W Trade App Review – w trade से हर दिन पैसे कैसे कमाएं

आज हम इस लेख में W Trade App Review और w Trade App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपके साथ जानकारी शेयर करने वाले हैं

W Trade App Review

गूगल प्ले स्टोर पर ना जाने कितने ही ट्रेडिंग अप्लीकेशन मोजूद है जो आपको जल्द से जल्द अमीर बना देने का दावा करते हैं  लेकिन इस प्रकार के किसी भी अप्लीकेशन का प्रयोग आप बिना सही जानकारी के बिल्कुल ना करें

अगर आप w trade app का इस्तेमाल कर घर बैठे हर रोज पैसे कमा चाहते हैं तो इस अप्लिकेशन का प्रयोग करने से पहले आप एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

इस पोस्ट में हम आपको  w trade app review हिंदी में देने वाले हैं साथ ही हम आपको बताएंगे किया w trade app का प्रयोग करना सेफ है या फिर नहीं

इस अप्लीकेशन की पूरी सच्चाई जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें चलिए शुरू करते w trade app किया है

W trade app review । W Trade App Kya Hai
चलिए शुरू करते हैं w trade app review यह एक फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको 6 कंपनियों में ट्रेडिंग करना का ऑप्शन मिलता है

W trade app को गूगल प्ले स्टोर पर 7 दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया था इस अप्लीकेशन को अब तक एक लाख से भी अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस अप्लीकेशन को 3.8 की स्टार रेटिंग दी गई है

W Trade App Se Paise Kaise Kamaye
चलिए अब जानते हैं W trade app से हर रोज पैसे कैसे कमाएं w trade app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको इस अप्लीकेशन के रियल अकाउंट में पैसे डिपॉजिट करने होंगे

w trade app के रियल अकाउंट में पैसे डिपॉजिट हो जाने के बाद आप ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं  ट्रेड करने के लिए यहां पर आपको 6 asset मिलते हैं

आप अपनी मन पसन्द asset को सलेक्ट करें और ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं ट्रेडिंग करने के लिए यहां पर आपको एक ग्राफ मिलता है

आपको इस चलते हुए ग्राफ का सही अंदाजा लगाना है अगर आप को लगता है ग्राफ ऊपर की तरफ जाएगा उस समय आपको up की ट्रेड लेने है

Up की ट्रेड लेने के लिए आपको W Trade App के डैशबोर्ड पर हरे रंग के बटन को प्रेस करना है इसी प्रकार अगर आपको लगता है ग्राफ down जाने वाला है उस समय आपको down की ट्रेड लेने है

Down की ट्रेड लेने के लिए आप लाल रंग के बटन को प्रेस करें अगर आप का अंदाजा सही साबित हुआ तो आप ट्रेड जीत जाएंगे और आपके द्वारा लगाए गए पैसे डबल हो जाएंगे

लेकिन अगर आप ट्रेड हार जाते हैं तो आपने जितने भी पैसे ट्रेड में लगाए वह माइनस हो जाएंगे w Trade App में आप कम से कम 20 रुपए से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं

जीते हुए पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर उससे निकाल सकते हैं

is w trade app safe
चलिए अब जानते हैं किया w Trade App का प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है किया W Trade App भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है के आप जिस भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रहे हैं जा फिर करने जा रहे हैं किया वह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म SEBI संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

भारत में हर रोज ना जाने कितने ही लोग ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के चकर में पैसे गंवा बैठते हैं और ना ही उस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई कर पाते हैं

ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास लीगल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का होना बहुत जरुरी है मान्यताप्राप्त अप्लीकेशन की सुची यहां से हासिल करें अन लीगल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से आप कभी भी पैसा नही कमा सकते हैं

चलिए बात करते हैं W Trade App लीगल है या फिर अन लीगल है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें W Trade App अन लीगल फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है इस अप्लीकेशन का प्रयोग आप अपने riks पर कर सकते हैं

यह भी पढ़ें
हमारा उद्देश्य है आप सभी तक सही जानकारी को पहुंचाना किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या फिर अन्य ऐसे अप्लीकेशन जो आपको जल्द से जल्द अमीर बनने का दावा करते हैं

इस प्रकार के किसी भी अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले आपको उस अप्लीकेशन की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है ता जो आप किसी भी प्रकार के फ्रोड से बच सके

आज आपने किया सीखा
आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया W Trade App Kya Hai और W Trade App Se Paise Kaise Kamaye साथ ही हमने आपको बताया W Trade App लीगल है या फिर अन लीगल है

आप हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस जानकारी को शेयर जरुर करे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

3/5 - (1 vote)