Trading Kya Hai – ट्रेडिंग से कैसे हर रोज 1 हजार रुपए कमाए

आज आप इस लेख में जानेंगे ट्रेडिंग किया है हिन्दी में और  Trading Kitne Prakar Ke Hote Hain

आज के समय बहुत सारे लोग ट्रेडिंग के जरिए हर रोज अच्छे पैसे  कमाते हैं वहीं बहुत सारे लोगों को अभी तक ट्रेडिंग किया है इसके बारे में पता भी नहीं  है

अगर आप भी ट्रेडिंग  जरिए अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जानना बहुत जरूरी है Trading Kya Hai और trading kitne prakar ke hote hain  पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं

Trading Kya Hai 
चलिए अब जानते हैं ट्रेडिंग किया है और trading se paise kaise kamaye

Trading का मतलब होता है व्यापार किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ट्रेडिंग कहते हैं जब आप किसी  स्टोक या फिर शेयर को  कम कीमत पर खरीदते हैं और कीमत बढ़ने पर उससे बेचते हैं  इस प्रक्रिया को   ट्रेडिंग कहते हैं

trading se paise kaise kamaye अगर आप भी ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आप शेयर बाजार के जरिए ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं ट्रेडिंग शेयर बाजार में सबसे अधिक की जाती है बहुत सारे ट्रेडर हर रोज ट्रेडिंग के जरिए बहुत पैसा कमाते हैं

ट्रेडिंग में हाई रिटर्न मिलने की संभावना बहुत होती है लेकिन ट्रेडिंग में रिक्स भी बहुत ज्यादा होता है अगर आप ट्रेडिंग या फिर शेयर बाजार के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं

तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग और शेयर बाजार को अच्छे से सीखना होगा उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं

ट्रेडिंग से आप बहुत जल्द बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं लेकिन सही जानकारी ना होना पर ट्रेडिंग आपको बहुत जल्द बर्बाद भी कर सकता है

Trading Kitne Prakar Ke Hote Hain
चलिए अब जानते हैं ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है वैसे तो ट्रेडिंग बहुत प्रकार की होती है लेकिन हम आपको इस लेख में बताएंगे 5 सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रेडिंग के बारे में

1. Intraday trading kya Hai यह ट्रेडिंग सिर्फ एक दिन के लिए ही होती है यानी कि आपने जितने भी शेयर आज खरीदें है उन सभी शेयर को आज ही बेचना होता है

चाहे आपको शेयर बेचने से फायदा हो या फिर नुक़सान आप चाह कर भी शेयर को होल्ड नहीं कर सकते हैं अगर आप शेयर नहीं बेचते है तो आप के शेयर शाम 3:30 मिनट पर ऑटोमेटिक सेल कर दिया जाएगा

इंट्राडे ट्रेडिंग में आप सुबह 9:15 से शेयर खरीद सकते हैं और शेयर बेचने का समय 3:30 मिनट तक का होता है

2.Scalping Trading kya Hai अगर आप फुल टाइम ट्रेड नहीं है और आप  कम समय में अच्छा प्रोफिट कमाना चाहते हैं तो आप Scalping Trading में ट्रेड करना चाहिए

Scalping Trading में  खरीदें हुए शेयर को बेचने  के लिए आपको पूरे दिन इंतजार करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है जब आपको लगे कुछ पैसे मुनाफा मिल रहा है सभी   शेयर को उसी समय बेच दे इस तरह हर रोज बहुत सारे लोग Scalping Trading के जरिए बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं

रिक्स का बात की जाए तो Scalping Trading में रिक्स भी बहुत ज्यादा होता है सही जानकारी ना होना पर आपके सारे पैसे डूब जाएंगे

लेकिन Scalping Trading में प्रोफिट भी अधिक होता है और नुक़सान भी अधिक होता है क्योंकि Scalping Trading में  ट्रेडिंग के दौरान बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना पडता है 

3. Swing Trading kya Hai अगर आप कम पैसों में ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए Swing Trading बहुत अच्छी ऑप्शन है

कम समय में की जाने वाली ट्रेडिंग को Swing Trading कहते हैं जैसे कि 1 दिन, 5 दिन, 10 दिन या फिर 15 दिन  में शेयर को खरीदना और बेचने को Swing Trading कहा जाता है

Swing Trading का  शेयर holding period 1 दिन से 3 महीने तक का होता है यानी आप Swing Trading में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर  एक दिन से लेकर तीन महीने तक होल्ड कर सकते हैं

मतलब की अगर आपने आज किसी कंपनी का शेयर खरीदें है और अभी आपको  सही प्रोफिट नहीं मिल रहा है तो ऐसे  में आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप खरीदे हुए शेयर की कीमत बढ़ने का इंतजार तीन महीने तक कर सकते हैं

तीन महीने के भीतर जब भी शेयर की कीमत बढ़ती है आप शेयर को बेच कर पैसा कमा सकते हैं Swing Trading  में नुक़सान होने का बहुत कम चांस होता है इसी लिए Swing Trading को ट्रेडिंग का किंग भी कहा जाता है

4. Short Term Trading Kya hai
Short Term Trading में निवेशक शेयर को एक साल से कम समय के लिए खरीदता है यानी  कुछ दिन या फिर कुछ महीनों के लिए

Short Term Trading में शेयर से होने वाला फायदा और नुक़सान कुछ  ही समय में आपको मिल जाता है  शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में आप intraday trading की तुलना में बहुत आसानी से आप enter और exit की योजना बना सकते हैं

ज्यादातर लोग का मानना है  लंबे समय के लिए शेयर मार्केट में निवेश करने से अधिक लाभ मिलता है और यह सही है लेकिन अगर आप अच्छी और सफल कंपनी में निवेश करते हैं तो आप Short Term Trading में भी बहुत अच्छा लाभ कमा सकते हैं

5.Long Term Trading kya Hai जो इन्वेस्टमेंट लंबे समय के लिए की जाती है उससे Long Term Trading  कहा जाता है जैसे कि 6 महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल या फिर इससे अधिक समय के लिए

Long Term Trading में रिक्स बहुत कम होता है और साथ ही टैक्स फ्री होती है बड़े बड़े इन्वेस्टर का मानना है कि आप अगर ट्रेडिंग के जरिए अमीर व्यक्ति बनना चाहते हैं  तो आपको Long Term इन्वेस्टमेंट करना चाहिए

यह भी पढ़ें
शेयर बाजार और इंट्राडे ट्रेडिंग से आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपको इसके बारे में सही जानकारी हो सही जानकारी ना होने पर आपके पैसों का नुकसान हो सकता है

हमारी सलाह यही है अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं  तो सबसे पहले आप शेयर बाजार के बारे में  सही जानकारी हासिल करें उसके बाद ही आप शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में विचार कर

अगर आप भी  शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं या फिर इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा भागदौड़ करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है यानी आपकों किसी भी शेयर ब्रोकरेज के पास जाने की जरूरत नहीं है

आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की मदद से बहुत आसानी से शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं निवेश करने के लिए आपके पास एक मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन होना चाहिए

जैसे कि : zerodha, Upstox, angel one, Groww, SherKhan, 5 paisa app इस तरह के और भी ऐप है जो भी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप है इसके अलावा आप इन ऐप के जरिए अपना डीमैट अकाउंट भी Open कर सकते हैं और अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है

आज आपने किया सीखा
आज आपने  इस लेख में  सीखा Trading Kya Hai और  Trading Kitne Prakar Ke Hote Hain

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी  हम उम्मीद करते हैं के आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर जरुर करे  धन्यवाद !

Rate this post