आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Angel One Demat Account के बारे में Angel One Me Demat Account Kaise Banaye
जैसे के आप को पता है एंजेल वन ऐप एक स्टोक ब्रोकरेज अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन का प्रयोग करके आप शेयर बाजार में बहुत ही आसानी से निवेश करना शुरू कर सकते हैं
लेकिन आप को यह भी जरूर पता होगा शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट का होना बहुत जरूरी है बिना डीमेट अकाउंट के आप शेयर बाजार में नवेश नही कर सकते हैं इसी लिए आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे एंजेल वन एप में डीमेट अकाउंट कैसे खोलें
अगर आप भी एंजेल वन में अपना डीमेट अकाउंट खोलना चाहते हैं और डीमेट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप घर बैठे बहुत ही आसान तरीके से आप भी डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं
डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया जानने के लिए चलिए शुरू करते हैं angel one demat account opening process हिंदी में
Angel One Me Demat Account Kaise Banaye
Angel one app में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपके पास demat account का होना बहुत जरूरी है लेकिन अगर आप के पास demat account नहीं है तो आपको को घबराने की बिल्कुल जरूरत है
Angel one app की मदद से घर बैठे Demat account open कर सकते हैं, चलिए साथ ही जान लेते हैं हैं Angel one demat account charges के बारे में आपको बता दें Angel one में आप बिना पैसे दिए ज़ीरो चार्ज पर demat account open कर सकते है
angel one demat account opening documents demat accountopen करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है जैसे कि :-
1. Pan card
2. Aadhar card
3. Bank account no
4. Bank account IFSC Code
अगर आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज मोजूद है तो आप डीमेट खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में angel one app को डाउनलोड करना होगा
Angel one App को opne करें सबसे पहले आप angel one app की भाषा का चयन करें और proceed पर क्लिक करें अब आप के सामने next पेज open हो जाएगा जहां पर आपको register or login की ऑप्शन दिखाई देंगी demat account open करने के लिए आप सिम्पली register पर क्लिक करना है
रजिस्टर पर क्लिक करके के बाद Next पेज open होगा यहा पर आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि
1. Mobile no की ऑप्शन पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है
2. OTP की ऑप्शन पर आपको OTP इंटर करना है
3. Full name की ऑप्शन पर आप अपना पूरा नाम इंटर करें
4. City name की ऑप्शन पर आप अपनें शहर का नाम दर्ज करें
5. Code की ऑप्शन पर आपको एक कोड लिखा हुआ मिलेगा U50403 उससे इंटर करें
सभी ख़ाली जगहों को सही से भरने के बाद आप proceed पर क्लिक करें इस बाद आप के मोबाइल फोन में दुसरा पेज open हो जाएगा
इस पेज पर आपसे आपकी बैंक डीटेल की जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि :
1. E mail ID की ऑप्शन पर आप अपना ईमेल अड्रेस इंटर करें
2. DOB की ऑप्शन पर आपको अपना Date of birth इंटर करना है
3. Pan card nomber की ऑप्शन पर आप अपना Pan card nomber को इंटर करें
4. Bank account no की ऑप्शन पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करें
5. Bank account IFSC Code की ऑप्शन पर आप अपना बैंक का IFSC कोड़ इंटर करें यहां कोड़ आपको अपकी बैंक पास बुक पर लिखा हुआ मिल जाएगा
सभी ख़ाली जगहों को सही से भरने के बाद आप को नीचे कुछ offers की जानकारी दी जाएगी आप उससे पढ़ें के बाद नीचे proceed के बटन पर क्लिक करें
Proceed पर क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल फोन में Next पेज open होगा इस पेज पर आपको Digilocker KYC लिखा हुआ दिखाई देगा इसके अलावा आप को इस पेज पर तीन ख़ाली बॉक्स दिखाई देंगे यहां पर आपको अपना Aadhar card number इंटर करना है Aadhar card number इंटर करने के बाद आपको नीचे Next पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके आधार कार्ड का एक OTP कोड आएगा आप उस कोड को इन्टर करे उसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा
इस पेज पर आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगी जाएगी पेज को स्क्रोल करने के बाद आप को नीचे allow का बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद next पेज open होगा इस पेज पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे कि
1. Annual income की ऑप्शन पर आप अपनी सलाना इंनकम को दर्ज करें
2. occupation की ऑप्शन पर आप को अपना काम बताना है आप काम किया करते है
3. Gender की ऑप्शन पर आप male है या female किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है
4. marital status की ऑप्शन पर आपको तीन अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगी single, married और other किसी एक को चुनें उसके बाद आप को नीचे दो और खाली जगह दिखाई देंगी ऊपर marital status की ऑप्शन पर अगर आप ने single की ऑप्शन को सिलेक्ट किया था तो आप इस ख़ाली बॉक्स में अपने पिता का नाम दर्ज करें सबसे पहले first name और दुसरे ख़ाली बॉक्स में पिता का last name जो भी हो जैसे कि singh या फिर kumar जो भी है
लेकिन अगर आप ने married की ऑप्शन पर सलेक्ट किया था तो आप उस खाली जगह में अपने पती का नाम या फिर पत्नी का नाम दर्ज करें
पूरी जानकारी भरने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा पेज open होने के बाद आपसे कुछ जरूरी परमीशन की जानकारी मांगी जाएगी सभी परमीशन को allow करें
इस पेज पर आपको चार अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगी
1. Selfie इस ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल फोन के कैमरे से अपनी सेल्फी (फोटो) अपलोड करें
2. Pan card की ऑप्शन पर आपको अपने पेन कार्ड की फ्रंट साइड की फोटो को अपलोड करनी है लेकिन ध्यान रहे फोटो 2 MB से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए
3. Bank statement की ऑप्शन पर आपको लगभग 6 महीने पहले की बैंक स्टेटमेंट की फोटो को अपलोड करना है
4. Signature की ऑप्शन पर आप अपना सिग्नेचर को फोटो को अपलोड करें Signature अपलोड करने के लिए आप किसी सफेद कागज पर सबसे पहले आप Signature करें उसके बाद अपलोड की ऑप्शन पर क्लिक करें फोटो अपलोड करें
सभी जरूरी जानकारी भरने करने के बाद proceed पर क्लिक करें, अब आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा यहां पर आपको अपना e signature करना है e signature करने के बाद proceed पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल फोन में NSDL की साइट open होगी यहां पर आपको पढ़ने के लिए कुछ terms and condition को दिया गया है इससे पढ़ने के बाद आप ok पर क्लिक करें
अब आप सामने Next पेज open होगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको एक OTP मिलेगा वह OTP कोड ऑटोमेटिक इंटर हो जाएगा नहीं तो आप उस OTP नंबर को भर सकते हैं
लेकिन किसी कारण अगर आपके मोबाइल फोन में OTP ना आता है तो आप recent ऑप्शन पर क्लिक करें आपको OTP नंबर मिल जाएगा OTP नंबर भरने के बाद आप submit बटन पर क्लिक करें हो सकता है लास्ट में आपसे ipv (in person verification) दस सेकंड का विडियो अपलोड करने को कहा जाए
दस सेकंड का विडियो अपलोड करने के बाद आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा यहां पर आपको Your account has been created successfully लिखा हुआ दिखा जाएगा
इसके बाद Angel one app की टीम की तरफ से लगभग 24 घंटे के बाद आपको user ID और password ई-मेल या फिर मैसेज के जरिए आपके मोबाइल फोन में भेज दिया जाएगा
यह भी पढ़ें
जब तक आप user ID और password को Angel one app में login नहीं करेंगे तब तक आप Angel one app में ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके किसी भी documents में कोई mistake है तो ऐसे में आपके फ़ोन पर Angel one की टीम का फोन आएगा और यह आपके गलत document के बारे में जानकारी देंगे इसके बाद आप उस document को सही कर दुबारा से अपलोड करना होगा
User ID और password मिलने के बाद किया करें
जब आपको Angel one app तरफ से आपको आपका User ID और password मिल जाएगा इसके बाद आप Angel one app में User ID और password को इंटर करें और login पर क्लिक करें Login करने के बाद आप शेयर बाजार में नवेश कर सकते हैं
Angel One Se Share Kaise Kharide
Angel one app User ID और password इंटर करने के बाद login करें उसके बाद आपके मोबाइल फोन में next पेज open होगा इस पेज पर आपको my watchlist लिखा हुआ दिखाई देगा
ठीक उसके नीचे आपको अगल अलग कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी मिलेगी इसके अलावा आपको इस पेज पर search की ऑप्शन मिलेगी जहां से आप अपनी मन चाही कंपनी को सर्च कर सकते हैं
कंपनी सलेक्ट करने के बाद bye पर क्लिक करें अब आपके सामने Next पेज open होगा यहां पर सबसे पहले आपको शेयर की क्वांटिटी एड करनी होगी यानी आप कंपनी के कितने शेयर खरीदा चाहते हैं
उसके बाद आपको price एड करना होगा उसके बाद आपको limit या फिर market को सलेक्ट करना होगा
Limit और market किया है
Limit को सलेक्ट करने पर आप जितना का शेयर खरीदना चाहते हैं उसकी कीमत तय कर सकते हैं
Market को सलेक्ट करने पर आप कंपनी के शेयर को खरीदते समय कीमत को एड नहीं कर सकते हैं जो कीमत मार्केट में उस समय चल रही है उसी कीमत पर आपको शेयर खरीदने होंगे
उसके बाद आपको नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगी Delivery , margin और intraday
Delivery किया है अगर आप खरीदे हुए शेयर को अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं और आप लंबे समय तक शेयर को होल्ड करना चाहते हैं तो आप Delivery की ऑप्शन को सलेक्ट करें
intraday किया है अगर आप आज ही शेयर्स खरीद कर आज ही बेच देना चाहते हैं तो आप intraday ऑप्शन को सिलेक्ट करें
उसके बाद आपको नीचे applicable charges की ऑप्शन मिलेगी इस पर क्लिक करके आप शेयर खरीदते समय जो भी उस पर टैक्स (चार्ज) लग रहा है उससे चैक कर सकते हैं उसके बाद आपको BYE पर क्लिक करना है इस प्रकार आप ने शेयर खरीद सकते हैं
इससे भी ज़रूर पढ़ें अगर आप ने intraday को सलेक्ट किया है यानी आज जो शेयर आपने खरीदा है उससे आज ही बेचना है तो शेयर बेचने का एक तय समय होता है आपको उस तय समय से पहले अपने खरीदें हुए शेयर को बेचना है नहीं तो आपका शेयर ऑटोमेटिक सेल कर दिया जाएगा और आपको इसका एक्स्ट्रा चार्ज भी लगेगा