सबसे अच्छा ब्रोकरेज ऐप कौन सा है

आज हम आपको बताएंगे इस पोस्ट में ब्रोकरेज ऐप के बारे में सबसे अच्छा ब्रोकरेज ऐप कौन सा है

जैसे कि आप सभी को अच्छे से पता शेयर बाजार में नवेश करने के लिए और शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए आप के पास एक अच्छा ब्रोकरेज ऐप होना बहुत जरूरी है जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और पैसा कमा सकते हैं

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ब्रोकरेज ऐप मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं सबसे अच्छे ब्रोकरेज अप्लीकेशन के बारे में तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

इस पोस्ट में हम आपको भारत के best brokerage app के बारे में बताएंगे अगर आप भी जानना चाहते हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध brokerage app के बारे में तो यह पोस्ट खास आपके लिए है चलिए शुरू करते हैं best brokerage app in India

सबसे अच्छा ब्रोकरेज ऐप कौन सा है – सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है

चलिए विस्तार से जानते हैं सबसे अच्छा ब्रोकरेज ऐप के बारे में अगर बात की जाए भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले ब्रोकरेज ऐप की तो सबसे पहले नंबर पर आता है Zerodha Brokerage app यह अप्लीकेशन भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले अप्लीकेशन है
2. Upstox brokerage app
3. Angel one Brokerage app
4. 5Paisa Brokerage app
5. Groww Brokerage app
6. Motilal Oswal Brokerage app
यह सभी अप्लीकेशन भारत सरकार और SEBI संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त अप्लीकेशन है

1. Zerodha Brokerage app इस अप्लीकेशन को साल 2019 में कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है आज तक इस अप्लीकेशन को दस मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर zerodha app को 4.2 की शानदार स्टार रेटिंग भी लोगों द्वारा दी गई है

2. Upstox brokerage app इस अप्लीकेशन को 11 जनवरी साल 2016 में रिलीज किया गया है अब तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है

गूगल प्ले स्टोर पर इस अप्लीकेशन 4.6 की स्टार रेटिंग मिली हुई है इस अप्लीकेशन के जरिए आप  stocks, mutual funds, gold, IPOs, futures & options में ट्रेडिंग कर सकते हैं, Upstox के जरिए आप अपना डीमेट अकाउंट भी खोल सकते हैं

3. Angel one brokerage app इस अप्लीकेशन को 11 दिसंबर साल 2015 में गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया है और अब तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है गूगल प्ले स्टोर पर इस अप्लीकेशन को 4.3 की स्टार रेटिंग दी गई है,

इस अप्लीकेशन के जरिए आप घर बैठे market stocks, US stocks, IPO, Mutual Funds, Commodities, Futures और Options में ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं, इस अप्लीकेशन के जरिए आप अपना डीमेट अकाउंट भी Open कर सकते हैं

4. 5Paisa brokerage app इस ऐप को 12 फरवरी साल 2016 में रिलीज किया गया है आज तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है इस अप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की स्टार रेटिंग दी गई है

5Paisa के जरिए आप बहुत आसानी से Stock Market, Mutual Funds, IPO & F&O में निवेश कर सकते हैं और साथ ही आप अपना डीमेट अकाउंट भी Open कर सकते हैं

5. Groww app अप्लीकेशन को 22 सितंबर साल 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया आज तक इस अप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही इस अप्लीकेशन को 4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है

Groww app आप Demat account, share market, IPO, FnO, Trading और Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं

6. Motilal Oswal अप्लीकेशन को 5 नवंबर साल 2015 में रिलीज किया गया है अब तक इस अप्लीकेशन को 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है इस अप्लीकेशन को 3.6 की स्टार रेटिंग मिली हुई है

Motilal Oswal का प्रयोग कर आप Share Market Mutual Funds, IPOs में निवेश कर सकते हैं साथ ही इस अप्लीकेशन के जरिए आप अपना डीमेट अकाउंट भी खोल सकते हैं

यह भी पढ़ें
अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके हर रोज पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है और कैंडल की परभाशा की समझ होना बहुत जरूरी है

ट्रेडिंग किया है, ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है, Stoploss क्या होता है इन सब चीजों के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी आप शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और शेयर बाजार से लाभ कमा सकते हैं

ट्रेडिंग के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप ट्रेडिंग के बारे में लिखी हुई किताबों को पढ़े, you tube पर अच्छे ट्रेडर्स के follow करें इसके अलावा आप ट्रेडिंग कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं और ट्रेडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Rate this post