Money View Kya Hai – और इसका प्रयोग करना सेफ है या नहीं पूरी जानकारी

आज हम आपको बताएंगे Money View ऐप के बारे में Money View App Kya Hai और इस अप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहिए या फिर नहीं

जैसे कि आप सभी को अच्छे तरह से पता है मनी व्यू ऐप एक लोन देने वाली अप्लीकेशन है आज के समय में इस अप्लीकेशन का प्रयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर साल 2017 में रिलीज किया गया है

आज इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की सटार रेटिंग दी गई है जो देखा जाए तो काफी अच्छी सटार रेटिंग मिली हुई है

अगर आप भी Money View ऐप के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो और Money View ऐप के बारे में सही जानकारी पना चाहते तो आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे


1. Money View ऐप किया है
2. Money View App से आप कितना लोन पा सकते हैं
3. Money View ब्याज दर कितना है
4 कितनी उम्र के लोग Money View से लोन ले सकते हैं
5 money View से लोन लेने के लिए आपके पास कोन कोन से जरूरी दस्तावेज होने चाहिए
6 money view customer नंबर इसके अलावा और भी कुछ अहम जानकारी money View के बारे में

Money View ऐप के बारे में सही जानकारी पाने के लिए चलिए शुरू करते हैं Money View App Kya Hai In Hindi

Money View App Kya Hai – Money View kya hai
विस्तार से जानते हैं money view kaisa app hai, Money View एक पर्सनल लोन अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे 10 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं

Money View Repayment Durationदूसरी सभी लोन देने अप्लीकेशन से लिया हुआ लोन आपको 1 साल के अंदर वापस चुकाना होता है, लेकिन Money View से लिया गया लोन आप तीन महीने या फिर पांच साल के अंदर वापस चुका सकते हैं जो देखा जाए तो काफी ज्यादा समय मिलता है आपको लोन चुकाने में

Money View App Se Loan Kaise Le
Money View App  से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Money View AppDownload करना है उसके बाद आप इस अप्लीकेशन में login करें money view login करने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Money View ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 से 57 साल के अंदर होनी चाहिए, लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है जो आपके वर्तमान पते और पिन कोड दर्शाता हो जैसे कि Aadhar card, Pan card, Voter ID, Bank statement/ Passbook अपलोड कर सकते हैं

Self employed और salary employed दोनों ही money View App से लोन अप्लाई कर सकते हैं लेकिन याद रहे अगर आप एक salary employed है तो अपकी सेलरी 13500 से अधिक होनी चाहिए साथ ही आपका सिबिल स्कोर 600 या 650 का होना बहुत जरूरी है तभी आप लोन हासिल कर सकते हैं

अगर आप नहीं जानते हैं सिबिल स्कोर किया होता है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें सिबिल स्कोर मात्र तीन अंक की संख्या होती है यह 300 से लेकर 900 तक की होती है इससे क्रेडिट स्कोर के नाम से भी जाना जाता है यह किसी भी व्यक्ति की लोन लेते समय उसकी योग्यता को दर्शाता है

अगर आपने पहले कभी किसी बैंक से लोन लिया था और अपने उस लोन को सही समय पर चुका दिया था तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है लेकिन अगर आपने सही समय पर लोन नहीं चुकाया था तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है

इसी लिए कोई भी लोन कंपनी आपको लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर को जरूर चेक करती है, अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है

Money View Loan Documents Required
चलिए अब जानते money View App से लोन लेते समय आपके पास कोन कोन से जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है
1. आधार कार्ड
2. पेन कार्ड
3. बैंक स्टेटमेंट पिछले तीन महीने की
4. आईटीआर (ITR) पिछले दो सालों की
5. करेंट अड्रेस प्रूफ
Money View app से लोन लेते समय यह सभी प्रूफ होने बहुत जरूरी है तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Money View Loan Processing Fee
चलिए अब जान लेते हैं money view loan processing fee के बारे में जैसे कि आप सभी को पता है जब भी हम किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक loan processing fee के नाम से कुछ फीस चार्ज करता है

इसी तरह अगर आप money view ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपसे money View लोन processing fee के नाम से कुछ पैसे चार्ज करता है, यह चार्ज आपके लोन राशि पर निर्भर करता है यानी आप जितने का लेन अप्लाई करते हैं उस का 2% आपको चार्ज देना होता है

यह लोन प्रोसेसिंग फीस आपको पहले नहीं देना होता है जब आपका लोन पास हो जाता है और जब लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है उस समय यह 2% लोन प्रोसेसिंग चार्ज को काट कर बाकी का लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

Money View Loan Interest Rate
चलिए अब जानते हैं अगर आप money view से लोन लेते हैं तो आपको कितना ब्याज दर देना होता है money view ब्याज दर 16% है

Money View Customer Care Number
अगर आपको money View से लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है या फिर लोन के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो money view customer नंबर पर संपर्क करें +9108069390476

Rate this post