Angel one app kya hai – Angel से कमाएं हर महीने लाखों रुपए

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे Angel one app kya hai और एंजेल वन ऐप का प्रयोग कर कैसे आप  हर रोज घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आज हम इस लेख में पूरी तरह से जानेंगे

आज के समय में एंजेल वन ऐप का प्रयोग भारत में बहुत सारे लोग करते हैं एंजेल वन ऐप को अब तक Google Play Store से 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है

एंजेल वन को Google Play Store में 3.9 की रेटिंग दी गई है एंजेल वन को सन् 1987 में स्थापित किया गया था  न्यूज़ रीपोर्ट के मुताबिक बहुत सारे लोग इस ऐप का प्रयोग कर हर महीने अच्छे पैसे कमा रहे हैं

अगर आप भी एंजेल वन का प्रयोग कर हर रोज पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस के बारे सही से जानना बहुत जरूरी है

अगर आप जानना चाहते हैं Angel one app kya hai और angel one app kaise use kare  तो यह आर्टिकल स्पेशल आपके के लिए है  पूरी जानकारी हासिल करने के लिए  आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

Angel one app kya hai – एंजेल वन क्या है

चलिए अब जानते हैं Angel one app क्या है एंजेल वन  Stock brokerage, IPO, Portfolio, investment advisory, Life insurance, Mutual Fund, commodity service, depository service की सुविधा उपलब्ध करवाता है

एंजेल वन ऐप का प्रयोग  कर आप बहुत ही आसानी से  भारत की बड़ी बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं  एंजेल वन में आप लंबे समय के लिए भी पैसा निवेश  कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

इसके अलावा अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग या फिर डिलीवरी ट्रेडिंग  करना चाहते हैं तो एंजेल वन आपके लिए वह सुविधा भी उपलब्ध करता है एंजेल वन का प्रयोग कर आप बहुत आसानी से निफ़्टी और सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं

एंजेल वन की मदद से आप अपने मोबाइल फोन से mutual fund, stock market, IPO में भी निवेश कर सकते हैं और आप अपना फ्री में डिमैट अकाउंट को भी open कर सकते हैं

एंजेल वन भारत का एक भरोसेमंद ट्रेडिंग एप है इस ऐप को भारत की SEBI द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है यानी  आप  बिना डरें इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं अगर आप शेयर मार्केट से  पैसा कमाना चाहते हैं तो एंजेल वन शेयर मार्केट में निवेश करने का एक बहुत सही प्लेटफॉर्म है

लेकिन शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना बहुत जरूरी है बिना डीमेट अकाउंट के आप एंजेल वन ऐप का प्रयोग बिल्कुल नहीं कर सकते हैं

Angel one demat account

चलिए अब जानते हैं Angel one demat account open कैसे करें जैसे कि आप सभी को पता है  किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपके पास demat account का होना बहुत जरूरी है अगर आप के पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आपको को घबराने की बिल्कुल जरूरत है

आप एंजेल वन ऐप  की मदद से घर बैठे Demat account open कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं Angel one demat account charges कितना है तो हम आपको बता दें एंजेल वन ऐप की मदद से आप बिना पैसे दिए यानी ज़ीरो चार्ज पर आप अपना डीमेट अकाउंट open कर सकते हैं

demat account  open करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है जैसे कि :-

  • ‌1. Pan card
  • ‌2. Aadhar card
  • ‌3. Bank account no
  • 4. Bank account IFSC Code

अगर आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज मोजूद है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एंजेल वन ऐप को open कर लेना है

सबसे पहले आप एंजेल वन ऐप की भाषा का चयन करें और proceed पर क्लिक करें अब आप के सामने next पेज open हो जाएगा जहां पर आपको register or login की ऑप्शन दिखाई देंगी demat account open करने के लिए आपको register पर क्लिक करना है

रजिस्टर पर क्लिक करके के बाद Next पेज open होगा यहा पर आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि

  • 1. Mobile no की ऑप्शन पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है
  • 2. OTP की ऑप्शन पर आपको OTP इंटर करना है
  • ‌3. Full name की ऑप्शन पर आप अपना पूरा नाम इंटर करना है
  • ‌4. City name की ऑप्शन पर आप अपनें शहर का नाम  दर्ज करें
  • 5. Code की ऑप्शन पर आपको एक कोड लिखा हुआ मिलेगा U50403 उससे इंटर करें

सभी ख़ाली जगहों को सही से भरने के बाद आप proceed पर क्लिक करें इसके बाद आप के मोबाइल फोन में दुसरा पेज open हो जाएगा । इस पेज पर आपसे  आपकी बैंक डीटेल की जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि :

