Ring App Se Paise Kaise Nikale

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे रिंग एप के बारे में रिंग एप से पैसे कैसे निकाले और रिंग एप से अच्छा लोन अप्लीकेशन कोन सा है

रिंग एप आज के समय में बहुत लोकप्रिय अप्लीकेशन बन चुका है रिंग अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 13 दिसंबर 2021 में रिलीज किया गया अब तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही रिंग अप्लीकेशन को 4.3 की स्टार रेटिंग दी गई है

रिंग अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे Online लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे लोन हासिल कर सकते हैं, लेकिन लोन मिलने के बाद रिंग एप से लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने में कोई बार बहुत परेशानी होती है

आज हम आपको इस पोस्ट में रिंग एप से पैसे निकालने का आसान तरीका बताएंगे तो अगर आप को भी रिंग एप से पैसे निकालने में परेशानी हो रही है तो यह पोस्ट खास आपके लिए है सही जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं Ring App Se Paise Kaise Nikale हिंदी में

Ring App Se Paise Kaise Nikale
चलिए अब जानते हैं रिंग एप से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करते हैं, अगर आपको रिंग एप से लोन मिल गया है और आप लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रिंग अप्लीकेशन open करना है

रिंग एप Open करने के बाद आपको रिंग एप के होमपेज पर Bank Transfer लिखा हुआ मिलेगा आपको Bank Transfer पर क्लिक करना है

उसके बाद दूसरा पेज़ open होगा जहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड करना है और नीचे Blue रंग के option पर क्लिक करना है

उसके बाद आपके मोबाइल फोन में दूसरा पेज open होगा जहां पर आप अमाउंट इंटर करें जितना आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं इसके बाद नीचे आपको इनके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और blue रंग के I accept पर क्लिक करना है

Next Page open होगा जहां पर आपका सिक्योरिटी पेन इंटर करना है और Confirm पर क्लिक करन देना है और कुछ समय इंतजार करना है इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगा

Ring App transaction charges
इसके अलावा आपको यहां पर आपको बताया जाएगा अमाउंट ट्रांजैक्शन फीस के बारे में. रिंग एप ट्रांजैक्शन फीस 9.93 परसेंट रखी गई है

Ring App jaisa Koi Dusra App
अगर आप ring app ke jaisa dusra app से लोन लेना चाहते हैं तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे लोन अप्लीकेशन मिल जाएंगी लिए जहां पर हम आपको sabse accha loan app के नाम बताने वाले हैं
1. Kreditbee Loan app
‌2. Money loan App
‌3. LazyPay
‌4. SmartCoin
‌5. IIFL Loans
‌6. Bajaj Markets
‌7. MoneyTap
‌8. CASHe Personal Loan App
‌9. Pay Sense
‌10. Fibe Instant Personal Loan App

Rate this post