Kreditbee App Kya Hai – और इससे लोन कैसे ले पूरी जानकारी

आज हम आपको बताएंगे kreditbee app के बारे में kreditbee app kya hai और kreditbee app से लोन हासिल कैसे करें

जैसे के आप सभी को अच्छे से पता है हम आए दिन एक नए ट्रेडिंग अप्लीकेशन या फिर लोन अप्लीकेशन का रिव्यू आपके साथ शेयर करते हैं, इसी तरह आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे kreditbee app के बारे में

kreditbee app एक लोन देने वाली अप्लीकेशन है आप इस अप्लीकेशन की मदद से कुछ ही मिनटों में लोन हासिल कर सकते हैं, अगर आप भी kreditbee app से लोन लेना चाहते है तो यह पोस्ट खास आपके लिए है

हमें किसी भी लोन अप्लीकेशन से लोन लेने से पहले उस अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है बिना जानकारी के किसी भी लोन अप्लीकेशन का प्रयोग करना आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है

इस लिए पोस्ट में हम आपको kreditbee Loan App के बारे में हर प्रकार की सही जानकारी शेयर करने वाले हैं जैसे कि kreditbee app किया है
kreditbee app से लोन कैसे पाएं
kreditbee app कितना लोन देता है
kreditbee कितना ब्याज चार्ज करता है

kreditbee कितने समय में लोन दे देता है और
किया kreditbee app RBI द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है इसके अलावा जानेंगे और भी कुछ अहम जानकारी kreditbee app के बारे में तो चलिए शुरू करते kreditbee kya hai Hindi में

kreditbee app kya hai – kreditbee app kya hai in Hindi
चलिए विस्तार से जानते हैं क्रेडिटबीऐप किया है Kredit Bee एक ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है, इस अप्लीकेशन का प्रयोग कर आप 10 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं चाहे आप वेतनभोगी हों या स्व-रोज़गार, आप कभी भी, कहीं भी तुरंत लोन हासिल कर सकते हैं

Kredit Bee ऐप को मई  साल 2018 में रिलीज किया गया है अब तक इस अप्लीकेशन को 50 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, साथ ही इस अप्लीकेशन को 4.5 की शानदार स्टार रेटिंग भी दी गई है

Kredit Bee ऐप कितना लोन देता है
क्रेडिटबी ऐप से आप 1 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं

kreditbee se loan kaise le
चलिए अब जानते हैं क्रेडिटबी से लोन कैसे पाएं kreditbee ऐप से लोन पाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में kreditbee app download करें और kreditbee login करें

kreditbee login करने के बाद आप लोन लेने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं लोन प्राप्त करने के लिए आप के पास Pan card और एक address Proof होना बहुत जरूरी है जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशनकार्ड या फिर कोई भी ऐसा Proof जहां पर आपका वर्तमान अड्रेस को लिखा गया हो

चलिए अब जानते हैं kreditbee ऐप से आप कितने तरह का लोन हासिल कर सकते हैं, kreditbee ऐप से आप तीन तरह का लोन हासिल कर सकते हैं 1. flexi personal loan  2. Personal loan  3. kreditbee e voucher coupon

1. flexi personal loan यह लोन भी पर्सनल लोन ही होता है लेकिन यह पर आपको बहुत कम अमाउंट का लोन मिलता है जैसे के 1 हजार से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार इस लोन केटागरी को flexi personal loan की केटागरी में रखा गया है

flexi personal loan को आप 2 महीने से लेकर 6 महीने के अंतर्गत वापस कर सकते हैं

2. Personal loan  अगर आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है जैसे कि एक लाख दो लाख या फिर इससे अधिक तो उस समय आपको Personal loan को अप्लाई करना होगा

Personal loan दो तरह का होता है एक self-employed और दूसरा salary-employee दोनों ही इस लोन को लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं Personal loan पर लगने वाला बयाज 15 से 30 परसैंट तक का होता है

अगर आप kreditbee ऐप से Personal loan कोलेते हैं तो आप इस लोन को 6 महीने से लेकर 15 महीने के अंतर्गत वापस कर सकते हैं

3. kreditbee e voucher coupon अगर आप e voucher  के लिए अप्लाई करते हैं तो यहां पर आपको पैसे की बजाए e voucher coupon  मिलते हैं जिसका प्रयोग आप इनके जो भी पार्टनर online प्लेटफॉर्म है वहां पर e voucher coupon का प्रयोग करके Shopping कर सकते हैं

Shopping का जो भी बिल बनेगा उस बिल को आप इनके e voucher coupon के जरिए पे कर सकते हैं और बाद में e voucher coupon की जो कीमत है उस कीमत को आप Emi में kreditbee को वापस चुका सकते हैं

kreditbee loan processing time
जैसे कि आपको अच्छे से पता है किसी भी सरकारी गैरसरकारी बैंक से लोन लेने में आप को कई दिन का समय लग सकता है, वही अगर आपका credit score अच्छा है तो आप 15 से 20 मिनट मे kreditbee से लोन प्राप्त कर सकते हैं

kreditbee loan documents required
Photo (Selfie)
Identity Proof (PAN)
Address Proof (Aadhaar, Passport)  और bank statement

Eligibility 
चलिए अब जानते हैं KreditBee से लोन लेने के लिए आपकी कितनी eligibility होनी चाहिए,  सबसे पहले अगर आप Indian citizen है तभी आप इस लोन को पा सकते हैं और इस लोन को‌ अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 से 45 के बीच होनी चाहिए

kreditbee असली है या नक़ली अप्लीकेशन है
kreditbee को आरबीआई ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में अनुमोदित और प्रमाणित किया है क्रेडिटबी प्लेटफॉर्म पर कर्जदारों और एनबीएफसी/बैंकों के बीच लेन-देन किया जा सकता है

kreditbee customer care
kreditbee कस्टमर सपोर्ट नंबर 080-44292200/080-68534522

e mail address
help@kreditbee.in

kreditbee head office address
KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India.

इससे जरूर पढ़ें
अगर आप जानना चाहते हैं kreditbee Real or Fake के बारे तो आप इस जानकारी को यहां से हासिल करें और अगर आप kreditbee disadvantages के बारे में जानना चाहते हैं तो उसकी जानकारी यहां से हासिल करें

Rate this post