  • ‌1. E mail ID की ऑप्शन पर आप अपना ईमेल अड्रेस इंटर करें
  • 2. DOB की ऑप्शन पर आपको अपना Date of birth इंटर करना है
  • 3. Pan card nomber की ऑप्शन पर आप अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करना है
  • 4. Bank account no की ऑप्शन पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करें
  • ‌5. Bank account IFSC Code की ऑप्शन पर आप अपना बैंक का IFSC कोड़ इंटर करें ifsc कोड़ आपको अपकी बैंक पास बुक पर लिखा हुआ मिल जाएगा
  • 6. सभी ख़ाली जगहों को सही से भरने के बाद आप को नीचे कुछ offers की जानकारी दी गई होगी आप उससे पढ़ने के बाद नीचे proceed के बटन पर क्लिक करें


proceed पर क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल फोन में अगला पेज खुलेगा  इस पेज पर आपको Digilocker KYC लिखा हुआ दिखाई देगा इसके अलावा आप को इस  पेज पर तीन ख़ाली बॉक्स दिखाई देंगे यहां पर आपको अपना Aadhar card number इंटर करना है आधार कार्ड नंबर  इंटर करने के बाद आपको नीचे Next पर क्लिक करना है

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके आधार कार्ड का एक OTP कोड  आएगा आप उस OTP  को इन्टर करे और continue पर क्लिक करें कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन में अगला पेज खुलेगा

इस पेज पर आपसे कुछ जरूरी  परमिशन मांगी जाएगी पेज को स्क्रोल करने के बाद  आप को नीचे allow का बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी इंटर करनी होगी

  • ‌1. Annual income की ऑप्शन पर आप अपनी सलाना इंनकम को दर्ज करें
  • 2. occupation की ऑप्शन पर आप को अपना काम बताना है आप काम किया करते है
  • 3. Gender की ऑप्शन पर आप Male है या Female किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • 4. Marital status की ऑप्शन पर आपको तीन अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगी single, married और other किसी एक को चुनें उसके बाद आप को नीचे दो और खाली जगह दिखाई देंगी ऊपर marital status की ऑप्शन पर अगर आप ने single की ऑप्शन को सिलेक्ट किया है

तो आप इस ख़ाली बॉक्स में अपने पिता का नाम दर्ज करें सबसे पहले first name और दुसरे ख़ाली बॉक्स में पिता का last name जो भी हो जैसे कि singh या फिर kumar लेकिन अगर आप ने married की ऑप्शन पर सलेक्ट किया था तो आप उस खाली जगह में अपने पती का नाम या फिर पत्नी का नाम दर्ज करें

पूरी जानकारी भरने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन में अगला पेज खुलेगा  अगला पेज खुलने के बाद आपसे कुछ जरूरी परमीशन  मांगी जाएगी सभी परमीशन को allow करें

इस पेज पर आपको चार अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगी

  • ‌1. Selfie इस ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल फोन के कैमरे से अपनी सेल्फी ( फोटो ) अपलोड करें  
  • 2. Pan card की ऑप्शन पर आपको अपने पेन कार्ड की फ्रंट साइड की फोटो को अपलोड करना होगा लेकिन ध्यान रहे फोटो 2 MB से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए 
  • 3. Bank statement की ऑप्शन पर आपको लगभग 6 महीने पहले की बैंक स्टेटमेंट की फोटो को अपलोड करना है
  • 4. Signature की ऑप्शन पर आप अपना सिग्नेचर को फोटो को अपलोड करें सिग्नेचर अपलोड करने के लिए आप किसी सफेद कागज पर सबसे पहले आप सिग्नेचर करें उसके बाद अपलोड की ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो अपलोड करें


सभी जरूरी जानकारी भरने  करने के बाद proceed पर क्लिक करें , अब आपके मोबाइल फोन में Next पेज open होगा यहां पर आपको अपना e signature करना है ई सिगनेचर करने के बाद proceed पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल फोन में NSDL की साइट खुलेगी यहां पर आपको पढ़ने के लिए कुछ terms and condition को दिया गया है इससे पढ़ने के बाद आप ok पर क्लिक करें


अब आप सामने अगला पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको एक OTP मिलेगा वह OTP कोड ऑटोमेटिक इंटर हो जाएगा नहीं तो आप उस OTP नंबर को भर सकते हैं

लेकिन किसी कारण अगर आपके मोबाइल फोन में OTP नहीं आता है तो आप recent ऑप्शन पर क्लिक करें आपको ओटीपी नंबर मिल जाएगा ओटीपी नंबर भरने के बाद आप submit बटन पर क्लिक करें हो सकता है लास्ट में आपसे IPV ( in person verification) दस सेकंड का विडियो अपलोड करने को कहा जाए

दस सेकंड का विडियो अपलोड करने के बाद आपके मोबाइल फोन में अगला पेज खुलेगा  यहां पर आपको  Your account has been created successfully लिखा हुआ मिलेगा

इसके बाद  एंजेल वन की टीम की तरफ से लगभग 24 घंटे के बाद आपको user ID और password  ई-मेल या फिर मैसेज के जरिए आपके मोबाइल फोन में भेज दिया जाएगा

जब तक आप user ID और password को एंजेल वन ऐप में login नहीं करेंगे तब तक आप एंजेल वन ऐप में निवेश नहीं कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके किसी भी documents में कोई भी गलती है

