Buddy Loan App Kya Hai

आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Buddy Loan ऐप के बारे में बडी लोन क्या है और इससे लोन कैसे पाएं

जैसे कि आप सभी को पता है आज के समय में किसी भी काम को आप घर बैठे बहुत ही आसानी से online कर सकते हैं, इसी प्रकार आज के समय में आप घर बैठे लोन भी अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही समय में लोन हासिल कर सकते हैं

Buddy Loan ऐप जो एक मोबाइल लोन अप्लीकेशन है आज के समय में बहुत ही जाना माना अप्लीकेशन बन चुका है इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे लोन हासिल कर सकते हैं

आगर आप भी लोन लेना चाहते हैं और जाना चाहते हैं तुरंत लोन देने वाला ऐप कोन सा है तो यह पोस्ट खास आपके लिए है, लेकिन लोन अप्लाई करने से पहले आपको buddy Loan App के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी जैसे कि
1.Buddy Loan App किया है
2.Buddy Loan App से लोन कैसे पाएं
3.Buddy Loan App कितना लोन देता है
4.Buddy Loan App ब्याज चार्ज कितना करता है
5.Buddy Loan App से लोन लेना सेफ है या नही

buddy loan ke bare mein jankari पाने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं Buddy Loan App Review हिंदी में

Buddy Loan App Kya Hai l Buddy Loan in Hindi
Buddy Loan App एक लोन देने वाली ऐप है इस अप्लीकेशन को Bvalve Service PVT LTD द्वारा संचालित किया गया है, Buddy Loan App खुद से लोन नहीं देती है बल्कि Buddy Loan के साथ कुछ RBI Registered लोन अप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप है जो लोन उपभोक्ता को लोन मुहैया करते हैं

Buddy Loan App के जरिए आप ₹10,000 से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं

Buddy Loan App को 22 सितंबर साल 2020 में रिलीज किया गया है अब तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन प्लस डाउनलोड किया जा चुका है इस अप्लीकेशन के users द्वारा  4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है

जो लोग लोन लेना चाहते हैं उनके लिए Buddy Loan App एक बहुत अच्छा अप्लीकेशन है, आप घर बैठे इस अप्लीकेशन से लोन अप्लाई कर सकते हैं

Buddy Loan App Se Loan Kaise Le
चलिए अब जानते हैं buddy loan app से लोन कैसे पाएं, अगर आप buddy app से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करना है

buddy loan download करने के बाद आपको इस अप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना इस अप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है आप अपने मोबाइल नंबर से इस अप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर सकते रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Buddy Loan App के जरिए आप किसी भी प्रकार का लोन अप्लाई कर सकते हैं जैसे कि  Personal Loan, Instant Loan, Business Loan, Tow Wheeler Loan, Car Loan, Marriage Loan, Travel Loan, Medical Loan, Education Loan, Home Loan और Gold Loan

Buddy Loan Documents Required
चलिए अब जानते हैं अगर आप buddy loan ऐप से लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास कोन कोन से दस्तावेज होने बहुत जरूरी है
1. Pan card / Voter ID/ Aadhar card/ for indentity Proof
2. Address Proof
3. Last 3 month Salary Slip
4. Last 6 month bank statement

Buddy Loan Eligibility Criteria
चलिए अब जानते हैं लोन लेने के लिए buddy loan eligibility के बारे में 1.लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए 2.लोन उपभोक्ता की उम्र 21 से 58 के बीच होनी चाहिए
3. अगर लोन उपभोक्ता Self employed या फिर selery Person है तो उसकी महीने की इनकम कम से कम 15,000 हजार रुपए होनी चाहिए तभी आप इस लोन अप्लीकेशन के जरिए आसानी से लोन हासिल कर सकते हैं

Buddy Loan Interest Rate
चलिए अब जानते हैं Buddy Loan interest rate के बारे में अगर आप buddy app के जरिए लोन अप्लाई करते हैं तो आपको कम से कम 11.99% और ज्यादा से ज्यादा 36% तक का ब्याज चार्ज भरना पढ़ सकता है यह निर्भर करता है आपकी लोन राशि पर

Buddy Loan Customer Care Number
लोन की प्राप्ति किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए buddy loan के तरफ से यहां पर किसी भी प्रकार का मोबाइल नंबर या फिर टेलीफोन नंबर नहीं दिया गया है सिर्फ आप ई मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं info@buddyloan.com

Buddy Loan e-mail ID
लोन के प्रति किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए Buddy Loan ई मेल info@buddyloan.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं

Buddy Loan App Real Or Fake
चलिए अब जानते हैं इस अप्लीकेशन की सबसे अहम बात buddyloan app real or fake के बारे में जो इस अप्लीकेशन का प्रयोग करने वाले हर व्यक्ति को जानना बहुत जरूरी है

किया buddy loan app rbi registered अप्लीकेशन है, रीसर्च के मुताबिक buddy loan app rbi registered बिल्कुल नहीं है लेकिन जो buddy loan partner है वह भी अप्लीकेशन RBI Registered लोन अप्लीकेशन है

यानी आपको लोन अप्लाई करते समय किसी प्रकार से डरने के बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

Buddy Loan Kaha Ki Company Hai
Buddy loan app भारतीय अप्लीकेशन है जिसका हेड क्वार्टर बैंगलोर में स्थित है
Buddy Loan Owner
Boddy loan अप्लीकेशन के CO Satish Saraf है

Buddy Loan Head Office
21st Cross Rd, Sector 7, HSR Layout, Bangalore, Karnataka 560102. BuddyScore

Rate this post