आज इस ब्लॉग में हम आपको जानकारी देने वाले हैं smart coin app के बारे में smart coin app kya hai और smart coin app का प्रयोग करने का फायदा किया है
आज के समय में smart coin app काफी प्रयोग किए जाने वाला अप्लीकेशन है इस अप्लीकेशन का प्रयोग कर के आप किसी भी समय लोन प्राप्त कर सकते हैं
लेकिन हम आपको हर पोस्ट में बताते हैं हमें किसी भी ट्रेडिंग अप्लीकेशन या फिर लोन अप्लीकेशन का प्रयोग सही जानकारी होना पर ही करना चाहिए
इसी प्रकार अगर आप smart coin app का प्रयोग करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं smart coin app का प्रयोग कैसे करते हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए है
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे smart coin app की हर जरूरी बात जैसे कि स्मार्टकॉइन एप किया है , स्मार्टकॉइन एप का प्रयोग कैसे करें और स्मार्टकॉइन एप असली है या नक़ली अप्लीकेशन है
स्मार्टकॉइन एप के बारे में जानकारी पाने के लिए चलिए शुरू करते हैं smart coin app details in hindi
Smart coin App Kya Hai – Smart Coin App Kya Hai In Hindi
विस्तार smart coin kya hai स्मार्टकॉइन एक भारतीय लोन अप्लीकेशन है चाहे आप नोकरी करते हैं या फिर छोटा मोटा व्यापार बिजनेस करते हैं अगर आप को तत्काल में पैसे की जरूरत है ऐसे में आप स्मार्टकॉइन एप की मदद से कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं
पहले के समय में जब भी हमें किसी जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत होती थी उस समय हम किसी सरकारी गैरसरकारी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते थे और काई दिनों तक लोन के लिए बैंक में हर रोज चक्र काटना पड़ता था लेकिन अब वह दिन जा चुके हैं
अब आप अपने मोबाइल फोन में स्मार्टकॉइन एप को डाउनलोड करके घर बैठे बिठाए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही समय में लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगा
स्मार्टकॉइन एप को 15 जून साल 2016 में गूगल में प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया आज तक स्मार्टकॉइन एप को दस मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और स्मार्टकॉइन यूजर्स द्वारा इस अप्लीकेशन को 4.1 की स्टार रेटिंग भी दी है जो देखा जाए तो बहुत अच्छी स्टार रेटिंग मिली हुई है
Smart Coin App Se Loan Kaise Le
चलिए अब जान लेते हैं स्मार्टकॉइन एप से लोन कैसे अप्लाई करें सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फोन में स्मार्टकॉइन एप डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें
स्मार्टकॉइन एप डाउनलोड करने के बाद आप इस अप्लीकेशन में आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद आप स्मार्टकॉइन एप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
smart coin loan apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज
चलिए अब जान लेते हैं अगर आप smart coin app se loan apply करते हैं तो आपके पास कोन कोन से जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है, लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास
आधार कार्ड
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ आईडी
बैंक स्टेटमेंट (लगभग तीन महीने तक की होना बहुत जरूरी है
smartcoin loan eligibility
चलिए अब जानते हैं smartcoin loan eligibility किया है सबसे पहले तो अगर आप भारत में रेह रहे हैं तभी आप इस अप्लीकेशन से लोन हासिल कर सकते हैं, smartcoin से लोन लेने वाले की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 45 साल होना चाहिए
इसके अलावा इस लोन को सैलरी पर्सन और बिजनेस कर रहे पर्सन भी अप्लाई कर सकते हैं, smartcoin ऐप से लोन लेने के लिए आपकी कम से कम 20 हजार रुपए इनकम या फिर सैलरी होना बहुत जरूरी है
Smartcoin Loan Process Time
चलिए अब जानते हैं smartcoin loan process time यानी अगर आप स्मार्ट कॉइन एप से लोन अप्लाई करते हैं तो लोन मिलने में कितना समय लगता है
जैसे कि आप सभी को बहुत अच्छे तरह से पता है अगर आप बैंक में लोन अप्लाई करते हैं तो आपको लोन मिलने में लंबा समय लग सकता है और अगर आप किसी लोन अप्लीकेशन के जरिए लोन अप्लाई करते हैं तो आपको लोन मिलने में लगभग दो से तीन दिन का समय लग जाता है
लेकिन अगर आप स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन अप्लाई करते हैं तो आपको एक दिन के अंदर ही लोन मिल जाता है यानी दो से तीन घंटे के अंतर्गत लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
Smartcoin Loan Credit Score
चलिए अब जान लेते हैं Smartcoin ऐप से लोन हासिल करने के लिए आपकाCredit Scoreकितना होना चाहिए, अगर आप Smartcoin के अलावा किसी अन्य लोन अप्लीकेशन से लोन अप्लाई करते हैं तो वहां पर लोन प्राप्त करने के लिए आपका Credit Score 650 से 900 के बीच होना चाहिए
लेकिन अगर आप का Credit Score कम है या फिर आप पहली बार लोन अप्लाई करने वाले हैं तो इस केस में Smartcoin एप आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है इस अप्लीकेशन से आप कम Credit Score होने के बावजूद भी लोन हासिल कर सकते हैं
Smart Coin Maximum Loan Amount
Smart Coin एप से आप 1,000 से लेकर 70,000 रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं
Smart Coin Loan Repayment
अब जान लेते हैं अगर आप Smart Coin एप से लोन लेते हैं तो आप को लोन वापस चुकने के लिए कितने समय मिलता है Smart Coin लोन चुकाने के लिए आपको 2 से 9 महीने तक का समय देता है
Smartcoin Real Or Fake
चलिए अब जानते हैं smartcoin अस्ली और नक़ली के बारे में smartcoin पूरी तरह से मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है यानी smartcoin ऐप से लेन लेना पूरी तरह से सेफ है
Smartcoin Customer Care Contact Number
लोन के प्रति किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए Smartcoin आपको देता है कस्टमर सपोर्ट Phone: +91-9148 380504
Smart Coin Customer Care Email id
अगर आप लोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ई मेल के जरिए पाना चाहते हैं तो ऐसे में Smart Coin आप देता है ई मेल सपोर्ट help@smartcoin.co.in