तो ऐसे में आपके फ़ोन पर  एंजेल वन की टीम का फोन आएगा और वह  आपके गलत document के बारे में जानकारी देंगे इसके बाद आप उस document को सही कर दुबारा से अपलोड करें उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा

User ID और password मिलने के बाद किया करें :

जब आपको  एंजेल वन की तरफ से आपको आपका User ID और password  मिल जाएगा   इसके बाद आप एंजेल वन ऐप  में उस User ID और password को  इंटर करें और  login पर क्लिक करें । Login करने के बाद अब आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं

Angel one App से शेयर कैसे खरीदें

Angel one app User ID और password इंटर करने के बाद login करें उसके बाद आपके मोबाइल फोन में अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आपको my watchlist लिखा हुआ दिखाई देगा

और उसके नीचे आपको अगल अलग कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी मिलेगी इसके अलावा आपको इस पेज पर सर्च की ऑप्शन मिलेगी जहां से आप अपनी मन चाही कंपनी को सर्च कर सकते हैं

कंपनी सलेक्ट करने के बाद buy पर क्लिक करें अब आपके फोन में अगला पेज खुलेगा यहां पर सबसे पहले आपको शेयर की क्वांटिटी ऐड करनी होगी यानी कि आप कंपनी के कितने शेयर खरीदा चाहते हैं उसके बाद आपको price एड करना होगा उसके बाद आपको limit या फिर  market को सलेक्ट करना होगा

Limit और market किया है

Limit को सलेक्ट करने पर आप जितना का शेयर खरीदना चाहते हैं उसकी कीमत तय कर सकते हैं Market को सलेक्ट करने पर आप कंपनी के शेयर को खरीदते समय  कीमत को एड नहीं कर सकते हैं जो  कीमत मार्केट में उस समय चल रही है उसी कीमत पर शेयर खरीदा जाएगा उसके बाद आपको नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगी

Delivery , margin और intraday

Delivery अगर आप  खरीदे हुए शेयर को अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं और आप  लंबे समय तक शेयर को होल्ड कर सकते  हैं तो आप Delivery की ऑप्शन को  सलेक्ट करें

intraday अगर आप आज ही खरीद कर शेयर आज ही बेच देना चाहते हैं तो आप intraday ऑप्शन को सिलेक्ट करें

उसके बाद आपको  नीचे applicable  charges की ऑप्शन मिलेगी इस पर क्लिक कर आप शेयर खरीदते समय जो भी उस पर टैक्स (चार्ज) लग रहा है उससे चैक कर सकते हैं उसके बाद आपको Buy पर क्लिक करना है इस प्रकार आप ने शेयर खरीद लिया है


Note : अगर आप ने intraday को सलेक्ट किया है यानी आज जो शेयर आपने खरीदा है उससे आज ही बेचना है तो शेयर बेचने का एक समय तय होता है आपको उस तय समय से पहले अपने खरीदें हुए शेयर को बेचना है । नहीं तो आपका शेयर ऑटोमेटिक सेल कर दिया जाएगा और आपको इसका एक्स्ट्रा चार्ज भी लगेगा ।

angel one App kis Desh ka hai

AngelOne App एक भारतीय ऐप हैं इसका मुख्यालय भारत के अंधेरी, मुंबई में है मौजूदा है

Angel one customer care number

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप angel one customer care से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं  +91-80-4748-0048

Angel one Support email id ?

Angel one ka malik kaun hai

Angel one app के मालिक MD Dinesh Thakkar है वह इस कंपनी के chairman के साथ Managing director भी है MD Dinesh Thakkar का स्टॉक ब्रोकिंग के क्षेत्र में काफी बड़ा नाम है जो अपने जीवन के एक सफल बिजनेसमैन है

Angel One address?

Angel Fincap Private Limited Ackruti Star, 5th Floor, Central Road, MIDC, Andheri (E), Mumbai – 400093

Angel one fake or real

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं किया angel one app fake है या फिर Real है जानकारी के लिए आपको बता दूं angel one app SEBI registered है यह पर ट्रेडिंग करना पूरी तरह से सेफ है अगर आप भी ट्रेडिंग करने के लिए किसी सेफ एप को ढूंढ रहे हैं तो angel one एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हैं

यह भी पढ़ें

अगर आप भी  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन  इससे पहले अपने कभी भी शेयर मार्केट में निवेश नहीं किया है तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसके अलावा आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने वाले हैं

उस कंपनी के बारे आपको थोड़ी बहुत जानकारी होना भी बहुत जरूरी है कंपनी की जानकारी होने से आपको  नुक़सान होने का ख़तरा कम हो जाता है इसके अलावा आप Amazon वेबसाइट से शेयर मार्केट की कुछ अच्छी किताबें खरीद कर अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं

शुरूआती दिनों में आप शेयर मार्केट में उतना ही पैसा लगाएं जितना हार जाने पर आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया Angel one app kya hai और आप इस एप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इससे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें धन्यवाद

Rate this post