Angel one app kya hai और इससे हर महीने लाखों रुपए कैसे कमाएं पूरी जानकारी

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Angel One App के बारे में Angel one App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाएं

आपने अक्सर ही अपने मोबाइल फोन में Angel one app की एडवर्टाइज तो जरूर देखी होगी लेकिन किया आप जानते हैं angel one क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते हैं

अगर आप एंजेल वन एप का प्रयोग करना चाहते हैं और एंजेल वन एप के बारे में सही जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छे से जान जाएंगे एंजेल वन किया है और इसे पैसे कैसे कमाएं 

एंजेल वन भारत की एक प्रसिद्ध स्टोक ब्रोकरेज कंपनी है जिसका प्रयोग कर आप हर दिन घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं इस अप्लीकेशन को 11 दिसंबर साल 2015 में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया है

एंजेल वन एप को आज तक दस मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लोगों द्वारा 4.3 की स्टार रेटिंग भी दी गई है

इसी प्रकार अगर आप भी एंजेल वन एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एंजेल वन के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है बिना जानकारी के किसी भी इस प्रकार के अप्लीकेशन का प्रयोग करना आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है, सही जानकारी पाने के लिए चलिए शुरू करते Angel one kya hai in Hindi में

Angel one app kya hai – Angel one kya hai

चलिए विस्तार से जानते हैं एंजेल वन एप किया है Angel one भारत की एक प्रसिद्ध स्टोक ब्रोकरेज कंपनी है इस अप्लीकेशन का प्रयोग शेयर बाजार में पैसा लगाने और शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए किया जाता है

एंजेल वन एप का प्रयोग कर आप बहुत ही आसानी से market stocks, US stocks, IPO, Mutual Funds और  Commodities में पैसा लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यही नहीं आप घर बैठे एंजेल वन की मदद से Futures और Options में ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और हर रोज लाखों लाखों रुपए कमा सकते हैं

जो लोग शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए एंजेल वन एक बहुत अच्छा विकल्प है ‌Angel one के जरिए आप NEFT और Sensex की बड़ी कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं इसके अलावा आप घर बैठे एंजेल वन की मदद Mutual fund में भी पैसा लगा सकते हैं

एंजेल वन का उपयोग कैसे करें
चलिए अब जानते हैं एंजेल वन का उपयोग आप कैसे कर सकते हैं एंजेल वन एप का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एंजेल वन एप को डाउनलोड करना है

डाउनलोड करने के बाद आपको एंजेल वन में अपना डीमेट अकाउंट बनाना है अगर आप नहीं जानते हैं डीमेट अकाउंट किया होता है तो हम आपको बता दें डीमेट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट की तरह काम करता है

जिस प्रकार आप बैंक पैसा बिना बैंक अकाउंट के जमा नहीं कर सकते हैं उसी प्रकार शेयर बाजार में आप बिना डीमेट अकाउंट के निवेश नहीं कर सकते हैं इसलिए एंजेल वन एप का प्रयोग करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होना बहुत जरूरी है

Angel one demat account कैसे open करें जानकारी यहां से हासिल करें Angel One Demat Account Opening Prosess

angel one App kis Desh ka hai
AngelOne App एक भारतीय ऐप हैं इसका मुख्यालय भारत के अंधेरी, मुंबई में है मौजूदा है

angel one customer care number
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप angel one customer care से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं  +91-80-4748-0048

angel one email id
Email, support@angelbroking.com

angel one ka malik kaun hai
Angel one app के मालिक  MD Dinesh Thakkar है वह इस कंपनी के chairman के साथ Managing director भी है MD Dinesh Thakkar का स्टॉक ब्रोकिंग के क्षेत्र में काफी बड़ा नाम है

angel one address
Angel Fincap Private Limited Ackruti Star, 5th Floor, Central Road, MIDC, Andheri (E), Mumbai – 400093

angel one fake or real
चलिए अब जानते हैं एंजेल वन असली है या नक़ली अप्लीकेशन है angel one app भारत सरकार और SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है यानी एंजेल वन पर ट्रेडिंग करना पूरी तरह से सेफ है

यह भी पढ़ें
अगर आप शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको शेयर बाजार के बारे में सही जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में जानना बहुत जरूरी है

सही जानकारी ना होने पर आप शेयर बाजार से पैसा नहीं कमा सकते हैं शेयर बाजार के बारे में जानकारी पाने के लिए ofline या फिर online क्लास ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा आप  online वेबसाइट से शेयर बाजार के बारे में लिखी हुई किताबें खरीद कर शेयर बाजार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं

आज आपने किया सीखा
आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया Angel one app kya hai और आप इस एप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं  उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इससे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

4/5 - (1 vote)