Upstox Kya Hai।अपस्टॉक्स क्या है

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं Upstox Kya Hai और upstox se paise kaise kamaye

आज के समय में Upstox एक बहुत प्रचलित अप्लीकेशन है जिसका प्रयोग कर आप बहुत आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर को घर बैठे खरीद और बेच सकते हैं

Upstox एक भारतीय (application) है Upstox को आप पूरे भरोसे के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन Upstox को इस्तेमाल करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी तरह से जान लेना आपके लिए और भी फायदेमंद साबित होगा

Upstox App के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं अप स्टॉक्स क्या है

Upstox Kya Hai । Upstox se kya hota hai

चलिए जानते हैं Upstox wikipedia in Hindi के बारे में अप स्टॉक्स भारत का एक प्रसिद्ध investment platform है जिसकी मदद से आप Stocks market, Mutual Funds, IPOs, और  F&Os में बहुत आसानी से निवेश कर सकते हैं

Upstox पूरी तरह से भारतीय अप्लीकेशन है Upstox company के सीईओ भारत के Ravi Kumar जी है जिन्होंने अप स्टॉक्स की शुरुआत साल 2006 में की थी अप स्टॉक्स का हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आप के लिए अप स्टॉक्स ऐप एक बहुत अच्छा ऑप्शन है अप स्टॉक्स ऐप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है यानी आप के साथ किसी प्रकार का फ्रॉड होने का चांस ना के बराबर है

भरोसे की बात की जाए तो भारत के जानीं मानी हस्ती Mr Ratan Tata जी ने सितंबर साल 2019 में Upstox कंपनी में फंडिंग की है इसके अलावा Upstox एक SEBI संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त (कंपनी) है 

Upstox Se Paise Kaise Kamaye
चलिए अब जानते हैं upstox se paise kaise kamaye अप स्टॉक्स से पैसे कमाने के दो तरीके हैं 

पहला तरीका Upstox रेफरल लिंक से पैसे कमा सकते हैं रेफरल से पैसा कमाने के लिए आपको अप स्टॉक्स के रेफरल लिंक को अपने जान पहचान वालों को शेयर करना होगा

आपके भेजे हुए लिंक के जरिए अगर को व्यक्ति Upstox में अकाउंट Open करता है तो अप स्टॉक्स की तरफ से को 500 रुपए कमीशन मिलता है 

दूसरा  तरीका : आप शेयर बाजार के जरिए पैसा कमा सकते हैं जैसे कि आप सभी को पता है अप स्टॉक्स एक स्टोक ब्रोकरेज कंपनी है जो आपकी मदद करतीं हैं शेयर को खरीदने और बेचने में

आप Upstox एप के जरिए बहुत आसानी से Stocks market, Mutual Funds, IPOs, और  F&Os, में निवेश कर सकते हैं

साथ ही अप स्टॉक्स ऐप की मदद से आप सेंसेक्स और निफ्टी की बड़ी कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं और कम कीमत पर शेयर खरीदे हुए शेयर को कीमत बढ़ने पर बेच कर पैसा कमाना सकते हैं

Upstox में पैसे कमाने के लिए दो ऑप्शन मिलाते हैं 1. Intraday trading और  Delivery trading

1. Intraday trading किया है  Intraday trading में आपने जितने भी शेयर खरीदते हैं उन्हें आपको उसी दिन बेचना होता है Intraday trading मैं आपको एक ग्राफ मिलता है जहां पर आपको देखना होता है

कंपनी का ग्राफ ऊपर जाएगा या फिर नीचे यहां पर आप दोनों तरीके से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको लग रहा है ग्राफ ऊपर जाने वाला है तो Bey पर क्लिक करें और आगर आपको लग रहा है ग्राफ नीचे जाने वाला है तो Sell पर क्लिक करें Intraday trading करने के लिए आपको कुछ Basic जानकारी होनी चाहिए

2. चलिए अब जानते Delivery trading kya hai डिलीवरी ट्रेडिंग में आप खरीदें हुए शेयर को  होल्ड पर रख सकते हैं मतलब आप खरीदें हुए शेयर को जब चाहे तब बेच सकते हैं जब आपको लगे आपके शेयर की कीमत बढ़ चुकी है तो आप शेयर को बेच सकते हैं इसमें आपका नुक़सान होने का चांस बहुत कम होता है

Upstox का इस्तेमाल कैसे करें
Upstox इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर आप Upstox के जरिए Stocks market, Mutual Funds, IPOs और intraday trading करना चाहते हैं तो  सबसे पहले आपके पास Demat account होना बहुत जरूरी है

Demat account जरूर क्यों है आपको बता दें शेयर मार्केट को चलाने वाली SEBI संस्था द्वारा निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कोई भी व्यक्ति बिना demat account के शेयर बाजार में किसी भी शेयर को खरीद और बेच नहीं सकते है 

इसी लिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास Demat account होना बहुत जरूरी है अगर आप नहीं जानते हैं Demat account  किया होता है तो जानकारी के लिए आपको बता दूं जिस प्रकार बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में अकाउंट खुलवाना बहुत जरूरी होता है

उसी प्रकार शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास Demat account होना बहुत जरूरी होता है आगर आप के पास Demat account नहीं है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है

अप स्टॉक्स अप्लीकेशन आपको देता है घर बैठे डिमैट अकाउंट open करने का ऑप्शन Demat account  open करने की पूरी जानकारी हासिल यहां से करें Upstox Demat account opening प्रोसेस किया है

यह भी पढ़ें :- अगर आप शेयर बाजार या फिर इंट्राडे ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शेयर बाजार के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है

शेयर बाजार में जितना परसेंट चांस पैसा कमाने में होता है उससे अधिक चांस पैसा गंवाने के भी होते है शेयर बाजार के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप शेयर बाजार के बारे में लिखी हुई किताबों को जरूर पढ़ें सही जानकारी होने पर ही शेयर बाजार में निवेश कर

आज आपने किया सीखा
आज आपने इस लेख में जाना Upstox Kya Hai और  upstox se paise kaise kamaye

इसके अलावा अपने जाना अप स्टॉक्स की कुछ अहम बातों को  हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस जानकारी को शेयर जरुर करे ! लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

Rate this post