Daily Trade App Kya Hai – Daily trade से ₹500 कैसे कमाएं

daily trade app का नाम आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं Daily trade app kya h और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है

अगर आपको नहीं पता है daily trade app mining kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं तो हम आपको बता दें daily trade app एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसका प्रयोग कर आप घर बैठे हर रोज पैसे कमा सकते हैं

और आपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन बिना सही जानकारी ना होने पर किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है

इसी प्रकार अगर आप भी daily trade app का प्रयोग करने विचार बना रहे हैं लेकिन आपको इस अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी नहीं है तो इस अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले एक बार आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे daily trade app का प्रयोग करने के फायदे और नुकसान के बारे में साथ ही हम आपको बताएंगे किया daily trade app रियल ऐप है या फिर फेक अप्लीकेशन है

हम किसी भी ट्रेडिंग अप्लीकेशन का रिव्यू उस अप्लीकेशन का प्रयोग करने के बाद ही आपके साथ शेयर करते हैं ता कि हम आपको उस अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी शेयर करें सकें चलिए शुरू करते हैं daily trade app review हिंदी में

Daily trade app kya hai । Daily trade kya hai
Daily trade app एक बाइनरी ट्रेडिंग  प्लेटफॉर्म है इस अप्लीकेशन में आपको ट्रेडिंग करने के लिए मिलता है स्टॉक इंडेक्स, मुद्रा यूरो/डॉलर, पाउंड/डॉलर और कई अन्य, साथ ही अन्य संपत्तियां

साथ ही साथ आप इस अप्लीकेशन में ट्रेड लेने से पहले किसी भी Asset के Profit और lose को भी आप चैक कर सकते हैं इस का प्रयोग करने केलिए इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं और पैसा कमाना सकते हैं

Daily trade app को प्रयोग करने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल होने बहुत जरूरी है यह ट्रेड ऐप के पोलिसी में लिखा हुआ है

Daily trade app se paise kaise kamaye
चलिए अब जानते डेली ट्रेड ऐप से हर रोज पांच सो कैसे कमाएं Daily trade app से कमाने के लिए सबसे पहले आपको Daily trade app Download करना होगा इस अप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

डाउनलोड करने के बाद आपको इस अप्लीकेशन में Login करना है login करने के बाद आपको इस अप्लीकेशन में मिलता है दो तरह का अकाउंट एक रियल अकाउंट और एक डेमो अकाउंट चलिए पहले जान लेते हैं रियल अकाउंट और डेमो अकाउंट के फायदे

dailyfx demo account डेमो अकाउंट आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए मिलता है जिन लोगों को ट्रेडिंग के बारे जानकारी नहीं होती है वह लोग डेमो अकाउंट की प्रयोग कर ट्रेडिंग सीख सकते हैं

Daily demo account में आपको मिलता है ट्रेडिंग सीखने के लिए दस हजार रुपए का डेमो बैलेंस यानी आपको ट्रेडिंग सीखते समय एक भी पैसा देने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है

Real account चलिए अब जानते हैं डेली ऐप के रियल अकाउंट के बारे में रियल अकाउंट का प्रयोग रियल ट्रेडिंग के दौरान किया जाता है रियल अकाउंट का प्रयोग करने से पहले आपको रियल अकाउंट में कुछ रुपए डिपॉजिट करने होंगे उसके बाद आप रियल ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

Daily trade app आपको मनी deposit और withdrawal करने के लिए Phone Pay और Paytm की option देता है

Daily trade app पर ट्रेडिंग कैसे करें इस अप्लीकेशन में आपको मिलता है ट्रेडिंग करने के लिए एक ग्राफ यह ग्राफ हर समय up down चलता रहता है ट्रेड लेते समय आपको इस चलते हुए ग्राफ पर फोकस करना है

अगर आपको लगता है ग्राफ की चलतीं हुईं लाइन नीचे के तरफ़ जाएगी उस समय आपको ट्रेड नीचे की तरफ़ लेनी होगी नीचे की ट्रेड लेने के लिए आपको लाल रंग के PUT बटन पर क्लिक करना है

इसी प्रकार ऊपर की ओर ट्रेड लेने के लिए हरे रंग के Call बटन पर क्लिक करना है Daily trade app में आप Up और Down दोनों साइड से ट्रेड ले सकते हैं और पैसा कमाना सकते हैं

ट्रेड लेने के बाद आपको एक मिनट तक का इंतजार करना होगा आप डेली ट्रेड ऐप पर आप कम से कम 50 रुपए से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं 50 रुपए की ट्रेड जीतने पर आपके 40 रुपए का लाभ मिलेगा यानी total 90 रुपए आपको हासिल होंगे

लेकिन ध्यान रहे ट्रेडिंग एक जोखिम भरा खेल होता है इस खेल में जीतने और हारने का चांस हर समय होता है

Daily trade app real or fake
अब जानते हैं daily trade app real or fake के बारे में साथ ही जानेंगे किया आपको यह डेली ऐप का प्रयोग करना चाहिए या फिर नहीं

हमें किसी भी ट्रेडिंग अप्लीकेशन का प्रयोग करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी होता है किया वह अप्लीकेशन भारत सरकार और SEBI द्वारा रजिस्टर्ड अप्लीकेशन है

अगर बात की जाए daily trade app के real और fake के बारे में तो यह अप्लीकेशन ना ही भारत सरकार और ना ही SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त यानी इस अप्लीकेशन का use करना आपके लिए सेफ नहीं है

Daily trade app customer care number
डेली ट्रेड ऐप आपको कस्टमर सपोर्ट के लिए किसी भी प्रकार का मोबाइल नंबर नहीं देता है आप केवल ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं Customer Service Email: Support@daily-trade.net

Daily trade app email address
Daily trade Customer Service Email ID : support@daily-trade.net

Daily trade app minimum deposit
Daily trade ऐप में आप कम से कम 100 रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं और ट्रेड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं

Daily trade minimum withdrawal
अगर आप डेली ट्रेड ऐप से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप कम से कम 200 रुपए निकाल सकते हैं

आज आपने इस लेख में किया सीखा
आज इस लेख में हमने आपको बताया Daily trade app kya Hai और Daily trade app se paise Kaise kamae

इसके अलावा हमने आपको बताया Daily trade app Real or fake के बारे में हम आशा करते हैं आपको आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस जानकारी को शेयर जरुर करे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद











4.5/5 - (2 votes)