Zerodha Kya Hai

आज हम इस लेख में जानेंगे Zerodha Kya Hai और आप Zerodha का प्रयोग कर आप किस तरह हर रोज पैसे कमा सकते हैं

Zerodha की शुरुआत साल 2010 में भारत के नितीन कामत के द्वारा की गई थी Zerodha का ऐप 27 जून 2019 को Google Play Store पर kite by zerodha के नाम से रिलीज किया गया

Zerodha Aplication को अब तक Google Play Store से 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है Google Play Store में इस एप को 4.2 की स्टार रेटिंग दी गई है Zerodha भारतीय लोगों का एक भरोसेमंद ट्रेडिंग एप है

अगर आप भी जानना चाहते zerodha kya hai इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं तो यह आर्टिकल स्पेशल आपके लिए है  हमें उम्मीद है आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद zerodha kya hai इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं  इसके बारे में आप पूरी तरह से जान जाएंगे

zerodha kya hai l Zerodha app kya hai

चलिए अब जानते हैं Zerodha Kya Hai अपने कभी ना कभी शेयर मार्केट का नाम तो जरूर सुना होगा भारत में शेयर मार्केट को एक जुआ माना जाता है लेकिन विदेशों में शेयर मार्केट को एक सफल बिजनेस का दर्जा दिया जाता है

विदेश के इलावा भारत में भी बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर बहुत अमीर व्यक्ति बन चुके हैं लेकिन किसी भी काम को करने के लिए उसके बारे में  सही जानकारी होना बहुत जरूरी होता है तभी आप अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी अप्लीकेशन के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते हैं

वह भी अपने मोबाइल फोन से जी हां मैं बात कर रहा हूं Zerodha Application के बारे में चलिए जानते हैं zerodha के बारे में

Zerodha के इलावा और भी कुछ भरोसेमंद brokerage company  लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ Zerodha brokerage company के बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं

zerodha भारत की No 1 brokerage company है यह एक भारतीय कंपनी  होने के साथ साथ SEBI रजिस्टर्ड कंपनी है यानी आप पूरी तरह से इस कंपनी पर भरोसा कर सकते हैं

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते और किसी भरोसेमंद brokerage company की तलाश कर रहे हैं तो zerodha एक बहुत अच्छा option है

Zerodha पर आप लंबे समय के लिए शेयर को खरीद सकते हैं इसके अलावा अगर आप आज ही शेयर खरीद कर आज ही बेच देना चाहते है तो यह option भी zerodha पर आपको मिलती  है

Zerodha इस्तेमाल करने के फायदे  zerodha इस्तेमाल करने के कई सारे अगल अलग फायदे हैं जैसे कि अगर आप  zerodha का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपके साथ किसी प्रकार का फ्रॉड होने के चांस बिल्कुल नहीं है

Zerodha SEBI रजिस्टर्ड कंपनी है zerodha में आपको कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा मिलता है zerodha से आप NEFT और Sensex की टॉप कंपनी में भी निवेश कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे फायदे हैं

बहुत सारे लोग zerodha का इस्तेमाल कर अच्छा पैसा कमा रहे  हैं अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो zerodha आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है

Zerodha में निवेश करने के लिए आपके  पास  एक demat account होना बहुत जरूरी है तभी आप zerodha का इस्तेमाल कर सकते हैं

zerodha के जरिए Demat account open करना बहुत आसान है आप घर बैठे बहुत आसानी से Demat account open कर सकते हैं वह भी सिर्फ 200 रूपए में

zerodha demat account open कैसे करें
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक demat account का होना बहुत जरूरी है SEBI शेयर बाजार को चलाने  वाली एक संस्था है

जिसने निर्देश दिया है कि आप  बिना demat account के शेयर बाजार में किसी भी शेयर को खरीद और बेच नहीं  सकते है इसी लिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपके पास एक demat account का होना बहुत जरूरी है 

आज से कुछ समय पहले  demat account open करवाने में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं है

आज के समय में आप Zerodha की official website से घर बैठे अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल कर बहुत आसानी से demat account open कर सकते हैं

चलिए अब जानते हैं zerodha में demat account open करने के लिए आपके पास कोन से प्रूफ (documents) होने बहुत जरूरी है और किस तरह आप घर बैठे demat account open कर सकते हैं

demat account open कैसे करें
Zerodha में demat account open करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी documents जरूर होने चाहिए जैसे कि:
1. Pan card
2. Aadhar card
3. Bank account no
4. सफेद कागज पर आपके दस्तखत


