लीकेशन के बारे में अच्छे से रिसर्च किया तो हमने पाया कि इस अप्लीकेशन का प्रयोग करके अभी तक किसी ने एक रुपया तक नहीं कमाया है
Google Play Store पर आपको Aviator नाम से अलग अलग बहुत सारी गेम अप्लीकेशन मिल जाएंगी हमारी मानने तो आप इसे अप्लीकेशन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें