Ring Loan App Real Or Fake In Hindi

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे रिंग एप के बारे में ring loan app real or fake हिंदी में

जैसे कि आप सभी को अच्छे से पता है आज के समय में लोन अप्लीकेशन का प्रयोग सबसे अधिक किया जा रहा है इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी लोन अप्लीकेशन मिल जाएंगी जिनका प्रयोग करके आप घर बैठे लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन हासिल कर सकते हैं

इसी प्रकार रिंग अप्लीकेशन भी एक लोन अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन के जरिए आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में लोन हासिल कर सकते हैं इस अप्लीकेशन को Onemi Technology Solution PVT. LTD द्वारा संचालित किया गया है

लेकिन ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है किया रिंग एप असली अप्लीकेशन है किया रिंग ऐप से लोन लेना पूरी तरह से सेफ है

अगर आप भी जानना चाहते हैं रिंग एप अस्ली है या नक़ली तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे रिंग एप रियल और फेंक के बारे में, सही जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं  Ring App Real Or Fake हिंदी में

Ring Loan App Real Or Fake In Hindi
चलिए अब जानते हैं किया Ring loan app से लोन लेना सेफ है और किया ring loan app rbi registered अप्लीकेशन है जानकारी के लिए हम आपको बता दें Ring loan app को NBFC (non-bank financial company) संचालित करती है
NBFC एक बैंक की तरह काम करता है जहां पर आप पैसों का लेन देन कर सकते हैं NBFC समान बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं, लेकिन बैंक होने की कानूनी परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं. इसी लिए इन्हें गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के रूप में जाना जाता है

लोन लेने के लिए सबसे पहले हम किसी सरकारी बैंक या फिर किसी गैर सरकारी बैंक के पास लोन अप्लाई करते जो सरकार द्वारा मान्यता होती है. लेकिन काई बार बैंक हमें लोन देने से मना कर देती हैं

ऐसे में लोन लेने के लिए हमारे पास दूसरा ऑप्शन होता है किसी लोन अप्लीकेशन से लोन लेना जो आपको आपके Pen Card और Aadhar card के जरिए 10 से 30 परसेंट interest rate पर लोन देते हैं

इसके बाद हम इनके सभी term and condition को अच्छे से पढ़ने के बाद लोन अप्लाई कर देते हैं और कुछ ही समय में हमें लोन मिल जाता है

उसके बाद जब हमें लोन को Repayment करना होता है उस समय यह अप्लीकेशन आपको Transaction fees के नाम पर अच्छे तरह से लुटती है जो इन्होने term and condition में कहीं पर भी नही लिखा होता है, इस लिए आप लोन लेने से पहले एक बार जरूर अच्छे से तरह से जांच करे उसके बाद ही लोन अप्लाई करें

यह भी पढ़ें
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Ring Loan App Real Or Fake के बारे में और हमने आपको बताया कैसे लोगों को बेवकूफ बना कर लूटते हैं लोन अप्लीकेशन

लेकिन ऐसा सभी अप्लीकेशन ऐसा नहीं करते हैं इन्टरनेट पर कुछ बहुत अच्छे अप्लीकेशन है जहां से लोन लेने के बाद आपको किसी भी प्रकार का fraud होने की संभावना बिल्कुल नहीं होती है जैसे कि
1. Kreditbee Loan app
‌2. Money loan App
‌3. LazyPay
‌4. SmartCoin
‌5. IIFL Loans
‌6. Bajaj Markets
‌7. MoneyTap
‌8. CASHe Personal Loan App
‌9. Pay Sense
‌10. Fibe Instant Personal Loan App

Rate this post