सभी प्रूफ एक ही व्यक्ति के नाम से होने चाहिए अलग अलग बिल्कुल नहीं चलेगा इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर में Google Browser में  zerodha.com की वेबसाइट को open करें

1. Zerodha  वेबसाइट open करने के बाद अब आप के सामने zerodha का first पेज open होगा यहां पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है जो भी मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है

अपना मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको continue पर क्लिक करना है इसके बाद Next पेज open होगा यहां पर आपको  आपके मोबाइल फोन में आया हुआ OTP इंटर करना है और continue पर क्लिक करना है

2. Next पेज पर आपको आपना name को इंटर करना है और e mail की ऑप्शन पर अपना ईमेल इंटर करना है और continue पर क्लिक करना है

अब आपके ईमेल पर एक OTP भेजा जाएगा आपके ईमेल को वेरीफाई करने के लिए उस OTP कोड़ को आप इंटर करें और continue पर क्लिक करना है

‌3. Next पेज पर आपको Pan card की ऑप्शन पर अपना Pan card नंबर इंटर करना है और साथ ही नीचे Date of birth इंटर करना है जो भी आपके Pan card पर लिखी हुई है और continue पर क्लिक करना है

‌4. Next पेज पर आपको pay account opening fee की ऑप्शन मिलेगी जहां पर आपसे  200 रूपए  demat account फीस आपसे ली जाएगी Payment करने के लिए आपको UPI,card, net banking, wallet की ऑप्शन दी जाएगी आप किसी भी एक मेथड से Payment कर सकते हैं

‌5.next पेज पर आपको Aadhar KYC Digilocker की ऑप्शन मिलेगी जहां पर आपको continue digilocker पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने अगला पेज open होगा यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना है

और Next पर क्लिक करना है अब आपके सामने Next पेज open होगा यहां पर आपको आपके आधार कार्ड एक OTP भेजा जाएगा आपको उस OTP को  इंटर करना है और continue पर क्लिक करना है

‌6. Next पेज open होगा यहां पर आपको allow और Deny लिखा हुआ दिखाई देगा लेकिन आपको allow पर क्लिक करना है Next आपको Successfully का पेज open होगा इसका मतलब आपने अपनी KYC Digilocker कंपलीट कर ली है इसके बाद नीचे आपको continue पर क्लिक करना है


‌1. Next पेज पर आपको Your Profile का ऑक्शन दिखाई देंगी यहां पर आपको martial status की जानकारी मांगी जाएगी आप married है या फिर single इसके अलावा आप अपने पिता का नाम और मां का नाम इंटर करना है

‌2. नीचे स्क्रोल करने पर आपको Background की ऑप्शन मिलेगी जहां पर आपको income के ख़ाली बॉक्स में अपनी सलाना इंनकम के बारे में लिखना है 1 लाख 2 लाख जितनी भी है

‌3. funds and securities settlement preference में आपको दो प्रकार की ऑप्शन मिलेगी दोनों में से किसी एक को चुनें 

‌4. trading experience की ऑप्शन में आपको अपना trading experience को सलेक्ट करना है आगर आप पहली बार ट्रेडिंग करने वाले हैं तो New की ऑप्शन को सलेक्ट करें

‌5. passion की ऑप्शन में आप किया काम  करते है इसके बारे बताना है

6.are you a politically exposed person  की ऑप्शन में आपसे पूछा गया है कया आप किसी राजनीतिक पार्टी में संबंध रखते

सभी जानकारी को फुलफिल करने के बाद आपको Continue की ऑप्शन पर क्लिक करना है अगला पेज open होने पर आपसे आपकी बैंक डीटेल की जानकारी मांगी जाएगी
1. Bank IFSC code दर्ज करें
2. Branch Micr Code दर्ज करें
3. Bank account की ऑप्शन पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करें


इसके बाद zerodha की term and condition को पढ़ें और नीचे ब्लू टिक करने के बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक करें Next पेज open होने पर आपको webcam verification ( IPV ) की ऑप्शन मिलेगी यहां पर आपको एक कोड लिखा हुआ मिलेगा

इस कोड को किसी सफेद कागज पर मोटे अंको में लिखकर अपनी फोटो शूट करना है जिससे आप डेमो में दिखाया गया है इसके बाद confirm पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा

