Ring Loan App Kya Hai और अस्ली है या नकली

आज हम आपको जानकारी देने वाले Ring App के बारे में Ring App Kya Hai और इसका प्रयोग कैसे करते हैं

Ring app एक लोन अप्लीकेशन है, अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप Ring app का  प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं

रिंग लोन एप को 13 दिसंबर साल 2021 मै रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और यूजर द्वारा इस अप्लीकेशन को 4.3 की स्टार रेटिंग दी गई है

अगर आप भी Ring app के जरिए लोन लेना चाहते हैं और Ring app के बारे में सही जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको Ring app के बारे में हर प्रकार की सही जानकारी शेयर करने वाले हैं जैसे कि
Ring app लोन एप किया है
Ring app से लोन कैसे अप्लाई करें
Ring app एप कितना लोन देता है
Ring app एप कितना ब्याज चार्ज करता है
Ring app से लोन लेने के लिए कोन कोन से प्रूफ लगते हैं
इसके अलावा और भी कुछ ring app update के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं Ring app के बारे में जानकारी पाने के लिए चलिए शुरू करते हैं ring app kya h

Ring loan app kya hai l Ring App Kya h in hindi
Ring app एक Online Instant Credit platform है इस अप्लीकेशन के जरिए आप 5 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं, इस अप्लीकेशन को Onemi Technology Solution PVT. LTD द्वारा संचालित किया गया है

Ring loan app के साथ कुछ अच्छे बैंक की पार्टनरशिप है जो आपको लोन देती है ना कि Ring loan app  खुद लोन देता है यानी यह अप्लीकेशन आपको लोन दीलाने में आपकी मदद करता है एक दलाल की तरह उसके बदले में यह आपसे कुछ परसेंट कमीशन लेता है

Ring App Se Loan Kaise Le
चलिए अब जानते हैं रिंग एप्प से लोन कैसे ले Ring App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में रिंग ऐप डाउनलोड करें और रिंग ऐप लॉगिन करें

Ring app login करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं 1 मोबाइल नंबर  2. गूगल अकाउंट 3. फेसबुक अकाउंट से  लॉगिन कर सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Ring App Loan Eligibility
चलिए अब जानते हैं ring app eligibility के बारे में सबसे पहले तो लोन लेना वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए, लोन आवेदक की उम्र 21 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए और लोन आवेदक की monthly इनकम 40,000 रुपए होनी चाहिए तभी आप यहां से लोन हासिल कर सकते हैं

Ring App Loan dyocuments Required
Ring App से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास Pen Card और Aadhar card होना चाहिए

Ring App Loan Limit
Ring loan app से आप 5 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं

Ring app loan processing fees
रिंग एप लोन प्रोसेसिंग शुल्क (जीएसटी सहित): ₹300 (3%)

Ring App Loan Repayment Time
चलिए अब जानते हैं अगर आप रिंग एप से लोन लेते हैं तो आपको लोन वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, loan repayment time पर रिंग एप ने इससे Update किया है पहले आपको लोन चुकाने के लिए 6 महीने का समय मिलता था लेकिन अब आपको 3 से 24 महीने का समय मिलता है

Ring App Loan Interest Rate
Ring App से अगर आप 5 हजार रूपए का लोन लेते हैं तो आपको कम से कम 24% का interest rate लग सकता है इसके अलावा Ring App आपको लोन वापस चुकने के लिए कुछ दीनो का समय देता है यह निर्भर करता है आपकी लोन राशि पर

अगर आप ने थोड़ा लोन लिया है जैसे कि पांच हजार रुपए तो आपको कम से कम 15 दिन का समय मिलता है लोन वापस चुकने के लिए अगर आप सही समय पर लोन का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको और भी अधिक interest rate और लेट फीसलग सकती है

Ring Loan App Customer Care Number
रिंग एप से लोन लेना चाहते हैं और लोन के प्रति जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप customer care number on 02262820570/ 0224891492 पर संपर्क करें

Ring Loan app head office
Ring loan app head office Address: Office unit 2,3 & 4, 10th Floor, Tower 4, Equinox Park, LBS Marg, Kurla (West), Mumbai –400070. Maharashtra, India.

Ring Loan App Real Or Fake
चलिए अब जानते हैं किया Ring loan app से लोन लेना सेफ है और किया ring loan app rbi registered अप्लीकेशन है जानकारी के लिए हम आपको बता दें Ring loan app को NBFC (non-bank financial company) संचालित करती है
NBFC एक बैंक की तरह काम करता है जहां पर आप पैसों का लेन देन कर सकते हैं NBFC समान बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं, लेकिन बैंक होने की कानूनी परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं. इसी लिए इन्हें गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के रूप में जाना जाता है

लोन लेने के लिए सबसे पहले हम किसी सरकारी बैंक या फिर किसी गैर सरकारी बैंक के पास लोन अप्लाई करते जो सरकार द्वारा मान्यता होती है. लेकिन काई बार बैंक हमें लोन देने से मना कर देती हैं

ऐसे में लोन लेने के लिए हमारे पास दूसरा ऑप्शन होता है किसी लोन अप्लीकेशन से लोन लेना जो आपको आपके Pen Card और Aadhar card के जरिए 10 से 30 परसेंट interest rate पर लोन देते हैं

इसके बाद हम इनके सभी term and condition को अच्छे से पढ़ने के बाद लोन अप्लाई कर देते हैं और कुछ ही समय में हमें लोन मिल जाता है

उसके बाद जब हमें लोन को Repayment करना होता है उस समय यह अप्लीकेशन आपको Transaction fees के नाम पर अच्छे तरह से लुटती है जो इन्होने term and condition में कहीं पर भी नही लिखा होता है, इस लिए आप लोन लेने से पहले एक बार जरूर अच्छे से तरह से जांच करे उसके बाद ही लोन अप्लाई करें

यह भी पढ़ें
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Ring Loan App Real Or Fake के बारे में और हमने आपको बताया कैसे लोगों को बेवकूफ बना कर लूटते हैं लोन अप्लीकेशन

लेकिन ऐसा सभी अप्लीकेशन नहीं करते हैं इन्टरनेट पर कुछ अप्लीकेशन है जहां से लोन लेने के बाद आपको किसी भी प्रकार का fraud होने की संभावना बिल्कुल नहीं होती है

Rate this post