Trade Kya Hai – ट्रेड से लाखों रुपए कैसे कमाएं

आज के समय में बहुत सारे लोग ट्रेड के जरिए बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं लेकिन ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें Trade kya hota hai पता भी नहीं है

यह पोस्ट खास उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं ट्रेड क्या होता है और ट्रेड करने के फायदे और नुकसान किया होता है

साथ ही हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे Trade के जरिए पैसे कमा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं ट्रेड किया है

Trade kya hai l Trade kya hota h
अब ‌जानते है Trade karna kya hota और कैसे आप ट्रेड के जरिए हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं आसान शब्दों में कहें तो किसी वस्तु को कम दाम में खरीदना और उच्च दाम होने पर बेच देना यानी खरीदना और बेचना एक ट्रेड कहलाता है

ट्रेड किया होता है इससे विस्तार से जानने के लिए सबसे पहले आपको स्टोक मार्केट के बारे में जानना बहुत जरुरी है किसी भी कंपनी को आगे बढ़ने के लिए पैसे की बहुत जरूरी होती है अब कंपनी के पास पैसे की जरूरत को पूरा करने के तीन तरीके होते हैं

एक अगर आपके पास पैसा है तो आप अपनी कंपनी में खुद पैसे लगा सकते हैं दूसरा तरीका किसे बड़े इन्वेस्टर से पैसे लेकर कंपनी में पैसा लगाना और तीसरा पब्लिक फंडिंग यहां पर कंपनी आम पब्लिक से पैसा इकट्ठा करती है

लेकिन किसी भी कंपनी को पब्लिक से फंड इकट्ठा करने के लिए कंपनी के शेयर्स को मार्केट में उतारना पड़ता है जिससे IPO (Initial public offering) कहा जाता है

कंपनी का IPO मार्केट में उतरने के बाद कोई भी उस कंपनी के शेयर्स को खरीद सकता है यानी कंपनी में पैसा लगा सकता है जब भी आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं तो आप उस कंपनी का छोटा सा हिस्सा बन जाते हैं

कंपनी के शेयर्स को कम दाम में खरीदना और उच्च दाम हो जाने पर बेच देना इसी को Trade kehte hain और ट्रेड करने वाले को ट्रेडर कहा जाता है कंपनी के शेयर्स खरीदने के बाद जैसे जैसे कंपनी आगे बढ़ेंगी ठीक उसी प्रकार आप के शेयर्स की कीमत बढ़ेगी

लेकिन अगर कंपनी घाटे में जाएगी तो आपके शेयर्स की कीमत भी घटना शुरू हो जाएगी

चलिए अब जानते हैं किया आपको ट्रेडिंग करना चाहिए kya trading karna sahi hai हां ट्रेड करना बिल्कुल सही है लेकिन ट्रेडिंग करने से पहले आपको ट्रेड करने के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है बिना जानकारी के ट्रेड करना बहुत रिक्स भरा होता है

ट्रेडिंग एक ऐसा बिजनेस है यह आपको आपके शहर का सबसे अमीर व्यक्ति बना सकता और आपको आपके शहर का भीखारी एक भी बना सकते हैं

trading kaise kare ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग करने की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है ट्रेडिंग शुरू कैसे करें ट्रेडिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डीमेट अकाउंट और लीगल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (अप्लीकेशन) का होना बहुत जरूरी है जैसे कि

5 Paisa Trading App
Angel One Trading App
Zerodha Trading App
Groww Trading app
Sharkhan trading app                            Motilal Oswal trading app

kya trading karna chahiye भारत में बहुत कम ही लोग ट्रेड करते हैं भारत में बहुत सारे लोग ट्रेड यानी ट्रेडिंग को एक जुआ मानते हैं और लोगों का मानना है ट्रेड से कभी पैसा कमाया नहीं जा सकता है

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है हां ट्रेड करना बहुत ही रिक्स भरा होता है लेकिन जो लोग ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया को सही तरीके से जानते हैं वह ट्रेड से बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं

जैसे कि भारत के राकेश झुनझुनवाला, अमेरिका के वारेन बफेट इसके अलावा और भी बहुत सारे लोग हैं जो ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाते हैं आप भी ट्रेड कर पैसे कमा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ट्रेड एक बिजनेस की तरह है

अब बात आती है ट्रेडिंग करना कैसे सीखें या फिर ट्रेडिंग करना कहां से सीखें ट्रेडिंग सीखने के कई ऑप्शन जैसे कि सबसे पहला ऑप्शन है You Tube दूसरा ट्रेडिंग क्लास ज्वाइन करें तीसरा गूगल से ट्रेडिंग की सही जानकारी पढ़ें

अगर आप You Tube से ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप Pranjal Kamra और IITian Trader के You Tube चैनल को सब्सक्राइब और इन्हें फॉलो करें यहां से आपको ट्रेडिंग के बारे में बहुत सही जानकारी मिलेगी

आज आपने किया सीखा
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Trade kya Hai और ट्रेड करना कैसे सीखें अगर आपको हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया आप इस जानकारी को शेयर जरुर करे पोस्ट को पूरा पढ़ने लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद







Rate this post