‌1. Income proof की ऑप्शन में आपको अपना इनकम प्रूफ देना होगा यहां पर आपको कुछ अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगी किसी एक को आप सलेक्ट करें सकते हैं

‌2. Signature की ऑप्शन में आपको अपना सिग्नेचर का फोटो अपलोड करना है इसके लिए  पहले आप किसी सफेद कागज पर अपना सिग्नेचर ( दस्तखत ) कर लेना है उसके बाद अपलोड पर क्लिक करके उससे अपलोड कर देना है

‌3. Copy of Pan की ऑप्शन में आपको अपना पेन कार्ड का फोटो अपलोड करना है


सभी जानकारी को फुलफिल करने के बाद continue पर क्लिक करना है इसके बाद next पेज open होगा
1. E sign की ऑप्शन में आपको अपना दस्तखत करना है

e sign करने के बाद proceed to e sign पर क्लिक करना है अब आपके सामने NSDL की वेबसाइट open होगी यहां पर आपको सबसे पहले आपको  term and condition को allow करने के लिए blue टिक को allow करना है

उसके बाद नीचे आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना है और send OTP पर क्लिक करना है अब आपके मोबाइल फोन में एक आधार कार्ड का OTP आएगा आपको उस OTP को इंटर करना है और verify OTP पर क्लिक करना है इसके बाद अगला पेज open होगा यहां पर आपको finish पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके स्क्रीन पर अगला पेज open होगा जहां पर आपको congratulation लिखा हुआ मिलेगा इसका मतलब आपने account opening का process पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया है

zerodha की टीम आपके सभी Document को सही से चैक करेंगी अगर आपके किसी भी Documents में कोई भी गलती नहीं है तो आपको कुछ ही घंटों में अपका  user ID और password  ई-मेल या फिर मैसेज के जरिए आपके मोबाइल फोन में भेज दिया जाएगा

लेकिन अगर आपके  किसी Document में कुछ गलती है तो आपके मोबाइल फोन पर zerodha की टीम के तरफ़ से आपको जानकारी दे दी जाएगी

User ID और password मिलने के बाद zerodha me login kaise kare
User ID और password मिलने के बाद आपको सबसे पहले kite.zerodha.com login वेबसाईट को open करना है यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगी


1. User ID की ऑप्शन पर आपको मिला हुआ यूजरनेम इंटर करना है


2. Password की ऑप्शन पर आपको अपना पासवर्ड इंटर करना है इसके बाद आपके Save पर क्लिक करना है


3. 2 factor pin की ऑप्शन पर आपको अपनें अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए कोई भी 6 अंकों वाला पिन नंबर इंटर करना है जो आपको याद रहे


Save पर क्लिक करने के बाद Next पेज open होगा जहां पर आप  login here to continue के लिंक पर क्लिक करके सीधा आप  zerodha की साईट पर पहुंच जाएंगे अब आप किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते हैं

zerodha demat account maintenance charges
जब भी आप अपना demat account खुलवाते है तो उस समय ज्यादातर आपका demat account जीरो चार्ज के साथ खोला जाता है

लेकिन किया आप को पता है हर brokerage company  आपसे हर महीने demat account maintenance charges के नाम से कुछ पैसे चार्ज जरूर करती है चाहे आप उस demat account का इस्तेमाल कर या फिर ना करें चार्ज आपको देना ही पड़ेगा

इसी प्रकार zerodha भी अपने सभी क्लाइंट से demat account maintenance charges हर महीने चार्ज करता है चलिए जानते हैं अगर आप zerodha  में  आपना  demat account open करते हैं तो आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा

अगर आप zerodha में आपना demat account open करवाते हैं तो zerodha demat maintenance charges  हर  महीने आपसे  25 रूपए (सालाना 300 रूपए) चार्ज करेगा

kite by zerodha app  में login कैसे करें
kite by zerodha यह एक एप है जिससे  zerodha कंपनी द्वारा साल 2019 में रिलीज किया है kite by zerodha app Android  और iOS दोनों में उपलब्ध है हम आपको बताने वाले हैं kite by zerodha मैं आपको login कैसे करना हैं

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से kite by zerodha app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है उसके बाद ऐप को open करना है

kite by zerodha app को open करना के बाद आपके सामने first ‘पेज open होगा यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगी 1. Login to Kite  2. Continue Signup


अगर आपको zerodha के तरफ से Demat account का user ID मिल चुका है तो आप Login to Kite पर क्लिक करें और अपना सबसे पहले user ID और password को इंटर करें और Login पर क्लिक करें

