SBI Trade Kya Hai – 2024 में SBI से पैसे कैसे कमाएं

आज इस लेख में हम आपको जानकारी देने वाले हैं SBI Trade App के बारे में SBI Trade Kya Hai और SBI Trade से पैसे कैसे कमाएं

SBI Trade App बहुत तेजी से वायरल होने वाला अप्लीकेशन है लोगों द्वारा इस अप्लीकेशन को बहुत ही इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर आप भी इस अप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें

इस पोस्ट में हम आपको SBI Trade App के बारे में हर प्रकार की सही जानकारी शेयर करेंगे जैसे कि SBI Trade App Kya Hai और SBI Trade App se paise Kaise Kamaye, SBI Trade App use kaise kare और इसी के साथ हम आपको बताएंगे SBI Trade App असली है या नक़ली ऐप है

Google Play Store पर हर महीने ना जाने कितने ही ऐसे अप्लीकेशन Released होते है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन किसी भी अप्लीकेशन का प्रयोग सही जानकारी होने पर ही करना चाहिए

हम किसी भी ट्रेडिंग ऐप का रिव्यू उससे प्रयोग करने के बाद ही आप सभी के साथ शेयर करते हैं, इसी प्रकार हमने जब SBI App का प्रयोग किया और प्रयोग के दौरान हमें जो भी जानकारी मिली वह हम आप सभी के साथ शेयर करने वाले हैं चलिए शुरू करते हैं SBI Trade App review हिंदी में

SBI Trade Kya Hai – SBI Trade App Kya Hai
चलिए शुरू करते हैं एसबीआई ट्रेड ऐप किया है, SBI एक फोरेक्स ट्रेडिंग अप्लीकेशन है, जो लोग विदेशी करंसी में ट्रेड करके पैसा कमाना चाहते हैं वह SBI App का प्रयोग करके विदेशी करंसी में बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं

SBI Trade app में आपको ट्रेडिंग करने के लिए मिलता है  stock index,currency, euro,dollar, pound जैसे और भी कुछ अच्छे assets, यानी आप अपने मनपसंद asset को सलेक्ट करके ट्रेड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और हर रोज ₹2000 तक कमा सकते हैं

SBI Trade App को प्रयोग करने केलिए आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है

SBI Trade Se Paise Kaise Kamaye
चलिए अब जानते हैं SBI Trade App से पैसा कैसे कमाएं SBI app से पैसे कमाना बहुत ही ईजी है इस अप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में SBI Trade app download करें और login करें

Login करने के बाद आपको SBI Trade App में दो प्रकार का अकाउंट option मिलता है (1)Demo account और (2) Real account

अगर आप पहली बार ट्रेडिंग करने वाले हैं और आप ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया को सीखना चाहते हैं तो आप Demo account को सलेक्ट करें इस डेमो अकाउंट के जरिए आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग करना सीख सकते है

ट्रेडिंग सीखने के लिए आप को इस डेमो अकाउंट में मिलता है दस हजार रुपए का डेमो बैलेंस बिल्कुल फ्री, ट्रेड करने की प्रक्रिया अच्छे तरीके से सीखने के बाद आप रियल अकाउंट का प्रयोग करें

Real account का प्रयोग रियल ट्रेड करने के लिए किया जाता है रियल ट्रेड शुरू करने से पहले आपको रियल अकाउंट में पैसे डिपॉजिट करने होंगे उसके बाद ही आप रियल अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं

SBI पर ट्रेड कैसे करें
चलिए अब जानते हैं SBI ऐप पर ट्रेड कैसे करें इस अप्लीकेशन में ट्रेडिंग करने बहुत ही आसान है ट्रेड करने केलिए आपको इस अप्लीकेशन में एक ग्राफ मिलता है जो हर समय Up Down चलता रहता है

ट्रेड लेने से पहले आप जितने भी रूपए की ट्रेड लेना चाहते हैं उससे सलेक्ट करें ट्रेड करने से पहले आप चलते हुए Graph को अच्छे तरह से analysis करें और फिर Cell या फिर Put बटन पर क्लिक करें

अगर आप लग रहा है ग्राफ अगले एक मिनट तक ऊपर की तरफ जाने वाला है उस समय आपको ऊपर की ट्रेड लेनी होगी ऊपर की ट्रेड लेने के लिए call बटन पर क्लिक करें और अगर आप को लग रहा है ग्राफ नीचे की तरफ़ जाने वाला है उस समय आपको नीचे की तरफ़ ट्रेड लेनी होगी

नीचे की तरफ़ ट्रेड लेने के लिए Put बटन पर क्लिक करें और एक मिनट तक का इंतजार करें अगर आप एक मिनट बाद ट्रेड जीत जाते हैं तो आपके पैसे डबल हो जाएंगे और अगर आप ट्रेड हार जाते हैं तो आपके पैसे माइन्स हो जाएंगे, यानी इस खेल में जीत और हार दोनों निश्चित है

SBI Trade app Real or fake
चलिए अब जानते हैं इस अप्लीकेशन की सबसे अहम बात जो हर SBI Trade को जाना बेहद जरूरी है SBI Trade app Real or fake के बारे में

बहुत सारे लोगों का मानना है SBI Trade App भारत की सबसे पूरानी SBI Bank द्वारा संचालित किया गया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है SBI Trade App एक नक़ली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है

आप इस अप्लीकेशन का प्रयोग बहुत ही ध्यान से करें यह अप्लीकेशन आप के साथ किसी समय भी फ्रोड कर सकते हैं हम आपको SBI Trade App को प्रयोग करने के लिए बिल्कुल भी सलाह नहीं देते है

यह भी पढ़ें
अगर आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड और स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप के पास एक सेफ और लीगल अप्लीकेशन होना बहुत जरूरी है, यहां पर हमने कुछ भारत सरकार द्वारा मानता प्राप्त अप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी हुई है जैसे कि

5 Paisa Trading App
Angel One Trading App
Zerodha Trading App
Groww Trading app
Sharkhan trading app                            Motilal Oswal trading app

यह सभी अप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ अप्लीकेशन है आप किसी भी अप्लीकेशन का प्रयोग करके हर दिन पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाने के लिए आपके पास सही जानकारी होना भी बहुत जरूरी है



2.3/5 - (3 votes)