Kissht Loan App Real Or Fake In Hindi

किया आप भी kissht App के जरिए लोन लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं किश्त एप अस्ली है या फिर नक़ली अप्लीकेशन है तो यह पोस्ट खास आपके लिए है

आज के समय में आपको इन्टरनेट पर लोन देने वाली बहुत सारी अप्लीकेशन मिल जाएंगी जिनका प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन हासिल कर सकते हैं

लेकिन हम आपको बता दें बिना सही जानकारी ना होने पर आपको ऐसे किसी भी लोन अप्लीकेशन या फिर ट्रेडिंग अप्लीकेशन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए, हर साल ना जाने कितने ऐसे केस सामने आते हैं जहां पर लोग को लोन देने के नाम से फ्रोड करते हैं

इसी प्रकार Kissht Application भी एक लोन देने वाली अप्लीकेशन है अगर आप kissht अप्लीकेशन के जरिए लोन हासिल करना चाहते हैं और जाना चाहते हैं किया किश्त लोन अप्लीकेशन अस्ली है और किया इससे लोन लेना पूरी तरह से सेफ है

किश्त लोन अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं kissht loan app real or fake review हिंदी में

kissht loan app real or fake in hindi l kissht loan app real or fake
विस्तार चलिए शुरू करते हैं kissht loan app real or fake किस्त अप्लीकेशन भारत का क्रेडिट प्लेटफॉर्म है, जो आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी द्वारा समर्थित है इस अप्लीकेशन के जरिए आप ₹ 30,000/- से ₹ ​​5,00,000/ तक के लोन हासिल कर सकते हैं

इस अप्लीकेशन को onmei technology solutions कंपनी द्वारा 14 अगसत साल 2015 में संचालित किया गया है अब तक इस अप्लीकेशन दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 की लोग द्वारा स्टार रेटिंग दी गई है

हमारी सलाह है आप चाहें इस अप्लीकेशन या फिर ऐसे किसी भी लोन अप्लीकेशन जो मानता प्राप्त अप्लीकेशन होती है लोन अप्लाई करने से पहले इनके टर्म इंश्योरेन्स को अच्छी तरह से जरूर पढ़ें उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें

kissht Loan App Customer Care Number
kissht loan app customer care number 022-62820570

लोन न चुकाने पर कितने साल की सजा होती है
चलिए अब जानते हैं Emi नहीं चुकाने पर क्या होता है लोन ना चुकाने पर IPC की धारा 420: अगर कोई व्यक्ति जाली दस्तावेज देकर के लोन इस इरादे से लेता है कि उसे लिया हुआ लोन का भुगतान कभी भी नहीं करना है तो ऐसे में उस व्यक्ति पर यह धारा लगती है और इस मामले में लोन पर्सन को 7 वर्षों तक की सजा हो सकती है

Rate this post