Navi App Kya Hai और असली है या नक़ली पूरी जानकारी

आज की हमारी जानकारी है खास Navi App के बारे में Navi App Kya H और Navi App का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है

गूगल प्ले स्टोर पर 30 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया Navi App को अब तक दस मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है, अगर आप भी navi app को प्रयोग करना चाहते हैं और नवी ऐप के बारे जानकारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है

navi app का प्रयोग करने से पहले आपको के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है, सही जानकारी ना होने पर किसी भी अप्लीकेशन को Use करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है Navi App की हर प्रकार की सही जानकारी पाने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे नवी ऐप किया हैं, नवी ऐप का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है और इसके अलावा जानेंगे नवी ऐप Real or fake के बारे में जानने के लिए चलिए शुरू करते हैं Navi App Kya Hai in Hindi में

Navi Kya Hai – Navi loan app kya hai
विस्तार से जानते हैं नवी ऐप किया है , नवी ऐप एक ऐसा अप्लीकेशन है जिससे प्रयोग करके आप घर बैठे बहुत ही आसानी से Cash Loan, Home Loan, Health Insurance, winding Loan और Mutual Fund में निवेश कर सकते

नवी कंपनी की शुरुआत साल 2018 में सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल द्वारा की गई थी नवी एक  वित्तीय सेवा कंपनी है

अगर आप भी म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बहुत कम है तो ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

Navi App के जरिए आप बहुत कम पैसों से यानी मात्र 10 रुपए से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं और लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के बाद अच्छा लाभ कमा सकते हैं

Navi App Personal Loan
चलिए अब जानते हैं अगर आप Personal loan लेना चाहते हैं तो Navi App आपको कितने समय में Loan देता है, आज के समय में बैंक से लोन लेना कितना मुश्किल भरा कार्य हो चुका है इस बात को लगभग हर कोई जानता है इसके अलावा बैंक ज़्यादातर सरकारी नौकरी करने वालों को ही लोन देने पसंद करती हैं

लेकिन Navi App एक ऐसा अप्लीकेशन (कंपनी) है जहां से कोई भी व्यक्ति लोन ले सकते हैं सिर्फ आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, Navi App से आप कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं

अगर बात की जाए Navi App कितना ब्याज चार्ज करता है तो नावी ऐप ब्याज दर कम से कम 9.9 और ज्यादा से ज्यादा 45% ब्याज चार्ज करता है

credit score kya hota hai
चलिए अब जानते है क्रेडिट स्कोर किया किया है और नावी ऐप में लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए

क्रेडिट स्कोर की बात की जाए तो यहां पर देखा जाता है आपने पहले कितनी बार लोन प्राप्त किया हैं, लोन को खत्म करने में आपकी पे मिनट हिस्ट्री कैसी रही है

नवी ऐप से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए  क्रेडिट स्कोर का शुरूआती दायरा कम से कम 300 और ज्यादा से ज्यादा 900 होता है आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा उतना ही बेहतर माना जाता है नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए

navi loan processing fee
जैसे कि आप सभी को पता है कही पर से भी लोन लेते समय आपको loan processing fee देना होता है, इसी तरह नवी ऐप से भी आपको लोन लेने के लिए loan processing fee देनी होगी

अगर बात की जाए नवी ऐप लोन प्रोसेसिंग फीस कीतना चार्ज करता है नवी ऐप लोन प्रोसेसिंग फीस 4 से 6 परसेंट चार्ज करता है

Navi App Kitna Time Main Loan Deta Hai
अगर आप नवी ऐप के जरिए पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो नवी ऐप 10 मिनट के अंदर आपका लोन को मंजूर कर देता है और लोन मंजूर होने के तूरंत बाद आपकी लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है

Navi App से लोन लेने के लिए आपके पास Pan card, Aadhar card, Applicant Selfie as a Proof होना बहुत जरूरी है

Navi Customer Care Number
नवी ऐप ने कस्टमर सपोर्ट के लिए यहां पर अभी तक किसी भी प्रकार का मोबाइल नंबर नहीं प्रोवाइड किया है नवी कस्टमर सहयोग के लिए आप ई मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं


अगर आप नवी ऐप पर लोन के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप दिए गए ईमेल के जरिए संपर्क करें help@navi.com
इस सी प्रकार अगर आप इंश्योरेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस ईमेल पते पर संपर्क करें insurance.help@navi.com
और अगर आप म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस ईमेल पते पर संपर्क करें  Mutual Fund: mf@navi.com

Navi App Real Or Fake
चलिए अब जानते हैं navi app real or fake के बारे जो हर नवी ऐप यूजर्स को जानना बहुत जरूरी है अगर बात कीजिए नवी ऐप के असली और नक़ली होने की तो नवी ऐप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

इसके अलावा Navi App भारत की SEBI संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है यानी नवी ऐप को प्रयोग करना पूरी तरह से सेफ है

Rate this post