आज हम आपको बताएंगे लोन अप्लीकेशन के बारे में सबसे अच्छा लोन ऐप कौन सा है
आज के समय में पैसों की जरूरत हर व्यक्ति को होती है और पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए सबसे पहले लोन लेने का ख्याल सबके दिमाग में आता है
अब बात आती हैं लोन कहां से लेना चाहिए बैंक या फिर किसी लोन अप्लीकेशन से ऐसे में अगर आप किसी बैंक से लोन अप्लाई करते हैं तो हो सकता है बैंक से लोन मिलने में लंबा समय लग सकता है
इसके बाद दूसरा तरीका है लोन अप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने का लेकिन ऐसे में बहुत सारे लोन अप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद हैं अब बात आती कोन सा लोन अप्लीकेशन सही है
अगर आप भी लोन अप्लीकेशन के जरिए लोन हासिल करना चाहते हैं लेकिन कोन से लोन अप्लीकेशन से लोन लेने सही है या जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे best rbi registered loan app लोन अप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी हासिल करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं सबसे अच्छा लोन ऐप कौन सा है हिन्दी में
Sabse Acha Loan App Kaun Sa Hai – Best Loan Application In India
विस्तार से जानते हैं भारत के सबसे अच्छे लोन ऐप कोन से है यहां पर हमने RBI Registered Loan Apps List दी हुई है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है
1. Kreditbee Loan app
2. Money loan App
3. LazyPay
4. SmartCoin
5. IIFL Loans
6. Bajaj Markets
7. MoneyTap
8. CASHe Personal Loan App
9. Pay Sense
10. Fibe Instant Personal Loan App
1. Kreditbee Loan app इस लोन अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मई साल 2018 में रिलीज किया गया था और आज तक इस अप्लीकेशन को 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है
इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर 4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है Kreditbee app से आप घर बैठे ₹1000 से लेकर ₹4,00,000 रुपए तक का लोन राशि हासिल कर सकते हैं
2.Money View Loan Aplication मनी व्यू अप्लीकेशन भी एक लोन अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 20 जून 2017 में रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की स्टार रेटिंग दी गई है
मनी व्यू के जरिए आप घर बैठे online 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
3.LazyPay loan Application इस अप्लीकेशन को 19 फरवरी 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया देखा जाए तो काफी पूराना लोन अप्लीकेशन है LazyPay लोन अप्लीकेशन को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है
LazyPay अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है यह अप्लीकेशन पूरी तरह से डिजिटल लोन अप्लीकेशन है LazyPay ऐप के जरिए आप घर बैठे दस हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
4.SmartCoin loan Application सम्राट कॉइन अप्लीकेशन को 15 जून 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है सम्राट कॉइन एप को 4.2 की स्टार रेटिंग मिली हुई है इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे मोबाईल फोन के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं
सम्राट कॉइन के जरिए आप चार हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
5.IIFL Loan Aplication IIFL अप्लीकेशन को 12 अक्तूबर 2015 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया आब तक इस अप्लीकेशन को एक मिलियन यानी दस लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है गूगल प्ले स्टोर पर इस अप्लीकेशन को 4.4 की स्टार रेटिंग मिली हुई है
IIFL लोन अप्लीकेशन के जरिए आप बहुत ही आसानी से घर बैठे 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
6.Bajaj Markets loan Application इसलोन अप्लीकेशन को 9 अक्तूबर साल 2019 में रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है इस अप्लीकेशन को 4.0 की स्टार रेटिंग मिली हुई है, इस अप्लीकेशन के जरिए भी आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं
7.Money Tap मनी टेप इस अप्लीकेशन को 12 जुलाई 2016 को रिलिज़ किय गया आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 की स्टार रेटिंग मिली हुई है
मनी टेप के जरिए आप घर बैठे 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
8.CASHE Personal Loan App इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 25 फरवरी 2016 को रिलिज़ किया गया था आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है
इस अप्लीकेशन को 3.6 की स्टार रेटिंग मिली हुई है इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे 1 हजार से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
9.Pay Sense Loan Aplication इस अप्लीकेशन को 11 फरवरी 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और इस अप्लीकेशन को 3.6 की स्टार रेटिंग मिली हुई है
Pay Sense ऐप के जरिए आप बहुत ही आसानी से 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
10.Fibe Instant Personal Loan App इस अप्लीकेशन को 22 फरवरी साल 2016 में रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और 4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है
Fibe एप के जरिए आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक की लोन राशि हासिल कर सकते हैं