Personal Loan App Kya Hai

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं Personal Loan App के बारे में Personal Loan App Kya Hai और इससे लोन कैसे पाएं

आज के समय में हर किसी को पैसों की जरूरत होती है किसी को घर बनाने के लिए पैसे चाहिए तो किसी को बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे चाहिए ऐसे में सबसे पहले लोन लेने के बारे में ख्याल आता है

लोन लेने के लिए सबसे पहले आप किसी पास की सरकारी या गैर सरकारी बैंक से लोन अप्लाई करते हैं लेकिन आज के समय में बैंक से लोन लेना बहुत मुश्किल भरा कार्य हो चुका है

बैंक से लोन लेने के लिए आपको काई हफ्तों तक बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते है इसके बावजूद बैंक आपको लोन देती है या फिर नहीं इस बात की कोई भी गरंटी नहीं है

लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आज हम आपको घर बैठे लोन देने वाली एक ऐसी अप्लीकेशन के बारे जानकारी देने वाले हैं जिससे आप जब चाहें लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

जी हां हम बात कर रहे हैं Personal Loan Aplication के बारे में अगर आप भी घर बैठे लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे personal loan app के बारे हर प्रकार की सही जानकारी

जैसे कि पर्सनल लोन ऐप किया है, पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे पाएं, पर्सनल लोन ऐप आपको कितना लोन देता है, पर्सनल लोन ऐप से लोन पाने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए और साथ ही हम आपको बताएंगे किया पर्सनल लोन ऐप से लोन लेना पूरी तरह से सेफ है

पर्सनल लोन ऐप के बारे में सही जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं Personal Loan App Kya Hai हिंदी में

Personal Loan App Kya Hai
विस्तार से जानते हैं Personal Loan App Kya Hai पर्सनल लोन एक लोन सेवा देने वाली अप्लीकेशन हैं इस अप्लीकेशन को AFG Business Solutions (India) Private Limited द्वारा संचालित किया गया है

Personal Loan App को 4 दिसंबर साल 2018 में रिलीज किया गया आज तक Personal Loan App को 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है Personal Loan App गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की स्टार रेटिंग मिली हुई है

Personal Loan App के जरिए आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ₹1,000 से लेकर 60,000 रुपए तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं और मात्र 30 मिनट में लोन पा सकते हैं लोन राशि को सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
Personal Loan App के जरिए self employedऔर salaried person दोनों लोन प्राप्त कर सकते हैं

Personal Loan Repayment Schedule
Personal Loan App के जरिए अपने जो भी लोन लिया है उस लोन को Repayment करने के लिए आपको 90 दिनों का समय मिलता है

Personal loan App  Eligibility Criteria
अगर आप Personal loan App के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपकी उम्र 22-59 की बीच होनी चाहिए इसके अलावा लोन लेना वाला व्यक्ति भारत का रहने वाला होना चाहिए

सबसे अहम बात चाहे आप चाहें Salaried person है या फिर self-employed आपकी monthly इनकम कम से कम 10 हजार होनी चाहिए तभी आप Personal loan App से लोन प्राप्त कर सकते हैं

Personal loan required documents
Personal loan App से लोन लेने के लिए आपके पास कोन कोन से documents होने बहुत जरूरी है
‌Aadhaar
‌PAN card    only Indian citizen
‌Selfie

Personal loan app customer care number
Personal loan app के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 022-68492929 पर call करें और लोन के प्रति जानकारी हासिल करें

Personal loan app e mail address
Personal loan App email address care@rapidrupee.in

Rate this post