अब next पेज open होगा यहां पर आपको अपना pen इंटर करना है जो भी अपने रखा था इस तरह आप kite by zerodha app में Login करने के बाद अब आप zerodha के अंदर इंटर कर चुके हैं

इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर zerodha में लिस्ट सभी कंपनी के  शेयर की  watchlist’ मिल जाएगी इसके अलावा आपको ऊपर search की option दी गई है जहां पर आप किसी भी कंपनी को सर्च कर watchlist में एड कर सकते हैं

zerodha me paise kaise dale
अगर आपका अकाउंट zerodha में open हो चुका है तो अब बारी आती है zerodha के अकाउंट में पैसे ऐड करने की चलिए जानते हैं आप कैसे zerodha में पैसे ऐड कर सकते हैं


Zerodha में पैसे ऐड (deposit ) करने के लिए आपको अलग अलग 4  ऑप्शन दी जाती है
(1) UPI (2) Google Pay (3) Net banking 
(4) check 


Zerodha में पैसे Deposit करने के लिए सबसे पहले आपको kite by zerodha अप्लीकेशन को open करना है उस बाद आपको नीचे my account पर क्लिक करना है ।अब आपके सामने दूसरा पेज open होगा यहा पर आपको fund की ऑप्शन पर क्लिक करना है

next पेज open होगा यहां पर आपको हरे रंग के बॉक्स में add funds लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद next पेज open होगा

अब आप amount की ऑप्शन पर आप जितना पैसा deposit करना चाहते हैं उससे इंटर करें इसके बाद नीचे आपको (1) UPI (2) Google Pay (3) Net banking आप जिस भी मेथड से पैसे एड करना चाहते हैं उससे सलेक्ट करें

UPI और Google pay के जरिए पैसे ऐड करने सबसे आसान है इसके अलावा एक्स्ट्रा चार्ज भी नही  लगता  है  लेकिन अगर आप net banking के जरिए पैसे deposit करते हैं तो आप लगभग 9 रुपए GST चार्ज देना होगा

zerodha se withdrawal kaise kare
अगर आप Zerodha से पैसे निकाला ( withdrawal ) करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको kite by zerodha अप्लीकेशन को open करना है उस बाद आपको नीचे my account पर क्लिक करना है

अब आपके सामने दूसरा पेज open होगा यहा  पर आपको नीले रंग के बॉक्स में  withdrawal लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उससे क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल फोन में console का पेज open होगा

अगर अभी तक आपने console को Login नहीं किया है तो सबसे पहले आपको login करना होगा । नीचे स्क्रोल करने पर आपको withdrawal Bank की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है

उसके बाद withdrawal amount की ऑप्शन में आप जितना पैसा निकलना चाहते हैं उस अमाउंट को इंटर करना  है और proceed पर क्लिक करना है

Next पेज पर आपको बताया जाएगा आपका पैसा किस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने जा रहा है उसके बाद आप  confirm पर क्लिक करें इस प्रकार पैसे आपके  बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे 


zerodha kis desh ka hai
Zerodha एक भारतीय कंपनी है । Zerodha के संस्थापक नितीन कामत है

zerodha ka malik kaun hai
Zerodha के मालिक नितीन कामत जी है

zerodha ka ceo kon hai 
Zerodha के seo और co founder नितीन कामत  जी है

Zerodha ka Headquarter kaha per hai
Zerodha का हेडक्वार्टर  153/154, 4th Cross, J.P Nagar 4th Phase, Opp. Clarence Public School, Bengaluru – 560078

zerodha customer care number
+91-80-4718-1888

Zerodha fake or real
हर समझदार व्यक्ति किसी भी Brokerage कंपनी में निवेश करने से पहले उसे के बारे में  जरूर जानना चाहता है किया कंपनी लीगल है

बात की जाए zerodha की तो आपको बता दूं  Zerodha  भारत की  एक वैध (legal) स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी  है

यह सेबी, सीडीएसएल और भारत के सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों के साथ पंजीकृत है अन्य लोकप्रिय दलालों की तरह, ज़ेरोधा सेबी और आरबीआई द्वारा निर्धारित नियमों के तहत काम करता है

आज आपने किया सीखा
आज हमने आपको इस आर्टिकल में zerodha kya hai इसके बारे जानकारी शेयर की है आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया आप इसे अपने दोस्तों को भी  जरूर शेयर करें धन्यवाद

5/5 - (1 vote)